Ramzan Mubarak Shayari in Hindi || बेस्ट 100+ रमजान बधाई शायरी
Ramzan Mubarak Shayari in Hindi: ये एक ऐसा त्यौहार है जो सभी मुस्लमान भाई मिलकर एक साथ बनाते है रमजान का त्यौहार अप्रैल के महीने में आता है ये महीना इन्होके लिए बेहद पवित्र महीना माना जाता है इस दिन ये सभी एक महीने तक रोजे रखते है और बिना खाये वे बिना पानी पिए अपने पवित्र रोजो को अंजाम देते है इस दिन सभी मुसलमान भाई एक साथ मिलकर सभी से गले मिलते है और ईद के चाँद को देखकर ही इन्होके रोजे सफल होते है माना जाता है की अगर ईद ईद वाले दिन नहीं निकलता तो ये सभी अपना रोजा अगले दिन खोलते है जब ईद का चाँद दिखाई देता है ये पवित्र पाक महीना इन्होके लिए बेहद ख़ास होता है।
इस दिन ये सभी अपने परिवार वालो को शायरी और कोट्स के माध्यम से अपने परिवार वालो को ईद की बधाई देकर अपना त्यौहार बनाते हहै और अल्ल्हा से अपने खुसियो की दुआ करते है। ऐसी ही कुछ शायरी आज हम आपके लिए हमारी पोस्ट पर लाये है ताकि आप इन शायरियो के जरिये अपने बधाई दे सको। मुझे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट पसंद आएगी।
Ramzan Mubarak Shayari in Hindi – रमजान मुबारक हो शायरी
khubsurat Ramjaan par shayari in Hindi
तोहफ़े मैं गुनहगारों को रमज़ान देता है
यही अल्लाह से है दुआ हमारी…
मुबारक हो रमज़ान
ए मेरे मुल्क तुझको हो रमजान मुबारक।
अधूरी आप सभी को रमज़ान मुबारक
Ramjaan badhaai shayari-
रमज़ान मुबारक
क़बूल तुम्हारी, ये अल्लाह से है दुआ हमरी।
आप सभी को रमजान मुबारक हो
क़बूल तुम्हारी, ये अल्लाह से है दुआ हमरी।
Ramzan Mubarak Shayari Status – रमजान मुबारक शायरी
कर दुआ मुकम्बल होगी रमजान का
महीना आया है बन के बरकत सारी
दुनिया पर छाया है।
बेजुबानो को अल्ल्हा ने जुबान दी है
पढ़ने को सबको कुरान दी है तुम्हारे
गुनहाओ को माफ़ करने के लिए उन्होंने
रमजान दी है रमजान मुबारक हो।
किसी की ईमानदारी ईमान कभी नहीं होता
अगर मुसलमानो के पास कुरान ना होता
कोई नहीं समझ पाता खाने की कीमत
अगर ये रमजान न होता।
समय समय की बात है ये भी गुजर
जाएगा ये समय आएगा कर लो दिल
से लोगो से बाते रमजान का क्या ये तो
कल फिर चला जाएगा।
कुछ इस तरह पाक और तेरा
और मेरा रिश्ता जैसे ईद और
रमजान का रमजान की ढेड़
सारी बधाईया।
Best Ramjaan Mubarak Shayari in Hindi-
रोज़े की दुआ मांगी
रोशन सितारा दिखा
आप की खैरियत की दुआ मांगी
आप सभी को रमज़ान मुबारक!!
किसी का ईमान कभी रोशन ना होता
आगोश में मुसलमान के अगर कुरान ना होता
दुनिया ना समझ पाती कभी भूख और प्यास की कीमत
अगर 12 महीनों में 1 रमजान न होता
कोई इतना चाहे तुम्हे तो बताना
कोई तुम्हारे इतने नाज़ उठाये तो बताना
रमज़ान मुबारक तो हर कोई कह देगा तुमसे
कोई हमारी तरह कहे तो बताना
आसमान पे नया चांद है आया
सारा आलम खुशी से जगमगाया
हो रही है सहर-ओ-इफ्तार की तैयारी
सज रही हैं दुवाओं की सवारी
पूरे हों आपके हर दिल के अरमान
मुबारक हो आप सब को प्यारा रमजान
मन तो नहीं करता पर तुझसे
जुड़ा होना पड़ेगा हम मिलेंगे
फिर इसी मोड़ पर तू अगले
साल फिर आना रमजान मुबारक।
रमजान के इस महीने में बस आप
अल्ल्हा को खुश रखना आप संभाल
नहीं पाओगे अल्ल्हा आपको इतनी
बरकत देगा।
Ramzan Mubarak Shayari is the most sacred month of the year for Muslims all over the world. It is the month in which the Quran was revealed to the Prophet Muhammad (khubsurat Ramzan par Shayari), and it is a time when Muslims reflect on their lives and strive to become better people.
During Ramadan, Muslims fast from dawn to dusk and engage in prayer and contemplation. It is a time of spiritual growth and self-reflection, and it is also a time to give charity and help those in need.
दोस्तों आजकी हमारी पोस्ट पर Ramzan Mubarak Shayari in Hindi पर पोस्ट लिखा गया है ये सभी शायरिया ख़ास आप सभी भाइयो के लिए लिखी गई है और मुझे ये उम्मीद भी है की हमारी पोस्ट पर लिखी रमजान मुबारक शायरी बेहद पसंद आई होगी। आप ये सभी शायरी रमजान पर अपने सभी रिश्तेदारों को भेजकर रमजान की बधाई दे सकते है। अगर आपको हमारी कोई भी शायरी पसंद आई है तो आप हमे Comment Box में जरूर बताये धन्यवाद।