WordPress

Best WordPress SEO Tips in Hindi

What is WordPress SEO?

दोस्तों आज हम आप सभी को WordPress के बारे में कुछ महत्वपूर्ण जानकारी देने जा रहे है। आप सभी जानते है की दुनिया में 30% वेबसाइट वर्डप्रेस पर बानी हुई है। और हर व्यक्ति अपने Competitor से आगे निकलना चाहता है। लोग wordpres पर Website बना तो लेते है लेकिन उसका structure और WordPress Website को Optimization करना भूल जाते है। जी हां आपने सही सुना आपकी जानकारी के हिसाब से बता दू की आप अपनी WordPress Website का भी SEO कर सकते है। कुछ लोग सोचते है की SEO केवल Blog का ही होता है। जी नहीं जब तक आप अपने वेबसाइट को User Friendly नहीं बनाओगे तब तक आपकी वेबसाइट गूगल पर रेंक नहीं होगी। इसलिए आज हम आप सभी को बताने आये है की कैसे आप अपने WordPress SEO कर सकते है।

 Yost SEO Plugin इनस्टॉल करें

आप सभी जानते है की वर्डप्रेस में एक अच्छी और बहतरीन प्लगिंग का इस्तेमाल करने से आपकी वेबसाइट का लेवल भड़ जाता है। ऐसे तो आपके WordPress में ऐसी कई plugin की सुविधा दी गई है। लेकिन अगर आपको अपनी Websoite गूगल पर रेंक करवानी है तो Yost SEO Plugin एक अच्छा विकल्प है। क्योकि यह आपको कई सुविधाओं के सात मिलता है। इसलिए Yost SEO को अपने वेबसाइट में इनस्टॉल करना ना भूले। 

Key Features

  • Content & SEO analysis
  • XML Sitemaps बना सकते है।
  • Google Search Console के साथ कनेक्ट कर सकते है।
  • Breadcrumbs जोड़ सकते है।
  • Duplicate content से बचने के लिए Canonical URLs सेट कर सकते है।
  • Bulk editor (.htaccess file and Robots.txt file एडिट कर सकते है)

Google Search Console में अपनी Website को Add करें

दोस्तों Google Search Console काफी अच्छा Tool है। इस टूल को गूगल के द्वारा बनाया गया है। इस टूल से अपनी वेबसाइट को कनेक्ट करे ताकि गूगल आपकी वेबसाइट की सभी जानकारी आपको दे सकते जैसे- वेबसाइट का ट्रैफिक, वेबसाइट एरर, इत्यादि सभी जानकारी आपको इस टूल पर देखने को मिल जायेगी। क्योकि जब आप अपनी वेबसाइट Google Search Console से कनेक्ट करते है। तो गूगल के पास आपका सारा डाटा पहोच जाता है। अर्थात आपकी वेबसाइट पर क्या हो रहा है क्या नहीं यह सब जानकारी आपको गूगल देता है। 

यह आपकी साइट को ट्रैक करने के लिए कई Features के साथ आता है

  • Search analytic
  • Submit a sitemap
  • Fix website errors
  • Messages from the Google search team
  • Google index

अपनी वेबसाइट को फ़ास्ट करें

अगर आपकी वेबसाइट की speed कम है तो गूगल आपकी वेबसाइट की रेंक को कम कर देगा। क्योकि एक अच्छी और speed वाली वेबसाइट को गूगल ranking में मदद करता है। इसलिए अपनी वेबसाइट की स्पीड पर जरूर ध्यान दे। इसके लिए आप प्लगिंग का इस्तमाल कर सकते है। जैसे :-  speed checker tools like PageSpeed Insights, Pingdom और GT Matrix का उपयोग कर सकते हैं।

Website Speed में सुधार करने के लिए जरुरी तथ्य 

  • Upgrade to PHP 7.2
  • Optimize your image’s size
  • Keep only useful plugins
  • Remove unwanted media
  • Optimize and minify your CSS and JS Files
  • Use a good cache plugin
  • Minimize redirects
  • Remove useful Pluging 

हां तो दोस्तों आपको हमारी पोस्ट WordPress SEO पर लिखा आर्टिकल केसा लगा। इस लेख में हमे आपको वर्डप्रेस एसीओ कैसे करे जानकारी दी है। यहां हमे कुछ मुख्य बाते ही बताई है। जिससे आप अपने वर्डप्रेस को Optimization कर सकते है। ऐसे बहौत सी चीजे और स्टेप है जिससे आप अपन वेबसाइट को और भी ज्यादा Responsive बना सकते है। अगर आपको हमारी पोस्ट अच्छी लगी तो शेयर करना ना भूले। धन्यवाद। 

 

 

 

Nishant

If this is a news website related to Bihar and is in Hindi language, it's likely to provide news and information about events, politics, culture, and other topics relevant to the state of Bihar in India. To learn more about the website, you might consider visiting it directly and exploring its content, checking for an "About Us" or "Contact" page, or looking for reviews and mentions online.

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!