Shivratri wishes in Hindi-महा शिवरात्रि के शुभकामनाये सन्देश 2022
Friends, today once again we have brought some congratulatory messages for all of you on Shivratri Wishes in Hindi. All these messages will help you a lot.
Shivratri Wishes
शिव की महिमा अपरम्पार,
शिव करते सब जन का उद्धार।
उनकी कृपा आप पर सदा बनी रहे।
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं!
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो!
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई।
जगह-जगह में शिव हैं हर जगह में शिव हैं
है वर्तमान शिव और भविष्य भी शिव हैं !
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं
सारा जहां है जिसकी शरण में
नमन है उस शिव जी के चरण में
बने उस शिवजी के चरणों की धूल
आओ मिल कर चढ़ाये हम श्रद्धा के फूल
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं
शिव सत्य है, शिव अनंत है
शिव अनादि है, शिव भगवंत है,
शिव ओंकार है, शिव ब्रह्म हैं
शिव शक्ति है, शिव भक्ति है…
महाशिवरात्रि की हार्दिक शुभकामनाएं।
आई है शिवरात्रि मेरे भोले बाबा का दिन
शिव के चरणों में शीश झुकाने दो
भोले की भक्ति में मुझे डूब जाने दो।
महाशिवरात्रि की हार्दिक बधाई
जब जिंदगी बोझ समान लगे
जब हर पल थका और हारा करूं महसूस
एक चेहरा जो चुटकी में देता सुकून
वो है महादेव तू
हैप्पी महाशिवरात्रि 2022
मेरे शम्भू बाबा मेरे भोलेनाथ,
तीनो लोक में तू ही तू।
धूप दीप पुष्प क्या,
मन करे जीवन ही अर्पण कर दूं
ॐ नमः शिवाय
शिवजी ने जिस पर भी डाली छाया,
रातों रात उसकी पलट गई काया,
वो सब मिला उसे बिन मांगे ही,
जो कभी किसी ने नहीं पाया.
महाशिवरात्रि के पावन पर्व की मंगलकामनाएं…
भोलेनाथ की धूम रहे चारो ओर
सब बोले बम बम मचाये शोर
तुम भी भज लो हम भी भज ले,
ऊं नमः शिवाय गाओ चारो ओर
महाशिवरात्रि की शुभकामनाएं