Shayari

Bhai Dooj Status in Hindi || भाई दूज बधाई स्टेटस

नमस्कार, दोस्तों आज हमने भाई दूज कोट्स पर लेख लिखा है। आप सभी जानते है की यह त्यौहार एक बहन और भाई के लिए कितना पवित्र माना जाता है। इस दिन बहन अपने भाई का तिलक करे उसे लम्बी उम्र की वे ढेर सारी शुभकामनाये देती है। इस दिन सभी बहन बहन एक दूसरे को भाई दूज की की बधाई देने के लिए भाई दूज बधाई शायरिया , स्टेटस सर्च करते है। आज ऐसे ही कुक पोस्ट हम आपके लिए लाये है। इससे पहले हमने  Raksha Bandhan Wishes पर लेख लिखा था। में उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी आजकी पोस्ट Bhai Dooj Status in Hindi पर लिखा लेख पसंद आएगा।

Best Bhai dooj Status in Hindi

status on bhai dooj

घर भी महक उठता है,
जब बहन मुस्कुराती है..!!

कहाँ नसीब होते हैं ये रिश्ते सबको,
खुशनसीब होता है वह बहन मिलती जिसको..!!

कच्चे धागे का है बंधन भैया, मांगती हु एक बचन भैया,
इस जनम ही नहीं मुझे, मिलना तुम हर जनम भैया..!!

मां के बाद अगर कोई फिक्र करता है,
तो बड़ी बहन होती है..!!

बड़ी हो तो गलती पर कान खींचने वाली,
छोटी हो तो अपनी गलती पर सॉरी बोलने वाली, ऐसी होती है बहना..!!

bhai dooj wishes in hindi quotes


बहनें जीवन बगिया कि सुंदर तितलियों कि तरह होती हैं..!!

तुम पूरी दुनिया को चकमा दे सकते हो,
पर अपनी बहन को नहीं..!!

जब मेरी बहन मेरे साथ है,
तो मुझसे कौन पंगा ले सकता है..!!

बहनें होने का मतलब है,
कि आपके पास हमेशा एक बैकअप है..!!

bhai dooj status for sister


फ़िक्र है, हर गली में जिक्र है,
आ रहा है भाई बहन से मिलने,
लेकर प्रेम और उपहार,
चलो बहनों करें भाई का सत्कार।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं.!!

आसमां में है जितने तारे उतनी खुशी मिले तुम्हें,
सूरज की रोशनी जितना नाम हो तुम्हारा,
उन्नति की राह मिले तुम्हें।
इसी दुआ के साथ भाई दूज की ढेर सारी शुभकामनाएं

प्रेम और खुशी का है ये दिन,
भाई से मिलन का है ये दिन,
आंखें बिछाए बैठी हूं, जल्दी आ भाई,
मुझे गले से लगा भाई।
हैप्पी भाई दूज..!!

आरती की थाली मैं सजाऊं,
कुमकुम और अक्षत से तिलक लगाऊं,
तेरे उज्जवल भविष्य की कामना करू,
संकट ना आए तुझ पर कभी ऐसी दुआ करू।
भाई दूज की हार्दिक शुभकामनाएं!!

खट्टा इतना कि नींबू भी फीका पड़ जाए,
मीठा इतना के रसगुल्ला भी फीका पड़ जाए,
प्यार और विश्वास इतना कि भगवान भी ना तोड़ पाए,
दोनों मिल जाए तो रिश्तो की चमक बढ़ जाए।
Happy Bhai Dooj..!

भाई दूज की शुभ अवसर पर,
मैं दुआ मांगती हूं,
सारे संसार में उसका ऊंचा नाम हो,
जीवन की हर पल में खुशियों की बहार हो।
हैप्पी भाई दूज

Bhai dooj Status in Hindi For Whatsapp


हे ईश्वर बहुत प्यारा हैं मेरा भाई
मेरी माँ का दुलारा हैं मेरा भाई
न देना उसे कोई कष्ट भगवन
जहाँ भी हो ख़ुशी से बीते उसका जीवन..!!!
Happy भाईदूज to u….

बहन लगाती तिलक फिर मिठाई खिलाती है,
भाई देता तोहफा और बहन मुस्कुराती है,
भाई बहन का ये रिश्ता न पड़े कभी लूज,
मेरी तरफ से मुबारक हो आपको भाई दूज..!!

कामयाबी तुम्हारे कदम चूमे,
खुशियाँ तुम्हारे चारो और हो,
पर भगवान से इतनी प्रार्थना करने के लिए,
तुम मुझे कुछ तोह कमीशन दो…!!!
भाई दूज की आप सब को बधाईयाँ !!

खुशनसीब होती है वो बहन,
जिसके सिर पर भाई का हाथ होता है;
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना-झगडना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।

 

है तो दोस्तों आजकी हमारी पोस्ट Bhai Dooj Status in Hindi पर भाई दूज बधाई शायरी पढ़कर केसा लगा। आप ये सभी स्टेटस अपनी बहन को शेयर कर सकते है। मुझे उम्मीद है। उन्होको जरूर पसंद आएगा। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!