Frustrated Quotes in Hindi || क्रोध पर प्रसिद्द अनमोल विचार
Frustrated Quotes in Hindi:- मित्रो यहाँ हमने ग़ुस्से पर कोट्स लिखे है। आप सभी जानते है की गुस्सा और हताशा जीवन का हिस्सा हैं। हम उन्हें हर तरह के रिश्तों में देखते हैं। हालांकि, उन्हें नियंत्रण में रखना महत्वपूर्ण है, या वे हमारे आनंदमय अस्तित्व को नुकसान पहुंचा सकते हैं। इसलिए हमने इन भावनाओं से प्रभावी ढंग से निपटने में आपकी मदद करने के लिए कुछ बेहतरीन हिंदी शायरी और क्रोध और हताशा पर उद्धरण एकत्र किए हैं। सही दृष्टिकोण के साथ, ये उद्धरण आपके मूड को बदलने और आपके सामने आने वाली किसी भी समस्या को हल करने में आपकी मदद कर सकते हैं! तो अगर आप भी अपने ग़ुस्से को कम करना चाहते है तो हमारी पोस्ट पर लास्ट तक बने रहे।
Best Frustrated Quotes in Hindi
depression quotes Shayari
- जो गुस्सा न हो वो यार कैसा,
अगर रिश्ते में तकरार न हो, तो प्यार कैसा।
- मन करता है तुमसे गुस्सा होने का,
लेकिन डर भी लगता है तुम्हें खोने का।
- थोड़ा गुस्सैल, थोड़ा नादान है,
जैसा भी है मेरा बेटा मेरी जान है।
- गुस्सा करूं तुम पर मैं भी यह सोचता हूं,
लेकिन तुम्हारा प्यार देख कर खुद को रोकता हूं।
frustrated life quotes in hindi
- जिससे हो गुस्सा प्यार और तकरार,
वो तुम्हीं तो हो मेरे यार।
- नजरे चुरा कर दिल बेकरार करते हो,
ऊपर से गुस्सा और अंदर से प्यार करते हो।
- मुझसे हो तुम क्यों रूठे,
अच्छा चलो तुम सच्चे हम झूठे।
दुआ है यही रब से,
ये प्यारा दिल कभी न टूटे।
- केवल परिवार वाले ही हमारे गुस्से हो सहन करते हैं,
क्योंकि वो हमें खोने से डरते हैं।
- हमारे हर गुनाहों को वो धो देती है,
मां जब गुस्सा होती है, तो रो देती है।
- जिस रिश्ते में प्यार सदा रहता है,
वहां रूठना मनाना लगा रहता है।
Depression Shayari In Hindi
- क्या हुआ, जो हम किसी काम मेंअसफल हो गए, अगर जी जान से मेहनत की होगी तो एक दिन जरूर सफल होंगें।
- जिस आदमी ने कभी किसी औरत को क्रोधित नहीं किया ,वह अपने जीवन में असफल है.
- अगर जीवन में कभी हार मिले, तो निराश होकर उसे मौत का हार नहीं, बल्कि अपनी कोशिशों से जीत का हार बनाएं।
- पैसों की ताकत से सब कुछ खरीदा जा सकता है, पर मन की ताकत को नहीं।
- लोग हमेशा चाहते हैं अपनी आर्थिक शक्ति मजबूत करना, मगर भूल जाते हैं अपनी मनोशक्ति मजबूत करना।
- क्यों लोग अपनी ज़िंदगी व्यर्थ ही गँवा देते हैं, क्यों लोग अपनो को गम में डुबो जाते हैं……
- गुस्सा मुझे इस बात का नहीं कि जो सोचा वो न मिला,
बल्कि अफसोस इस बात का है,
- पिता के पास गुस्सा बेहिसाब होता है,
लेकिन, उसमें भी छिपा उनका प्यार होता है।
- इस गुस्से में कुछ नहीं रखा है यार,
बस एक बार तुम करके तो देखो प्यार।
यह भी पढ़े –
Time Quotes in Hindi
Thoughts in Hindi for Students
Self love Quotes in Hindi
हां तो मित्रो आपको हमारा आर्टिकल Frustrated Quotes in Hindi पर ग़ुस्से वाली शायरी स्टेटस पढ़कर बेशक मजा आया होगा और आपका ग़ुस्सा पल भर में मिट गया होगा। आप ये सभी शायरी स्टेटस अपने दोस्तों वे परिवार वालो के साथ जरूर शेयर करना। धन्यवाद।