Quotes

Raksha Bandhan Quotes in Hindi 2022 – रक्षा बंधन पर 30+ अनमोल विचार

आज हमने आप सभी के लिए Raksha Bandhan Quotes in Hindi पर पोस्ट की है ताकि आप सभी रक्षाबंधन पर अपने भाई बहन को शुभकामनाये दे सके। रक्षा बंधन एक विशेष दिन है जो भाई-बहन के प्यार को अगले स्तर तक ले जाता है। यह दिन विशेष रूप से महत्वपूर्ण है क्योंकि यह दो लोगों के बीच एक खूबसूरत रिश्ते की शुरुआत का प्रतीक है जो एक-दूसरे की गहराई से परवाह करते हैं। भाई राखी बांधने की रस्म निभाते हैं, जो उनकी बहनों के लिए उनके प्यार और सुरक्षा का प्रतीक है। बहनें अक्सर अपने भाइयों के लिए स्वादिष्ट खाना बनाती हैं और उन सभी अद्भुत कामों के लिए उनका आभार व्यक्त करती हैं जो उन्होंने वर्षों से उनके लिए किए हैं। इस दिन का माहौल गर्म और प्यार भरा होता है, और भाई-बहन एक साथ पुराने समय को याद करने का आनंद लेते हैं।

Hindi Quotes on Raksha Bandhan

Raksha Bandhan Hindi Quotes

#बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता

#जमाने के दस्तूर भले हमे दूर कर दे,
अपने दिल से ना जुदा करना,
राखी के पावन दिन पर भैया,
बहना को याद करना..।

#अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!

#दूर होके भी पास होने का ये अनूठा अहसास है,
हाँ, ये मेरे भाई के स्नेह और शुभकामनाओं का ही प्रकाश है।”

#तुम से प्यारी और न्यारी कोई नहीं ,
लड़ती हो, झगड़ती हो, डाँटती हो,
हक़ जमाती हो,
पर ख्याल भी रखती हो तुम मेरा बहना।

Raksha Bandhan Quotes For Brothers

कौन कहता हैं खुशियाँ ही सब होती हैं जहाँ में
मेरे लिए तो खुशियों से भी अनमोल हैं भैया मेरा
हैप्पी रक्षा बंधन 2021

#कलाई पर रेशम का धागा है,
बहन ने बड़े प्यार से बांधा है,
बहन को भाई से रक्षा का वादा है..!
रक्षाबंधन की शुभकामनाएं।

#मन को छु जाती है तेरी हर बात,
आँखों से पढ़ लेती हो दिल के जज्बात,
बाँध कलाई पर राखी हर लेती हो हर दुःख,
रक्षाबंधन की हार्दिक बधाई!

#ये लम्हा कुछ ख़ास हैं,
बहन के हाथों में भाई का हाथ हैं,
ओ बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ ख़ास हैं
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ हैं ….!!!
Happy Rakhi Sister

#माथे पर टिका, कलाई पर राखी,
मुंह पर मुस्कान, दिल में प्यार,
रक्षा के वचन संग बहन को उपहार,
यही है रक्षाबंधन का त्यौहार

Raksha Bandhan Quotes For Sisters

Fulon का Taaron का सबका कहना है,
एक हज़ार किलो की मेरी बहना है।

ये धागा नहीं वादा है,
बहन का भाई पर भरोसा है।

उसका हुसन गया कलेजा चीर,
नयनों से छूटा एक तीर,
वो मुस्कराई, नज़दीक आई और
बोली “राखी बन्धवाले मेरे वीर”

राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर…
इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर।
शुभ राखी!!

रक्षा-बन्धन का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बँधा एक धागे में भाई-बहन का प्यार है।

रिश्ता है जन्मों का हमारा,
भरोसे का और प्यार भरा।
चलो भईया,
इसे बाँधे राखी के अटूट बँधन में।

rakhi quotes in hindi

बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन भाई का प्यार कभी कम नहीं होता।

गलियाँ फूलों से सज़ा रखी है,
हर मोड़ पर लड़कियाँ बिठा रखी हैं
पता नहीं तुम कहाँ से आ
जाओ इसलिए सबके हाथ में राखी थमा रखी है।

होली Colorfull होती है,
दिवाली Lightfull होती है और राखी है
जो Powerfull Relationship होती है।
Happy Raksha Bandhan

हमारे भाई जितना प्यार
हमें कोई नहीं कर सकता।
Happy Raksha Bandhan to my Dearest Brother!!

यह भी पढ़े –

Motivational Quotes in Hindi

Top 20+ Best Quotes in Hindi

World Tourism Day Quotes

आपको हमारे माध्यम से लिखी पोस्ट Raksha Bandhan Quotes in Hindi पर भाई बहन के इस प्यार भरे रिश्ते के बारे में जानकार कैसा लगा। अगर आपको हमारा लेखा पसंद आया है तो इसे राखी पर अपने भाई वे बहन को शेयर करना ना भूले। धन्यवाद।

 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!