Quotes

Depression Quotes in Hindi || तनाव पर अनमोल विचार

Depression Quotes in Hindi:- डिप्रेशन एक ऐसी समस्या है जिसका सामना आज बहुत से लोग करते हैं। यह एक ऐसी स्थिति है जो मानसिक और शारीरिक रूप से बहुत दर्द और पीड़ा का कारण बनती है। अपने दम पर अवसाद का सामना करना मुश्किल हो सकता है, लेकिन इससे निकलने के कई तरीके हैं। इस ब्लॉग पोस्ट में, हम अवसाद के बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे और इससे निपटने के लिए सुझाव देंगे। हम विभिन्न शारीरिक और भावनात्मक समस्याओं का भी पता लगाएंगे जो अवसाद का कारण बन सकती हैं। यदि आप अवसाद से जूझ रहे हैं, तो कृपया मदद लेने में संकोच न करें। यह स्वीकार करने में कोई शर्म नहीं है कि आपको मदद की ज़रूरत है!

Depression Quotes in Hindi – तनाव कोट्स इन हिंदी

Depression Shayari Status Quotes

जिंदगी से यह सबब सीखा है
जितना इंसानों से दूर रहोगे
उतना ही खुश रहोगे..!


हम तुमसे बार-बार माफी मांगते हैं
क्योंकि तुमसे प्यार करते हैं
इसका यह मतलब नहीं
कि हमारी कोई इज्जत नहीं है..!


जज्बात तेरी मोहब्बत के
जब ले लेते हैं मुझे आगोश में
तब नहीं रहता हूं मैं अपने होश में..!


सुना है मेरे लिए अब
किसी के पास वक्त नहीं है
चलो अच्छा ही है कब्र में
किसी और के लिए जगह भी नहीं है..!


जिन्दगी की हकीकत को बस हमने जाना है,
दर्द में अकेले है और खुशियों में सारा जमाना है !


Deep depression quotes in Hindi

 

“एक बार आप अपनी उम्मीदों को चुन ले, फिर कुछ भी सम्भव है.”


“तनाव में रहकर इंसान अक्सर अपने आपको और कमजोर बनाता रहता हैं.”


“जब अपने ही साथ ना हो तो इंसान डिप्रेशन में ज्यादा रहने लगता हैं.”


“इश्क़ में धोखा खाये हर शख्श का हाल डिप्रेशन ही होता हैं.”


“डिप्रेशन में रहकर इंसान खुद को जीते जी ही मार लेता हैं.”


“डिप्रेशन में फसा इंसान एक खुशाल जिंदगी जीने से कई दूर हो जाता हैं.”


sad quotes in Hindi about life

वो जो बिछड़ा तो मैंने जाना,

लोग मरकर भी जिया करते हैं.


लगता है सोकर ही #काटनी होगी तन्हाई, नहीं तो डिप्रेशन# आ जाएगा… 😔😔😔

मेरे पॅल्को मे भरे आँसू उन्हे पानी सा लगता है
हमारा टूट कर चाहना उन्हे नादानी सा लगता है

इतना भी ना #चाहो किसी को ,वो चला जाये,
और ज़िन्दगी #बेरंग , बोझिल, और गुमनाम# हो जाए..
Depression can be a very difficult thing to deal with. It can make you feel sad, lonely, and hopeless. If you are feeling Depression Shayari, it is important to reach out for help. However, in the meantime, it can also be helpful to read sad poetry and quotes. These poems and Depression Quotes Hindi can express how you are feeling better than words ever could. They can also help you cope with your depression in a healthy way.

हां तो दोस्तों आपको हमारा ब्लॉग कंटेंट Depression Quotes in Hindi पर उदासी शायरी/ कोट्स पढ़कर केसा लगा। आप ये सभी शायरी अपनी उदासी और डिप्रेसन से भर नकलने के लिए कर सकते है। और हां आगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आई है तो शेयर करना ना भूले। धन्यवाद।

Nishant

If this is a news website related to Bihar and is in Hindi language, it's likely to provide news and information about events, politics, culture, and other topics relevant to the state of Bihar in India. To learn more about the website, you might consider visiting it directly and exploring its content, checking for an "About Us" or "Contact" page, or looking for reviews and mentions online.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!