Slogans

Slogan on Cleanliness in Hindi || स्वच्छ भारत पर 30+ लोकप्रिय नारे

दोस्तों जैसा की आप सभी को पता है की स्वच्छ भारत अभियान हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के द्वारा 2 अक्टूबर गाँधी जयंती के शुभ उपलक्ष पर साल 2014 को प्रारम्भ किया गया था। स्वच्छ भारत मिशन का प्रमुख उदेश्य हमारे देश और राष्ट्र को स्वछता प्रदान करना है। ताकि सभी स्वतंत्र रह सके और देश को भी सवतंत्र रख सके और ज्यादा से ज्यादा लोग सफाई के प्रति सचेत हो सके वे अपने आस पास सफाई रखे। 

दोस्तों इस अभियान के अंतर्गत लगभग सभी देशो में स्वचालय बनाये गए और स्वछता की और एक कदम रखा। इस अभियान में हमारे देश के नागरिक ही नहीं अपितु बड़े बड़े सेलिब्रिटी ने भी भड़ चढ़ कर भाग लिया। जैसे :-अक्षय कुमार,अमिताभ बच्चन,आमिर खान आदि ऐसे कई अभिनेता है। जिन्होंने इस अभियान में अपना विशेष योगदान दिया। तो आइये देखते है स्वछता पर कुछ लोकप्रिय नारे। मुझे उम्मीद है की आपको हमारी आपक पोस्ट Slogan on Cleanliness in Hindi के ऊपर लिखा लेख जरूर पसंद आएगा।

Slogan on Cleanliness in Hindi – स्वछता पर नारे हिंदी में

clean slogans hindi me

Slogan 1 :- स्वच्छ और स्वस्थ होगा, तभी तो आगे बढ़ेगा इंडिया

Slogan 2 :- बच्चा बच्चा करे यही पुकार, स्वच्छ और सुंदर हो देश हमारा

Slogan 3 :- जन-जन तक यह संदेश पहुंचाना है, हमें स्वच्छता को अपनाना

Slogan 4 :- हम सब का एक ही सपना, स्वच्छ और सुंदर हो देश हमारा

Slogan 5 :- आओ फिर एक बदलाव करें, देश का कोना-कोना साफ करें

Slogan 6 :- गंदगी हटाओ, स्वच्छ एवं सुंदर भारत देश बनाओ

Slogan 7 :- आवाज उठाओ, गंदगी मिटाओ

Slogan 8 :- सभी रोगों की एक दवाई, घर में रखो साफ सफाई

slogan on clean india healthy india


Slogan 9 :- साफ हो सुंदर हो, ऐसा मेरा भारत देश हो

Slogan 11 :- स्वच्छता है तो स्वास्थ्य है, स्वास्थ्य है तो समृद्धि है

Slogan 12 :-साथी रे हाथ से हाथ मिलाना है, और गंदगी को एकदम दूर भगाना है।

Slogan 13 :-हम सबका अब यही सपना, स्वच्छ भारत हो अपना।

Slogan 14 :-सभी रोगों की एक दवाई घर मे रखो साफ सफाई।

Slogan 15 :-जन जन का नारा है, भारत को स्वच्छ बनाना है।

slogan on clean india in hindi


Slogan 16 :-स्वछता को जो अपनाते है,
वही लोग बीमारी से बच पाते है।

Slogan 17 :-सबको जागरूक बनाना है,
स्वच्छता अपनी आदत में अपनाना है।

Slogan 18 :-स्वच्छता से करेगे ऐसा काम,
हो जाए पूरे विश्व में अपना नाम।

Slogan 19 :-स्वच्छता का रखिए ध्यान,
स्वच्छता से देश बनेगा महान।

Slogan 20 :-जहा रहती है साफ़ सफाई,
वही होती है अच्छे मन से पढाई।

Cleanliness Slogan in Hindi


Slogan 21 :-सब रोगों की एक एक ही दवाई,
हर तरफ रखो साफ़ सफाई।

Slogan 22 :-जन जन का नारा है,
भारत को स्वच्छ बनाना है।

Slogan 23 :-हर व्यक्ति की यही पुकार,
स्वच्छ देश हो अपना यार।

Slogan 24 :-अब सबको जगना है,
गंदगी को दूर करना है।

Slogan 25 :-स्वच्छता है एक बड़ा अभियान,
आप भी अपना दे योगदान।

Slogan 26 :-स्वच्छता की ज्योति जलाओ,
देश को सुंदर बनाओ।

Best Slogan on Cleanliness in Hindi


Slogan 27:-सभी रोगों की बस एक दवाई, घर मे रखो साफ – सफाई!!

Slogan 28:-भारत की शान बढ़ाओ, हर एक गली मोहल्ले को साफ सुथरा बनाओ!!

Slogan 29:-मैंने अपना कर्तव्य निभाया, साफ-सफाई को अपनाया!!

Slogan 30:-कूड़ादान का उपयोग करें, देश को साफ करने में अपना योगदान दें!!

Slogan 31:-अब हम करे कुछ ऐसा काम, जिससे बनी रहे देश की शान!!

Slogan 32:-सुनो गौर से भारतवासियों, गंदगी को दूर भगाओ, देश को स्वस्थ बनाओ!!

Slogan 33:-आओ मिलकर कसम खाएं, गंदगी हटाए, देश को स्वच्छ बनाएं!!

Slogan 34:-सबसे बड़ी सेवा, रखो भारत का हर कोना साफ और सुंदर!!

यह भी पढ़े:- 

Blood Donation Slogans in Hindi || रक्तदान पर 50+ सर्वश्रेस्ट नारे


हां तो दोस्तों आपको हमारा लेख Slogan on Cleanliness in Hindi पर पढ़कर मजा तो आया ही होगा। हमने ये लेख ख़ास आपके लिए लिखा है। ताकि आप भी स्वच्छ भारत अभियान में भाग ले और अपने साथ साथ लोगो को भी जागरूक करे। धन्यवाद

 

Nishant

If this is a news website related to Bihar and is in Hindi language, it's likely to provide news and information about events, politics, culture, and other topics relevant to the state of Bihar in India. To learn more about the website, you might consider visiting it directly and exploring its content, checking for an "About Us" or "Contact" page, or looking for reviews and mentions online.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!