Best Slogan in Hindi || ज़िंदगी बदल देने वाले कुछ बेस्ट स्लोगन हिंदी में
नमस्कार दोस्तों यहां हमने Best Slogan in Hindi का भरपूर भंडार आज आपके साथ शेयर करने जा रहे है। जैसा की आप सभी जानते है की हमारी पोस्ट पर हमने पहले ऐसे कई नारे वे स्लोगन शेयर कर रखे है जो कई महापुरुषों के द्वारा दिए है है। आज भी हम ऐसी ही कुछ पोस्ट आपके समक्ष लाये है। अगर आप हमारे पहले की पोस्ट बेस्ट स्लोगन पढ़ने के इच्छुक है तो आप हमारी वेबसाइट पर विजिट कर देख सकते है। तो आइये चलते है हमारी पोस्ट की और में आशा करता हूँ की आपको हमारी पोस्ट पसंद आएगी।
best slogan in hindi – बेस्ट स्लोगन इन हिंदी
best hindi slogans
पैर बाद में फैलाओ पहले अपनी चादर खुद बनो, किसी के कहने पर चलना छोडो अपना राह खुद चुनो।
पहले बुराई होती है बाद में होती वाह है, हालातों से मत हारो जहाँ चाह है वहां राह है।
हौंसले की आग अंदर जलती रहनी चाहिए, सांस रुकने से पहले तक मेहनत चलती रहनी चाहिए।
एक बात मेरी आज गाँठ बाँध लो, क़िस्मत से पल्ला छुड़ाओ और मेहनत का हाथ थाम लो।
वक़्त और मेहनत लगा कर पहले खेल समझ ल। फिर जब वक़्त तुम्हारा आए तो सारा खेल पलट दो।
best quotes in hindi on life
हम वो पेड़ नहीं तूफ़ान में जिसकी शाख टूट जाए, कुछ इस तरह चलो हर राह पर की हर क़दम तुम्हारी छाप छूट जाए।
सूरज सा चमकने के लिए सूरज सा जलना पड़ता है, कहीं पहुँचने के लिए कहीं से चलना पड़ता है।
मत बैठ यूँ हाथ पर हाथ रख कर, चढ़ जा आसमान की ऊंचाइयों पर बादलों पर पाँव रख कर।
बात हो तुम्हारी दुनिया में उसके लिए तुममे कुछ बात होनी चाहिए, अपना ज़माना लाने की ख्वाहिश है अगर तो मेहनत फिर दिन रात होनी चाहिए।
hindi best slogan – बेस्ट स्लोगन हिंदी में
कामियाबी का पानी पीना से पहले थोड़ा सा पसीने का स्वाद चख लेना, सफर पर निकलने से पहले जेब में थोड़ा यकीन रख लेना।
किसने कहा आसमान में सुराख हो नहीं सकता एक पत्थर तो तबियत से उछालो यारों।
उन्हें ऊंचे मक़ाम पर रहने का मौक़ा कभी नहीं मिलता जो हमेशा आराम में रहते हैं।
अगर कामियाब होने की ख्वाहिश है जनाब, तो कामियाब होने से पहले होना होगा लाजवाब।
किसी को तुम पर भरोसा हो ना हो अगर तुम्हे खुद पर भरोसा है तो तुम कामियाब हो सकते हो।
best quotes in hindi with images
मेहनत को अपनी इबादत बना लो, बहुत ज़रुरत पड़ेगी ज़िन्दगी में इसे अपनी आदत बना लो।
बस तारिख का पता नहीं मुझे मगर इतना जानता हूँ मेरा दिन ज़रूर आएगा।
जिसकी जितनी ज्यादा मेहनत होती है, उसपर रब की उतनी ज्यादा रेहमत होती है।
तुम भी जीत सकते हो ये लड़ के साबित करो, कहने से कुछ नहीं होता ऐसा करो कुछ कर के साबित करो।
एक नहीं चींटी भी एक बड़े हाथी को मार जाती है,, याद रखना हुनत मेहनत के आगे हार जाती है।
famous hindi slogans
जो रुकने की सोच कर निकला हो वो मंज़िल तक कैसे पहुंचेगा, जो मुसीबत के आगे झुकने की सोच कर निकला हो वो ऊँचाई तक कैसे पहुंचेगा।
सच्ची लगन रखना इरादे नेक कर लेना, कामियाबी ज़रूर मिलेगी एक दिन बस तुम दिन रात एक कर देना।
मात उसी की होती है जो मात मान ले, वो जीतेगा ही नहीं जो हार मान ले।
मेहनत अपनीजी तोड़ लगा, उम्मीद नहीं मेहनत पुरजोर लगा।
यूँ ही नहीं दुनिया वालों पर धान दो, लक नहीं लक्ष्य पर ध्यान दो।
यह भी पढ़े-
Beti Bachao Beti Padhao Slogans
Blood Donation Slogans
Environment Slogan
हां तो दोस्तों आपको हमारी पोस्ट best slogan in hind पर आर्टिकल पढ़कर केसा लगा। अगर आपको हमारी पोस्ट पर बेस्ट स्लोगन पड़के मजा आया है तो आप ऐसे अपने दोस्तों वे परिवार वालो के साथ जरूर शेयर करे। धन्यवाद।