Dosti Status in Hindi 2022 || दोस्ती पर 20+ दिल छू जाने वाले स्टेटस
Dosti Status in Hindi:- नमस्कार, दोस्तों आज हम आप सभी के लिए दोस्ती पर स्टेटस लाये है। ऐसे तो दुनिया में काफी रिश्ते है लेकिन दोस्ती का ये रिश्ता इतना अनमोल होता है। की इसके आगे कुछ भी नजर नहीं आता है। दोस्तों समुद्र छाए कितना ही बड़ा हो लेकिन उसकी गहराई का पता कोई भी नहीं लगा सकता है। ठीक उसी तरह दोस्ती होती है। ये जिससे होती है वो इस रिश्ते को नाम तो दे सकता है लेकिन इसकी गहराई का पता कभी नहीं लगा सकता।
हमारी ज़िंदगी में ऐसी काफी बाते होती है जो हम अपने मम्मी पापा से या भाई बहन से नहीं बोल पाते तब एक दोस्त ही होता है जिससे हम ये सभी बाते शेयर करते है। तो आइये इस दोस्ती के अनमोल रिश्ते पर कुछ स्टेटस देखते है जो हम आज आपके लिए लाये है। मुझे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट पसंद आएगी। अगर आप दोस्ती पर और भी कविता या शायरी देखना चाहते है तो आप हमारी पहली वाली पोस्ट Funny Poem on Friendship पढ़ सकते है। जो हमने ख़ास आपके लिए लिखी थी।
Dosti Status in Hindi – दोस्ती स्टेटस इन हिंदी
Friendship Status in Hindi – दोस्तों शायरी
ज़िन्दगी में दोस्त तो बहुत बनेंगे लेकिन
साथ कुछ चुनिंदा ही देंगे
बुरा वक़्त बहुत सही होता है क्योंकि
ये छन्नी की तरह सही दोस्तों को छान देता है
शुरुआत में दोस्त आपके बहुत बनेंगे लेकिन
जैसे जैसे आप बड़े होते जायेंगे
वैसे वैसे दोस्त कम होते जायेंगे
उन्ही लोगों को अपना दोस्त बनाना
जो बुरे वक़्त में मजाक उड़ाने के बजाए साथ दें
कुछ दोस्तों को देखा है
पीठ पीछे बुराई करते हुए और
सामने वाह वाई करते हुए
royal dosti status in hindi 2 line
एक दोस्त वो भी होते है
जो मुसीबत आने पर भले ही मदद ना कर सके
लेकिन साथ में खड़े जरूर होते हैं
ज़िन्दगी में बहुत सारे दोस्त बनाना कोई ख़ास बात नही है
लेकिन एक ही दोस्त के साथ
ज़िन्दगी भर दोस्ती निभाना यह खास बात है
ज़िन्दगी एक रेलवे स्टेशन की तरह है
और प्यार एक ट्रेन है जो आती है और चली जाती है
लेकिन दोस्त Enquiry Counter है
जो हमेशा कहते है May I Help You
कुदरत का नियम है कि मित्र और
चित्र अगर दिल से बनाओ
तो उनके रंग ज़रूर निखर जाते है
सच्चा दोस्त मिलना बहुत मुश्किल है
मैं खुद हैरान हूँ आप लोगो ने मुझे ढूंढ कैसे लिया
dosti status in hindi download
मुझपर दोस्तों का प्यार
यूं ही उधार रहने दो,
बड़ा हसीन है ये कर्ज़, मुझे
कर्ज़दार ही रहने दो.
आंसू पोछकर हंसाया है मुझे,
मेरी गलती पर भी, सीने से लगाया है मुझे,
कैसे प्यार ना हो ऐसे दोस्त से,
जिसकी दोस्ती ने, जीना सिखाया है मुझे.
दोस्ती हर चेहरे की मीठी मुस्कान होती है,
दोस्ती ही सुख दुःख की पहचान होती है,
रूठ भी गए हम तो दिल पर मत लेना,
क्योंकि दोस्ती जरा सी नादान होती है.
दोस्त वही ख़ास होता है
जिसके लिए घरवाले बोलते हैं
अगर इसके साथ दिखा तो टाँगे तोड़ देंगे.
दोस्ती का बस एक ये तोहफा याद रखना
दिल के एक कोने में हमारा भी नाम रखना.
hindi dosti status
सच्चे दोस्त हमें कभी गिरने नहीं देते,
न किसी कि नजरों मे न किसी के कदमों में.
दोस्ती रूह में उतरा हुआ रिश्ता है
साहब, मुलाकाते कम होने से
दोस्ती कम नही होती.
बुरे वक़्त में एक ख़ास बात होती है
जब भी आता है सच्चे दोस्तों की पहचान करा जाता है.
सच्चे दोस्त कभी दूर नहीं जाते,
कितने भी दूरियाँ आ जाए,
दिल से कभी दूर नहीं होते.
फर्क तो अपनी अपनी सोच का है,
वरना दोस्ती भी,मोहब्बत से कम नही होती.
यह नहीं पढ़े- Shayari on Father in Hindi || पिताजी के लिए 40+ स्टेटस
मुझे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट Dosti Status in Hindi पर लिखा आर्टिकल पर दोस्ती शायरी, दोस्ती पर दिल छू जाने वाली शायरी, दोस्ती कोट्स , आदि पढ़ कर मजा आया होगा। आप ये पोस्ट अपने दोस्तों के साथ सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करना ताकि उन्होको भी दोस्ती का असली मतलब पता चले। अगर हमारे लेख से लेकर आपका कोई सवाल है तो आप हमसे पूछ सकते है।