Slogans

Electrical Safety Slogan in Hindi || बिजली पर 20+ प्रसिद्ध सुरक्षा नारे

नमस्कार दोस्तों आज हम आपके लिए Electrical Safety Slogan in Hindi पर आर्टिकल लाये है इस आर्टिकल में आपको बिजली के बारे में अर्थात इलेक्ट्रिकल सुरक्षा नारे देखने को मिलेंगे। आपको बताया जाएगा की कैसे हमको बिजली को बचाकर वे सुरक्षा से उपयोग करना चाइये। आप सभी बेहद अच्छी तरह से जानते है की आजकी दुनिया में ऐसा कोई नहीं है जो बिना बिजली के रह सके हर छोटे मोटे कामो में आज बड़ी तादात में बिजली का उपयोग किया जा रहा है। लोग इलेक्ट्रिक के इतने आदि हो चुके है की ये इसके बिना एक पल भी नहीं जी सकते है। और यही वजह है की हर साल दुनिया में 8500 को बिजली के करंट की वजह से मोत के घाट उतर जाते है। ये लापरवाही उन्होको परमात्मा के दर्शन करवा देती है। 

इसलिए आज हम आपकी सुरक्षा के लिए बिजली पर कुछ सुरक्षा नारे शेयर किये है ताकि आप सावधानी पूर्वक इसका इस्तेमाल कर सके। हमको उम्मीद है की ये पोस्ट पढ़ने के बाद आप इसे शेयर जरूर करेंगे अपने साथ साथ लोगो को भी इस संधर्व में जागृकक करेंगे।

Electrical Safety Slogan in Hindi – बिजली पर सुरक्षा नारे 

मानव जीवन के मूल्य को समजो,

सुरक्षा है संजीवनी उसे तुच्छ न समजो।


मस्ती मजाक काम करते वक्त ठीक नहीं है।

सुरक्षा में लापरवाही थोड़ी भी उचित नहीं है।


 सुरक्षा का इंतजाम पूर्ण होने चाहिए।

कागज पे नहीं बोतल में CO2  होना चाहिए।


काम से पहले सुरक्षा की प्राथमिकता।

दिखाता है जीवन के प्रति साजागता।


सुरक्षा की तमन्ना अब हमारे दिल में है।

देखना है कितना जोर अक्समातो में है।


लापरवाही बुरी है, न पालो इसे।

सुरक्षा सबकी है सम्भालो इसे।


फैक्टरी में केमिकल की प्रकृति है गजब की।

बिना समजे काम किया तो कीमत होगी जान की।


हमें  हर काम में PPE का सन्मान करना है।

सुरक्षा बने जीवन का कवच यही अरमान करना है।


बिना अर्थिंग कोई उपकरण न चलाये।

जीवन अमूल्य है, वैसे ही न गवाये।


सुविधा के हिसाब से बिजली बेहतरीन है।

पर उसके लिए जो लापरवाही विहीन है।


बिजली के तारो से दूर रहने में भलाई है।

बिना समजे तार को छूना मनाई है।


प्लायर स्क्रू ड्राइवर पे इंसुलेशन होना चाहिए।

बिना सुरक्षा के इसे उपयोग नहीं करना चाहिए।


सुरक्षा अफसर सिर्फ ट्रेनिंग कर सकता है।

इम्प्लीमेंट तो कर्मचारी ही कर सकता है ।

Best Electrical Safety Slogan Hindi Mai – 

 

सुरक्षा का दिप जलाये,

हर घर में उजाला फैलाये।


खुद को करनी होगी अपनी रक्षा,

तभी कर पायेंगे परिवार की सुरक्षा।


सुरक्षा से नाता जोड़ो,

वरना दुनिया छोडो।


करना चाहते हो अपने जीवन के सपने साकार,

तो सुरक्षा होनी चाहिए अपने जीवन का आकर।


परिवार के भी कुछ सपने होते है।

बिना सुरक्षा कहा पुरे होते है।


यदि जीवन में चाहते हो अपना विकास।

सुरक्षा में लापरवाही का ना  करो प्रयास।


काम करते वक्त न करो कोई मस्ती।

अनमोल जीवन हो जायेगा पस्ती।


इलेक्ट्रिसिटी हमें दिखाई नहीं देती है

अपनी हाजरी का अहसास कराती है।


Safety Slogan on Electrical in Hindi – बिजली सुरक्षा पर स्लोगन 

विद्युत के चीजों का करोगे गलत इस्तेमाल, तो मिलेगा मौत का सजा।


बिजली का जरूरत ना होने पर बिजली को तुरंत बंद कर दे और बिजली से आग लगने के घटना से बचें।


बिजली के खुले हुए तार देखें तो जल्दी इलेक्ट्रिक दफ्तर के लोगों को बुलाए।


पानी वाले हाथों से कभी भी बिजली के उपकरणों को ना स्पर्श करें।


बिजली के उपकरण के साथ कभी भी ना खेलो वरना बहुत पछताओगे।


विद्युत के चीजों के साथ काम करने वक्त बिजली को हमेशा पहले बंद कर दे।


यदि घर में है पुराने विद्युत के तार तो उसे तुरंत बदले वरना मौत को बुलाए।


अपनाओबिजलीसुरक्षातभीहोगाजीवनकासुरक्षा।


बिजली के चीजों के साथ काम करने वक्त सावधान रहो वरना कभी भी दुर्घटना घट सकता है।


पैसा बचाने के चक्कर में सस्ती इलेक्ट्रिक वायर का उपयोग ना करें वरना बहुत पछताएंगे।


सस्ते बिजली के उपकरणों का इस्तेमाल करोगे तो हमेशा पछताओगे।


अगर जीवन से है प्यार तो विद्युत सुरक्षा पर दो ध्यान।


विद्युत सुरक्षा है तभी है जीवन।


सही तरीके से घर पर बिजली का फिटिंग कराएं जीवन बचाएं।


गीले हाथ को सुखा कर करिए बिजली का काम नहीं तो भरना पड़ेगा बहुत बड़ा कीमत।


यह भी पढ़े:-

Quality Slogans In Hindi- क्वालिटी पर कुछ सर्वश्रेष्ट नारे

 

Electrical safety in Hindi is important in every home. According to the electrical slogan in hindi Foundation International, each year there are more than 4,000 deaths and over 30,000 injuries related to electricity. Many of these accidents could be prevented by following some simple safety tips. In this blog post, we will discuss 10 slogan on electrical safety in hindi tips for your home. Keep these in mind to help keep you and your family safe!

Electrical Safety Slogan in Hindi: दोस्तों में उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी पोस्ट का उदेश्य समझ में आ गया होगा। आप जब तक ये सभी सावधानिया नहीं बार्तोगे तब तक ऐसे ही लोग बिजली से मरते जायेगे। इसलिए आप हमेशा बिजली का सही तरह से उपयोग करे और है ख़ास कर छोटे बच्चो को विशेष ध्यान रखे क्योकि कुछ माता पिता होते है जो बच्चो को ऐसे ही खेलने को छोड़ जाते है और वो बच्चा बिजली के बोर्ड में हाथ दे देता है। आपकी सुरक्षा ही हमारा दायित्व है इसलिए जो भी करे बड़ी सुरक्षा से करे। धन्यवाद।

Nishant

If this is a news website related to Bihar and is in Hindi language, it's likely to provide news and information about events, politics, culture, and other topics relevant to the state of Bihar in India. To learn more about the website, you might consider visiting it directly and exploring its content, checking for an "About Us" or "Contact" page, or looking for reviews and mentions online.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!