Best janmashtami shayari 2022 – 30+श्री कृष्ण जन्माष्टमी पर शायरी
मित्रो आज हमने आप सभी के लिए कृष्ण जन्माष्टमी पर कुछ चुनिंदा “janmashtami shayari” लिखी है। क्योकि अब जन्माष्टमी का त्यौहार ज्यादा दूर नहीं है। इस साल जन्माष्टमी 19 अगस्त को बनाई जायेगी। जैसे ही जन्माष्टमी का शुभ त्योहार आता है सभी इसे बड़ी धूम धाम से मानते है। तो आइए हम सभी भगवान कृष्ण को नमन करें और उनका आशीर्वाद लें।
यह दिन हिंदू धर्म में सबसे अधिक पूजनीय देवताओं में से एक के जन्म का प्रतीक है, और पूरे भारत में बहुत उत्साह के साथ मनाया जाता है। लोग सुबह-सुबह एक-दूसरे को शुभकामनाएं देने लगते हैं और सोशल मीडिया पर बधाई संदेशों की भरमार हो जाती है. तो अगर आप अपने प्रियजनों और दोस्तों के साथ साझा करने के लिए कुछ चुनिंदा जन्माष्टमी शुभकामनाएं, शायरी और उद्धरण ढूंढ रहे हैं, तो आप सही जगह पर आए हैं!
Best janmashtami shayari in Hindi
Shayari on Janmashtami Hindi
गोकुल में है जिनका वास, गोपियों संग रचाए जो रास
देवकी यसोदा जिनकी मैया, ऐसे है हमारे कृष्ण कन्हैया।।
“कृष्ण जन्माष्टमी की हार्दिक शुभकामनाएं”
लोगों की रक्षा करने, एक अंगुली पर पहाड़ उठाया,
उसी कन्हैया की याद दिलाने, जन्माष्टमी का पावन दिन आया!!!
Happy Janamasthami 2022
पलकें झुकें और नमन हो जाए,
मस्तक झुके और वंदन हो जाए,
ऐसी नजर कहां से लाऊ, मेरे कन्हैया
कि तुम्हें याद करूं और दर्शन हो जाए!
‘Happy Janmashtami’
मिश्री से मीठे नन्द लाल के बोल,
इनकी बातें हैं सबसे अनमोल,
जन्माष्टमी के इस पावन अवसर पर,
दिल खोल के जय श्री कृष्ण बोल।
“हैप्पी जन्माष्टमी”
krishna janmashtami shayari
चंदन की ख़ुशबू को रेशम का हार,
सावन की सुगंध और बारिश की फुहार,
राधा की उम्मीद को कन्हैया का प्यार,
मुबारक हो आपको जन्माष्टमी का त्यौहार
जन्माष्टमी के इस अवसर पर, हम ये
कामना करते हैं कि श्री कृष्ण की कृपा
आप पर, और आपके पूरे परिवार पर
हमेशा बनी रहे। शुभ जन्मआष्टमी.
krishna janmashtami shayari Hindi
हे कान्हा आपके हृदय में मुझे उम्रकैद मिले,
थक जायें सारे वकील फिर भी जमानत ना मिले..!!
आंखे झुकें और नमन हो जाए मस्तक झुके और दर्शन हो जाए,
ऐसी दृष्टि कंहाँ से लाऊँ मेरे कन्हैया कि याद करूँ आपको और आपके दर्शन हो जाए..!!
तूने मुझ पर सांवरे कोई कमाल कर रखा है,
पर सच तो यह है कि तूने ही मुझे संभाल रखा..!!
यह भी पढ़े-
है तो दोस्तों आप सभी को हमारे माध्यम से लिखी बेस्ट “janmashtami shayari” पर कृष्ण जन्माष्टमी कोट्स वे शायरी पढ़ कर केसा लग रहा है। आप ये सभी शायरी जन्माष्टमी पर अपने दोस्तों वे परिवार वालो के साथ जरूर शेयर करे। और हां हमे कमेंट में जरूर बताये की आपको हमारी पोस्ट केसी लगी।