30+ Independence Day Slogan in Hindi – 15 अगस्त के जोश से भरे नारे …
आज हम आप सभी के साथ Independence Day Slogan in Hindi का एक बहेतरीन वे मजेदार नारे शेयर करने जा रहे है। आप सभी जानते है की हमारा भारत देश हर साल 15 अगस्त को अपनी आजादी का जश्न मनाता है। 1947 में आज ही के दिन देश को ब्रिटिश शासन से आजादी मिली थी। इस दिन को देश भर में देशभक्ति के उत्सवों और समारोहों द्वारा चिह्नित किया जाता है। स्वतंत्रता दिवस सभी भारतीयों के लिए एक विशेष दिन है। यह स्वतंत्रता के लिए हमारे संघर्ष को याद करने और उन लोगों को सम्मानित करने का दिन है जिन्होंने इस उद्देश्य के लिए अपने प्राणों की आहुति दी। इस दिन, हम अपनी कड़ी मेहनत से प्राप्त स्वतंत्रता की रक्षा और बचाव के लिए अपनी प्रतिबद्धता की पुष्टि करते हैं। आइए हम सब मिलकर एक मजबूत और समृद्ध भारत का निर्माण करें जिसका विश्व सम्मान करे। जय हिन्द! और उन सभी देश भक्तो के सम्मान में ये सभी नारे पढ़ते है। ताकि हम उन सभी महान इंसानो को याद करके ये जश्न बना सके।
Independence day slogan in Hindi – 15 अगस्त के देशभक्ति नारे
Slogan on independence day – 15 अगस्त पर नारे
“कहती भारत की आबादी, है जान से प्यारी आजादी”
“जिन वीरों पर हमको गर्व है, स्वतंत्रता उन्हीं का पर्व है”
“हम सब ने आज ये ठाना है, आजादी को अमर बनाना है”
“स्वतंत्रता अधूरी जिनके बिन है, ये उन्हीं शहीदों का दिन है”
“गांधी सुभाष और भगत सिंह, हैं आजादी के अमर चिन्ह”
slogan for independence day in Hindi
“इंकलाब का नारा है, भारत देश हमारा है”
“नीला केशरिया धानी सफेद, ये रंग मिटाते सारे भेद”
“है भारत से हम सबको प्यार, स्वतंत्रता हमारा है अधिकार”
“पगड़ी, टोपी, धोती का वेश, सब पहने है ये भारत देश”
“भारत है हम सब का अभिमान, है विश्व में इसका ऊंचा नाम”
“ये तिरंगा और इसकी शान, हमेशा याद दिलायेगा हमें उनका बलिदान”
independence day inspirational quotes in Hindi
“भारत की आज़ादी हम नहीं गवाएँगे, ये सोने की चिड़िया थी इसे वही फिर से बनाएंगे”
“अपनी स्वतंत्रता का हम क़र्ज़ चुकाएंगे, पुरे विश्व में अपना तिरंगा सबसे ऊपर लहरायेंगे”
“प्यार से गले लगा के भाईचारा बढ़ाएंगे, कुछ इस तरह हम स्वतंत्रता का पर्व मनाएंगे”
“कहाँ हर कोई ऐसा सम्मान पाता है, वो किस्मत वाला है जिसका लहू वतन के काम आता है”
“सिर झुका के उन शहीदों को है मेरा नमन, जिनके लिए खुद जान से ज्यादा था प्यारा उनका वतन”
“भारत माँ की इज़्ज़त को हम नीलाम नहीं होने देंगे, कसम खाते हैं स्वतन्त्रता की हम शाम नहीं होने देंगे”
Indian independence slogans – स्वतंत्रता दिवस पर स्लोगन
“प्रण लेते हैं आज हम स्वतंत्रता के पर्व पर, भाईचारा और सौहार्द के साथ तिरंगा लहरायेंगे नभ पर”
“दोस्तों इस स्वतंत्रता की कीमत बहुत बड़ी है, क्योंकि अनगिनत क्रांतिकारियों के कुर्बानियों पे इसकी नींव पड़ी है”
“जब-जब देश पर संकट आया, माँ भारती की सेवा में आजादी के मतवालों ने अपना शीश नवाया”
‘भारत है हम सब का अभिमान,
है विश्व में इसका ऊंचा नाम’
slogan writing on independence day in Hindi
‘है भारत से हम सबको प्यार,
स्वतंत्रता हमारा है अधिकार’
देश प्रेम की उग्र ज्वाला अब तक थमी नहीं है,
भारत माता में वीरों की कोई कमी नहीं है।
स्वतंत्रता दिवस पर हम कसम खाएंगे,
स्वतंत्र भारत को स्वच्छ बनाएंगे
वीरों को याद कर के आंसू बहे हज़ार,
जिनकी है देन हमको स्वतंत्रता का त्यौहार
इंकलाब जिंदाबाद बोल के,
दुश्मनो से भिड़ गए वो सर पे कफन ओढ़ के
Also Read-
- Poem on Independence Day in Hindi
- Short Slogan on Independence Day in Hindi
- Desh Bhakti Poem In Hindi
आपको हमारा आर्टिकल Independence Day Slogan in Hindi पर 15 अगस्त पर नारे पढ़कर केसा लगा। ये सभी नारे ख़ास आप लोगो के लिए 15 अगस्त के शुभ अवसर के लिए लिखे गए है ताकि आप ये सभी नारे अपने दोस्तों वे परिवार वालो के साथ शेयर करके आजादी का पर्व बना सके। धन्यवाद।