Blood Donation Slogans in Hindi || रक्तदान पर 50+ सर्वश्रेस्ट नारे
नमस्कार, दोस्तों आज हम आप सभी के लिए एक जरुरी सुचना पर लेख लाये है। आज हमने हमरी वेबसाइट बिहार न्यूज़ इन हिंदी पर Blood Donation Slogans in Hindi पर लेख लिखा है। जी हां आपने सही सुना आज भारत ही नहीं हर देश में व्यक्ति अपनी निजी भाग दौड़ में इतना व्यस्त हो गया है। को वो जीना भूलता जा रहा है। और आये दिन दुर्घटनाओं का कारण बनता है। इन दुघ्टनाओ में किसी व्यक्ति की जान बचाने के लिए हम ब्लड डोनेट करते है। ताकि सामने वाले इंसान की जान बच सके और हमारी तरफ से एक छोटा या पुण्य हो जाए। जैसा की आप सभी जानते है। की किसी को खून देना कितना पुण्य का काम माना गया है। तो आइये हमारे साथ साथ लोगो को भी हम ब्लड डोनेशन के लिए जागरूक करे।
Blood Donation Slogans in Hindi – रक्तदान पर नारे
Slogans For Blood Donation in Hindi
इश्क में नाकाम होकर नस मत काटो
रक्तदान कर लोगों में खुशियां बांटो !
आओ मिलकर किसी की जान बचाएं
अपने व्यक्तित्व को महान बनाएं!
आओ मिलकर करें नेक काम
जरूरतमंदों को दें अपना रक्तदान !
जीवन को जीवन का दान है रक्तदान
नवजीवन का वरदान है रक्तदान!
मौका मिला है आपको यू ना गवाइए
देकर के दान रक्त का नेकी कमाइए !
संकट की घड़ी में एक साथ लड़ेंगे
रक्तदान एक बार जीवन में जरूर करेंगे!
पैसों का लेनदेन तो सभी करते हैं बैंक में
कभी जाकर रक्तदान कीजिए ब्लड बैंक में !
जन्म लिया है तो सांसे ही मत लीजिए
किसी अनजान के लिए रक्तदान भी कीजिए!
blood donation motivational quotes in hindi
रक्तदान सबसे बड़ा दान,
जो है एक पुण्य का काम.
यदि करना हो मानव सेवा,
रक्तदान ही है उत्तम सेवा.
आपका किया रक्तदान,
जरूरतमंद के लिए हैं जीवनदान.
आपके के द्वारा किया गया रक्तदान,
किसी के जीवन के लिए वरदान हो सकता है.
आप के दवारा किया गया रक्तदान,
किसी माँ के बच्चे को बचा सकता है.
युवा और स्वस्थ व्यक्ति के लिए,
रक्तदान कोई नुकसान नहीं है.
slogans on blood donation in hindi
रक्तदान अपनाओ, सबका जीवन बचाओ।
रक्तदान करो, शरीर में नई ऊर्जा का संचार करो।
मानवता का पहला परिचय, रक्तदान।
रक्तदान करो, स्वस्थ शरीर पाओ।
रक्तदान, जीवन की है एक आस।
रक्तदान, अपनों को जीवनदान।
अब करना है कुछ काम, चलो पहले करें कुछ रक्तदान।
रक्तदान कर, बन जाओ महान।
रक्तदान, हमारी शान।
हे मतवालों हे दिलवालों तुम्हें प्रणाम
इंसानियत दिखाकर
तुमने किया है रक्तदान !
जरूर करो रक्तदान क्योंकि
इससे बचते हैं लोगों के प्राण!
किसी वस्तु के दान से शायद
उसकी कमी हो सकती है पर
रक्त के दान से सदैव वृद्धि होती है !
रक्तदान है महादान
जो करते हैं यह काम
उनको तहे दिल से हमारा प्रणाम!
जब किसी बेबस को मिलता है अपना खून
तो रक्तदान करते समय आता है बड़ा सुकून !
अपने बच्चों के लिए विद्यादान कीजिए
अपने बड़ों के लिए सेवा दान कीजिए
और इंसानियत के लिए रक्तदान कीजिए!
यह भी पढ़े:-
LIC Insurance Slogan in Hindi || 20+जीवन बिमा पर नारे
Blood Donation Slogans in Hindi : – दोस्तों आजकी हमारी पोस्ट का उदेश्य सिर्फ यही था की आप अपने जरुरत मंद लोगो को ब्लड डोनेट करने से कभी पीछे ना हटे जब आपको मौका मिले आप ब्लड डोनेट जरूर करे इससे आपको दुआए मिलेगी और सामने वाले की ज़िंदगी बच जायेगी। हमारा आपसे निवेदन है। की आप ये पोस्ट अपने दोस्त और सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे ताकि आपकी तरह और लोग भी ब्लड डोनेट करने के लिए जागरूक हो सके।