Festival

30+ Happy Diwali Wishes in Hindi- दिवाली पर बहतरीन शुभकामनाये सन्देश

All of you can wish a very Happy Diwali to your friends and family through our post, on this post of ours you will get wonderful Happy Diwali Wishes in Hindi

Happy Diwali Wishes

 

पल-पल से बनता है एहसास,
एहसास से बनता है विश्वास,
विश्वास से बनते हैं रिश्ते,
और रिश्ते से बनता है कोई खास!!


दीप जलते जगमगाते रहे, हम
आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी
आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे


चमके जैसे चाँद और तारा,
ऐसा होआपके जीवन में उजियारा।
आप सदा मुस्कुराते रहे,
ऐसा दिल का है अरमान हमारा।


दीयों की रोशनी से झिलमिलाता आंगन हो,
पटाखो की गूंज से ये असमां रोशन हो,
ऐसी आई झूम के यह दिवाली,
चारों ओर मानो खुशियों का मौसम हो|


जम के पटाखे छुड़ाइये, दिवाली है,
कोई ” नवाज़ शरीफ” का अंतिम संस्कार नही है जो
मातम मनाएं, बाकि के 364 दिन है पर्यावरण के लिए…
सभी ज्ञानचंद रायचंद. खामोश रहे।


आशीर्वाद मिले बड़ों से,
सहयोग मिले अपनों से,
खुशियाँ मिले जग से,
दौलत मिले रब से,
यही दुआ करते हैं हम दिल से
Happy Diwali 2022


दीपावली की शुभ बेला में
अपने मन का अन्धकार मिटायें
मिठाइयां खाएं, पटाखे चलाएं
और दीपों के इस त्यौहार को मनाएं


दीपावली का ये पावन त्यौहार,
जीवन में लाये खुशियाँ अपार,
लक्ष्मी जी विराजे आपके द्वार,
शुभकामनायें हमारी करें स्वीकार !!


#ये सभी अष्टलक्ष्मी आपकी समस्त
मनोकामनाये पूर्ण करें एवं आप को और आपके
परिवार को सुखः समृद्धि ऐष्वर्य प्रदान करे ।
इस परम दिव्य पर्व पर आपको दीपावली की हार्दिक शुभकामनाएं।।


#पूजा की थाली, रसोंई में पकवान;
आँगन में दीया, खुशियाँ मिले तमाम;
हाथों में फुलझड़ियाँ, रोशन हो जहान;
मुबारक हो आपको, दिवाली मेरी जान!
शुभ दीपावली!


Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!