Quotes

Time Quotes in Hindi || समय पर कुछ प्रसिद्ध विचार

Time Quotes in Hindi :- दोस्तों आज हम आप सभी के लिए समय पर कोट्स लाये है। आज हमारे देश में समय को फ़ालतू की चीजों में बर्बाद करने में किसी भी युवा ने कोई कसार नहीं छोड़ी है। वे फ़ालतू चीजों में अपना कीमती समय बर्बाद कर रहा है। शयद उन्होको नहीं पता की समय कितना कीमती है। इसलिए आज हम आप सभी युवाओ और अन्य लोगो के लिए समाय पर कुछ प्रसिद्ध कोट्स स्टेटस लाये है। ताकि आप सभी समय के महत्व को समझ सके और इसका सही कार्य में इस्तेमाल कर सके।

Best Time Quotes in Hindi – बेस्ट समय कोट्स हिंदी में 

Quotes on time in hindi 

(1)

जब समय का तमाचा पड़ता है,
तो कोई फकीर तो कोई बादशाह बन जाता है।

(2)

समय की एक बात अच्छी होती है,
जैसा भी होता है बीत जाता है।

(3)

वक्त दिखाई नहीं देता,
लेकिन बहुत कुछ दिखा जाता है।

(4)

समय का आईना,
कभी झूठ नहीं बोलता।

(5)

अपनों को परखने का सबसे अच्छा समय,
आप का सबसे बुरा समय होता है।

time management quotes in hindi – समय वाली शायरी 

(6)

वक्त धीरे-धीरे ही सही,
लेकिन बदलता जरूर है।

(7)

वक्त राजा को रंक बना सकता है,
और वक्त ही रंक को राजा बना देता है।

(8)

समय सबसे बड़ा सौदागर होता है,
जो हर पल आपके जीवन के साथ खेलता है।

यह भी पढ़े – Mahabharat Quotes In Hindi || महाभारत युग के कुछ अनमोल विचार

(9)

समय जब बीत जाता है तो,
लौटकर कभी नहीं आता।

(10)

कल शीशा था, सब देख देख कर जाते थे,

आज टूट गया, सब बच बच कर जाते है,

ये समय है साहब, दिन सबके आते है !!

value of time quotes in hindi – समय पर कोट्स हिंदी में 

(11)

एक दिन तुम जागोगे और पाओगे कि उन चीज़ों को

करने के लिए समय नहीं बचा है जो तुम हमेशा करना चाहते थे,

इसलिए जो करना है अभी कर लो !!

(12)

वक्त ने फंसाया है लेकिन मैं परेशान नहीं हू,

हालातों से हार जाऊ मैं वो इंसान नहीं हू !!

(13)

सूरज हर शाम को ढल ही जाता है,
पतझड़ बसंत में बदल ही जाता है,
मेरे मन मुसीबत में हिम्मत मत हारना,
समय कैसा भी हो गुजर ही जाता है !!
(14)

वक्त, ख्वाहिश और अपने हाथ में पहने हुए घड़ी की तरह होते हैं,

जिसे हम उतार कर रख भी दे तो भी उनका चलना रुकता नही !!

(15)

जब समय हमारा इंतजार नहीं करता है,

तो हम समय का इंतजार करने में अपना

समय क्यों बर्बाद करें !!

importance of time quotes in hindi – समय पर व्हाट्सप्प स्टेटस 

(16)

वक्त से लड़कर जो नसीब बदल दे,
इंसान वही जो अपनी तकदीर बदल दे,
कल क्या होगा कभी मत सोचो,
क्या पता कल वक्त खुद अपनी
तस्वीर बदल दे।
(17)
वक़्त सबको मिलता है ज़िंदगी बदलने के लिए,
पर ज़िंदगी दोबारा नहीं मिलती वक़्त बदलने के लिए !!
(18)
जिसने कहा कल, दिन गया टल
जो  कहा परसों, बीत गए बरसो
जिसने कहा आज,उसने किया राज !!
(19)
समय कभी सही नहीं होता
उसे हमे सही बनाना पड़ता है,
जिन्दगी कभी आसान नहीं होता
हमे आसान बनाना पड़ता हैं !!
(20)
घडी की फितरत भी अजीब है,
हमेशा टिक टिक कहती है,
मगर न खुद टिकती है और
न दूसरों को टिकने देती है।

हां तो दोस्तों आजकी हमारी पोस्ट Time Quotes in Hindi पर लिखा लेख आपको केसा लगा। आप ये सभी कोट्स आपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। मुझे उम्मीद है। आप इस पोस्ट के माध्यम से समय के महत्व को समझेंगे। धन्यवाद। 

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!