Nawazuddin Siddiqui Biography in Hindi || नवाजुद्दीन सिद्दीकी का जीवन परिचय
Biography of Nawazuddin Siddiqui
Nawazuddin Siddiqui Biography in Hindi:- नवाजुद्दीन सिद्दीकी आज बॉलीवुड के सबसे मशहूर अभिनेताओं में से एक हैं। उन्होंने कड़ी मेहनत और समर्पण के माध्यम से सफलता हासिल की है, और उनकी कहानी सभी महत्वाकांक्षी अभिनेताओं और अभिनेत्रियों के लिए एक प्रेरणा है। नवाजुद्दीन ने अपने करियर की शुरुआत एक छोटे समय के अभिनेता के रूप में की थी, लेकिन उन्होंने अपने सपनों को कभी नहीं छोड़ा। आज, वह बॉलीवुड में सबसे अधिक मांग वाले अभिनेताओं में से एक हैं, और उनकी फिल्में बॉक्स ऑफिस पर हिट रही हैं। नवाजुद्दीन की कहानी इस बात का एक सच्चा उदाहरण है कि कैसे दृढ़ता और दृढ़ संकल्प आपको जीवन में कुछ भी हासिल करने में मदद कर सकता है!
नवाजुद्दीन सिद्धकी का जन्म, परिचय,(Nawazuddin Siddiqui Birth, Age, Introduction)
पूरा नाम (Full Name) | नवाजुद्दीन सिद्दीकी |
उपनाम (Nickname) | नवाज़ |
जन्म दिन (Birth Date) | 19 मई वर्ष 1974 |
जन्म स्थान (Birth Place) | उत्तर प्रदेश मुजफ्फरनगर जिला |
उम्र (Age) | 46 वर्ष |
पेशा (Profession) | भारतीय फिल्म अभिनेता |
राष्ट्रीयता (Nationality) | भारतीय |
गृहनगर (Hometown) | मुंबई महाराष्ट्र अंधेरी पश्चिम |
धर्म (Religion) | इस्लाम |
जाति (Caste) | सिद्दीकी |
वैवाहिक स्थिति (Marital Status) | विवाहित |
राशि (Zodiac Sign) | वृषभ |
डेब्यू फ़िल्म (Debut Film) | सरफरोश 1999 |
{ मित्रो मुझे उम्मीद है की हमारे ब्लॉग Nawazuddin Siddiqui Biography in Hindi पर पढ़ने में आपको मजा आ रहा होगा}
नवाजुद्दीन सिद्दीकी जी परिवारिक जीवन (Nawazuddin Siddiqui Family, Wife, Children)
नवाज़ुद्दीन सिद्धकी जन्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में एक गरीब परिवार में हुआ था. नवाजुद्दीन सिद्धकी सात भाइयों और दो बहनों में सबसे बड़े हैं और आपकी जानकारी के लिए बता दे की इन्होके एक लड़का वे एक लड़की भी है.
पिता का नाम (Father) | स्वर्गीय नवाबुद्दीन सिद्दीकी |
माता का नाम (Mother) | मेहरुन्निसा |
पत्नी (wife) | अंजली सिद्दीकी |
बेटा एवं बेटी (son and daughter) | शोरा सिद्दीकी और यामी सिद्दीकी |
नवाज़ुद्दीन सिद्धकी की प्रारंभिक शिक्षा (Nawazuddin Siddiqui Education)
दोस्तों जैसा की हमने आपको बताया की नवाज़ुद्दीन सिद्धकी एक गरीब परिवार से थे वे उन्होके पास उस समय इतना पैसा था इसलिए उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा अपने गांव मुजफ्फरनगर से ही पूर्ण की वे अपनी स्तानक की पढ़ाई उन्होंने हरिद्वार गुरुकुल कंगरी विश्वविद्यालय से विज्ञानं विषय से संपन्न की थी।
नवाज़ुद्दीन सिद्धकी की जिंदगी का सफर वे संघर्ष
नवाजुद्दीन सिद्दीकी एक प्रसिद्ध अभिनेता हैं जिनका जन्म नवाबगंज, उत्तर प्रदेश, भारत में हुआ था। उन्होंने एक साल तक दिल्ली में एक रसायनज्ञ के रूप में काम किया, लेकिन यह महसूस करने से पहले कि उनमें इसके लिए जुनून नहीं है। फिर उन्होंने दिल्ली में नाटक देखना शुरू किया और अभिनय में उनकी रुचि बढ़ी। नवाजुद्दीन फिर दिल्ली चले गए और नेशनल स्कूल ऑफ ड्रामा में दाखिला लिया और अपने दोस्तों के साथ 10 नाटकों में कुछ बेहतरीन अभिनय किया।
नवाजुद्दीन सिद्दीकी का लुक (Look)
लम्बाई (Height) | 5 फुट 6 इंच |
वजन (Weight) | 65 किग्रा |
शारीरिक संरचना (Body Shape) | (लगभग) – -छाती : 38 इंच -कमर : 30 इंच -बाइसेप्स : 12 इंच |
आँखों का रंग (Eye Colour) | भूरा |
बालों का रंग (Hairs Color) | काला |
गर्लफ्रेंड (Girlfriends) | निहारिका सिंह और अंजलि |
Nawazuddin Siddiqui Motivational Dialogue in hindi
नवाजुद्दीन सिद्दीकी की ये बात सुनकर आपकी ज़िंदगी बदल जायेगी आप एक बार Nawazuddin Siddiqui जी, की ये बाते जरूर सुने।
दोस्तों आपकी ज़िंदगी में कभी न कभी ऐसा मोड़ जरूर आता है जब आपको समझ नहीं आता की अब क्या करे कोनसा रास्ता चुने खा जाये मित्रो जीवन में आप कुछ भी करे लेकिन वो करने से पहले हमेसा खुद पर विशवास रखे लोग क्या कहेगे क्या बोलेगे ये आप बिलकुल मत सोचना लोगो का काम है आपका मनोबल तोडना। अगर पहले Nawazuddin Siddiqui सर दुनिया की सुनते तो आज एक चौकीदार जहि रहते। उन्होंने अपने जीवन में काफी संघर्ष किया है। और चौकीदार से अभिनेता बनने का सफर काफी संघर्ष भरा भी रहा है उन्होंने हमेसा एक बात खाई है की तुम भगवान् के भरोसे मत बैठो क्या पता भगवान् तुम्हारेर भरोसे बैठा हो। इसलिए आप हमेसा ज़िंदगी में आगे भड़ते रहे। और सफलता की सीढिया चढ़ते रहे।
आप यह भी पढ़ सकते है –
Manoj Mukund Naravane Biography
वैसे में उम्मीद करता हूँ की हमारी आजकी पोस्ट Nawazuddin Siddiqui Biography in Hindi पर लिखी नवाज उद्दीन के जीवन से जुडी रोचक बाते जान कर वे उन्होके संघर्ष भरे जीवन की कहानी सुन आपको जरूर सहायता मिली होगी। अगर आप भी Nawazuddin Siddiqui सर के प्रशंसक है तो हमारी पोस्ट को शेयर करना ना भूले। धन्यवाद।