Poems

Motivational Poems in Hindi || मोटिवेशन कविताएँ हिंदी में

Motivational Poems in Hindi :- नमस्कार, दोस्तों आज के बार फिर आपका बिहार न्यूज़ हिंदी पर स्वागत है। आज हमने मोटिवेशन पर कविताएं लिखी है। आजके समय में ऐसा कोई नहीं जिसे मोटिवेशन की जरुरत ना हो लगभग सभी इसके आदि होते जा रहे है। वो इसलिए क्योकि आज सभी लोग सामने वाले इंसान को देख जलन महसूस करते है। वे उसको गिराने की कोशिस करते है। इसलिए आज हमारे देश में प्रेणा का आभाव है। वैसे इससे पहले हमने Self Motivation Poem Hindi पर भी लेख लिखा था आप यहाँ से भी मोटिवेशन कविताएं देख सकते है। 

आज की दुनिया में कुछ भी असंभव नहीं है। फिर भी आजकल के युवा लगातार आत्महत्या कर रहे है। वे ज़िंदगी के के एक ऐसे भवर म फास जाते है। उन्होको इसके आलावा कोई और रास्ता नहीं दीखता। ऐसी समस्या का हल करने वे आजकल के युवा लोगो को समझने के लिए आज हम मोटिवेशन कविताओं का एक शानदार संग्रह आपके साथ शेयर करने जा रहे है। मुझे उम्मीद है ये पोस्ट पढ़ने से आपके अंदर जरूर एक नई ऊर्जा को निर्माण होगा। तो आइये चलते है। हमारी पोस्ट की और।

Best Motivational Poems in Hindi

Poem on Motivational in Hindi

“गिरना भी अच्छा है,
औकात का पता चलता है…
बढ़ते हैं जब हाथ उठाने को…
अपनों का पता चलता है!

जिन्हे गुस्सा आता है,
वो लोग सच्चे होते हैं,
मैंने झूठों को अक्सर
मुस्कुराते हुए देखा है…

सीख रहा हूँ मैं भी,
मनुष्यों को पढ़ने का हुनर,
सुना है चेहरे पे…
किताबो से ज्यादा लिखा होता है…!”


best motivational poetry

तेरा आह्वान सुन कोई ना आए, तो तू चल अकेला,
चल अकेला, चल अकेला, चल तू अकेला!
तेरा आह्वान सुन कोई ना आए, तो चल तू अकेला,
जब सबके मुंह पे पाश..
ओरे ओरे ओ अभागी! सबके मुंह पे पाश,
हर कोई मुंह मोड़के बैठे, हर कोई डर जाय!
तब भी तू दिल खोलके, अरे! जोश में आकर,
मनका गाना गूंज तू अकेला!
जब हर कोई वापस जाय..
ओरे ओरे ओ अभागी! हर कोई बापस जाय..
कानन-कूचकी बेला पर सब कोने में छिप जाय…

यह भी पढ़े-   Sarojini Naidu Poems in Hindi || सरोजिनी नायडू की 10 सर्वश्रेष्ठ कविताएं


some motivational poems in hindi

नहीं बनाया किसी ने टाटा, बिरला, अंबानी,
खुद ही बने है सब अपने सपनों के सौदागर।

राह नहीं थी बनी बनाई, ना ही है कोई बड़ा ज्ञानी,
सब ने करी है कड़ी मेहनत, फिर है मेहनत रंग लाई।

एक पल में नहीं बनता सब कुछ,
पल पल मेहनत करके सब ने मंजिल है पाई।

कल क्या होगा ना ध्यान दिया, बस काम किया,
राह में मुश्किल उनके भी आई।

मुश्किल था मंजिल को पाना, बना दिया रास्ता,
चल दिए बिना किए किसी की परवाह।

सुना है उन्होंने भी ताना बाना,
लेकिन फितूर चढ़ा था कुछ पाने का।

तोड़ दिया सब का भ्रम, कर दिया सपनों को साकार,
ताना देने वालों ने ही हँसकर सत्कार किया।


 famous motivational poets – रामधारी सिंह दिनकर 

सच है, विपत्ति जब आती है,
कायर को ही दहलाती है,
सूरमा नहीं विचलित होते,
क्षण एक नहीं धीरज खोते,
विघ्नों को गले लगाते हैं,
काँटों में राह बनाते हैं।

मुहँ से न कभी उफ़ कहते हैं,
संकट का चरण न गहते हैं,
जो आ पड़ता सब सहते हैं,
उद्योग-निरत नित रहते हैं,
शुलों का मूळ नसाते हैं,
बढ़ खुद विपत्ति पर छाते हैं।

है कौन विघ्न ऐसा जग में,
टिक सके आदमी के मग में?
ख़म ठोंक ठेलता है जब नर
पर्वत के जाते पाव उखड़,
मानव जब जोर लगाता है,
पत्थर पानी बन जाता है।

गुन बड़े एक से एक प्रखर,
हैं छिपे मानवों के भितर,
मेंहदी में जैसी लाली हो,
वर्तिका-बीच उजियाली हो,
बत्ती जो नहीं जलाता है,
रोशनी नहीं वह पाता है।


motivational Kavita in hindi for students

माना हालात प्रतिकूल हैं, रास्तों पर बिछे शूल हैं
रिश्तों पे जम गई धूल है
पर तू खुद अपना अवरोध न बन
तू उठ…… खुद अपनी राह बना…

माना सूरज अँधेरे में खो गया है……
पर रात अभी हुई नहीं, यह तो प्रभात की बेला है
तेरे संग है उम्मीदें, किसने कहा तू अकेला है
तू खुद अपना विहान बन, तू खुद अपना विधान बन…

सत्य की जीत हीं तेरा लक्ष्य हो
अपने मन का धीरज, तू कभी न खो
रण छोड़ने वाले होते हैं कायर
तू तो परमवीर है, तू युद्ध कर – तू युद्ध कर…

इस युद्ध भूमि पर, तू अपनी विजयगाथा लिख
जीतकर के ये जंग, तू बन जा वीर अमिट
तू खुद सर्व समर्थ है, वीरता से जीने का हीं कुछ अर्थ है
तू युद्ध कर – बस युद्ध कर…

 

यह भी पढ़े-  Harivansh Rai Bachchan Poems || डॉ हरिवंश राय बच्चन की प्रसिद्ध कविताये


 

हां तो दोस्तों आपको हमारी पोस्ट Motivational Poems in Hindi पर पढ़कर केसा लगा। अगर अच्छा लगा तो आप ये कविताएं अपने परिवार वाले और सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते है। 

अगर आपके जहन में भी कोई मोटिवेशनल कविता है। तो आप हमे हमारे कमेंट बॉक्स में जरूर बताये हम उस कविता को आपके नाम सहित हमारे लेख में उचित स्थान देने का प्रयास करेंगे। धन्यवाद।

Nishant

If this is a news website related to Bihar and is in Hindi language, it's likely to provide news and information about events, politics, culture, and other topics relevant to the state of Bihar in India. To learn more about the website, you might consider visiting it directly and exploring its content, checking for an "About Us" or "Contact" page, or looking for reviews and mentions online.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!