Best 20+ Krishna Janmashtami Quotes – भगवान कृष्ण के अनमोल वचन
आप सभी अच्छी तरह से जानते है की भारत में कृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़ी धूम धाम से बनाया जाता है इस दिन सभी भगवन श्री कृष्ण शुभ अवसर पर व्रत रखते है। इसलिए आज हमने आप सभी के लिए Janmashtami Quotes पर प्रेणादायक विचारो की सूचि लाये है। इस दिन लोग भोग के रूप में भगवान कृष्ण के सामने मक्खन और दही रखते हैं। कुछ लोग अपने घरों में छोटे-छोटे झूले भी लगाते हैं और उन्हें फूलों से सजाते हैं।
इसके बाद छोटे बच्चों को इन झूलों पर झूला बनाया जाता है। इस दिन लोग भगवद गीता का पाठ भी करते हैं और भगवान कृष्ण की स्तुति में भजन गाते हैं। दिन के अंत में, लोग अपना उपवास तोड़ते हैं और भगवान कृष्ण की विशेष पूजा करते हैं। वे एक-दूसरे को जन्माष्टमी की बधाई भी देते हैं और एक-दूसरे के सुखी और समृद्ध जीवन की कामना करते हैं। तो आइये अब हम भी janmashtami Status in Hindi लोकप्रिय कृष्ण जन्माष्टमी कोट्स शायरी माध्यम से लोगो को बधाई देते है
Krishna Janmashtami Quotes – कृष्ण भक्ति कोट्स
Janmashtami Shayari in Hindi – बाल कृष्ण शायरी
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पुजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.
श्री कृष्ण के कदम आपके घर आये ,
आप खुशियों के दीप जलाएँ ,
परेशानी आपसे आँखे चुराएँ.
हर संकट दूर हो जाए
अच्युतम केशवं कृष्ण दामोदरं
राम नारायणं जानकी वल्लभं.
हे मन, तू अब कोई तप कर ले,
एक पल में सौ-सौ बार श्री कृष्ण नाम का जप कर ले.
हैप्पी श्री कृष्ण जन्माष्टमी
Best Janmashtami Status in Hindi
नन्द के घर आनंद भयो,
हाथी घोड़ा पालकी,
जय कन्हैया लाल की
शुभ जन्मआष्ट्मी
गोकुल में जिसने किया निवास,
उसने गोपियों के संग रचा इतिहास,
देवकी-यशोदा जिनकी मैया,
ऐसे है हमारे कृषण कन्हैया.
शुभ जन्मआष्ट्मी!
होता है प्यार क्या ??? दुनिया को जिसने बताया ….
दिल के रिश्तों को जिसने प्रेम से सजाया …
आज उन श्री कृष्ण का जन्मदिन है
Janmashtami Quotes in Hindi
श्री कृष्ण गोविन्द हरे मुरारी
हे नाथ नारायण वासुदेवा ,
एक मात स्वामी सखा हमारे,
हे नाथ नारायण वासुदेवा..
जय श्री कृष्ण
नन्द के घर आनंद ही आनंद भयो,
जो नन्द के घर गोपाल आयो,
जय हो मुरलीधर गोपाल की,
जय हो कन्हिया लाल की
जन्माष्टमी के इस अवसर पर,
हम ये कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा आप पर,
और आपके पूरे परिवार पर हमेशा बनी रहे
Janmashtami Shayari in Hindi
राधा की भक्ति, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद और गोपियों का रास ,
सब मिलके बनाते हैं जन्माष्टमी का दिन ख़ास
मेरा आपकी कृपा से, सब काम हो रहा है,
करते हो तुम कन्हैया, मेरा नाम हो रहा है
पतवार के बिना हे, मेरी नाव चल रही है,
बस होता रहे हमेशा, जो कुछ भी हो रहा हैं.
कान्हा मेरे, मैं कान्हा की और रहा क्या बाकी,
काट के मेरे दिल को देखो है कान्हा की झांकी।
बाल गोपाल भगवान कृष्ण आपके घर आएं,
कृष्णा जन्माष्टमी की ढेर सारी शुभकामनाएं।
Janmashtami wishes in Hindi
माखन चोर नन्द किशोर,
बांधी जिसने प्रीत की डोर,
हरे कृष्ण हरे मुरारी,
पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गायें,
सब मिल के जन्माष्टमी मनायें.
राधे जी का प्रेम, मुरली की मिठास,
माखन का स्वाद, गोपियों का रास,
इन्ही से मिलके बनता है जन्माष्टमी का दिन ख़ास
माखन चोर नन्द किशोर,बांधी जिसने प्रीत की डोर.
हरे कृष्ण हरे मुरारी,पूजती जिन्हें दुनिया सारी,
आओ उनके गुण गाएं सब मिल के जन्माष्टमी मनाये.
आप यह भी पढ़ सकते है –
- National Senior Citizen Quotes
- Best Women’s Equality Day Quotes
- World Photography Day Quotes in Hindi
है तो दोस्तों आपको हमारी आज की लिखी पोस्ट Janmashtami Quotes पर भगवन श्री कृष्णा पर कोट्स पढ़ कर केसा लगा। ये सभी द्वारिकाधीश कोट्स हमने आप के लिखे है। ताकि आप कृष्णा जन्माष्टमी पर लोगो को जन्माष्टमी बधाई सन्देश दे सके। अगर आपको हमारा लेख पसंद आया है तो शेयर करना ना भूले। धन्यवाद।