Best Mom Dad Anniversary Wishes || मम्मी पापा की शादी की सालगिरह पर बधाई सन्देश
Mom Dad Anniversary Wishes:- नमस्कार, दोस्तों आज हमने माँ पापा पर शादी की बधाई शायरी सन्देश लिखे है। आप या में या कोई और ऐसा कोई नहीं जो अपने मम्मी पापा से प्यार नहीं करता हो इन्होके बिना हमारा घर ही नहीं पूरी ज़िंदगी अधूरी है। आज हमने इन महान इंसानो के लिए कुछ शादी की सालगिरह सन्देश लिखे है ताकि आप अपने मम्मी पापा को शादी सालगिरह की शुभकामनाये दे सके। इससे पहले भी हमने ऐसी कई तरह की पोस्ट की है जैसी की Emotional Quotes on Father in Hindi फिलहाल अभी तो हम आपका समय बर्बाद किये बिना चलते है हमारी पोस्ट की और मुझे उम्मीद है आपको हमारा लेख आएगा।
Mom Dad Anniversary Wishes in Hindi
Best Anniversary Wishes for Mom Dad
कहते है माता पिता से बढ़कर और कुछ भी नहीं,
आप दोनों मेरे लिए मेरी पूरी दुनिया हो !
आप दोनों को आपकी शादी की सालगिरह की बधाई
आपकी जोड़ी रब ने हैकुछ ऐसी बनाईसाथ रहे आप दोनों हमेशा,हर दिल दे रहा बधाई…
आपकी जोड़ी सलामत रहे;जीवन में बेशुमार प्यार बहे;हर दिन आप ख़ुशी से मनाये;आपको शादी की सालगिरह की शुभकामनाएं मम्मी पापा
इस शादी की सालगिरह पर दुआ है हमारी,ये सात फेरों का रिश्ता सात जन्मों तक गहरा हो,ना कभी आप रूठे ना कभी वो रूठे,थोड़ी नोक-झोंक और ढेर सारा प्यार हो
mom dad 25th anniversary wishes
एक दूसरे के बिना हो आप अधूरे,एक दूसरे के संग रहते हो पूरे,हमेशा बना रहे आपका साथ,बस यही है मेरे रब जी से माँग।
गहरा है ये शादी का रिश्ताहै बन्धन प्यारे दो दिलों काहै हमारी शुभकामना आपके सालगिरह के सुअवसर पर यहीबना रहे आप दोनो का साथ सदा यूँ हीं
जिंदगी का हर पल संतुष्टि दे आपको;दिन का हर लम्हा ख़ुशी दे आपको;जहाँ गम की हवा छू के भी न गुजरे;ईश्वर वो जिंदगी दे आपकोशादी की सालगिरह मुबारक हो Mom and Dad
Mom Dad Anniversary Wishes
जीवन की बगियां हरी रहें,जीवन में ख़ुशियाँ भरी रहें,यह जोड़ी यूं ही बनी रहें,सौ सालों तक यूं ही सजी रहें।
समर्पण का दूसरा भाव हैं आपका रिश्ता,विश्वास की अनूठी गाथा हैं आपका रिश्ता,प्यार की मिसाल हैं आपका रिश्ता,शादी की सालगिरह की ढेर सारी शुभकामनाएं मम्मी पापा
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन,जीवन भर यूं ही बंधा रहे,किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को,और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे
मुबारक हो आपको नई यह जिंदगी;ख़ुशियों से भरी रहे आपकी जिंदगी;ग़म का साया कभी आप पर ना आये;दुआ है यह हमारी आप दोनों सदा यूँ ही मुस्कुराये…सालगिरह मुबारक हो…
दिल की गहराई से दुआ दी है आपकोलोगों का प्यार सदा ही मिले आपकोनज़र ना लगे कभी इस प्यार कोचाँद-सितारों से लंबा हो यह साथ आपकासालगिरह मुबारक हो मम्मी पापा
mom dad happy anniversary wishes
थामें एक-दूजे का हाथ, बना रहे आपका साथ, बधाई हो शादी की वर्षगाँठ…!! Happy Anniversary Mummy Papa
6 आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई साथ रहे आप दोनों हमेशा हर दिल दे रहा बधाई…!! Happy
Wedding Anniversary Mummy Papa
7 जीवन की बगियां हरी रहें जीवन में ख़ुशियाँ भरी रहें यह जोड़ी यूं ही बनी रहें सौ सालों तक यूं ही सजी रहें…!!
सात फेरों से बंधा यह प्यार का बंधन जीवन भर यूं ही बंधा रहे किसी की नजर ना लगे आपके प्यार को और आप यूं ही हर साल सालगिरह मनाते रहे…!
Happy Wedding Anniversary Mummy Papa
9 आप दोनों हमारे अजीज हैं, जो ख़ुशियों में रंग भरते हैं, आपकी जोड़ी हमेशा सलामत रहे, ऊपर वाले से बस यही दुआ करते हैं…!!
बस इतनी सी दुआ है, ए खुदा, जिन लम्हों में मेरे माँ-बाप मुस्कुरा रहें हों, वो लमहें कभी खत्म न हो…!!
आपकी जोड़ी रब ने है कुछ ऐसी बनाई साथ रहे आप दोनों हमेशा, हर दिल दे रहा बधाई…!! Happy Wedding Anniversary Mummy Papa
16 आपकी जोड़ी सलामत रहे, जीवन में बेशुमार प्यार बहे, हर दिन आप ख़ुशी से मनाये…!! Happy Anniversary Mummy Papa
यह भी पढ़े-
New Born Baby Wishes in Hindi
Mom Dad Anniversary Wishes:– हां तो दोस्तों आपको हमारा आर्टिकल मम्मी पापा शादी सालगिरह बधाई सन्देश पर पढ़कर केसा लगा। आप ये सभी शायरी वे बधाई सन्देश अपने मम्मी पापा के साथ उन्होकी शादी की सालगिरह पर बधाई के रूप में इस्तेमाल कर सकते है।धन्यवाद।