Funny Poem on Friendship in Hindi | दोस्ती पर दिल छू लेने वाली कविताएं
नमस्कार, दोस्तों आज हम आपके लिए Funny Poem on Friendship in Hindi पर पोस्ट लाये है इस पोस्ट में आपको फ्रैंडशिप पर कुछ मजेदार फनी कविताएं देखने को मिलेगी जैसा की आप सभी जानते है की इस दुनिया में दोस्ती के रिश्ते को सबसे अहम माना जाता है जो हर मुश्किन घडी में काम आता है एक दोस्त ही होता है जो अपनी अच्छी बुरी बातो में दूसरे दोस्त को सपोर्ट करता है। इसलिए आज हम आपके लिए दोस्ती पर कुछ दिल छू लेने वाली कविताएं लाये है में उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी पोस्ट पसंद आएगी।
Poem on Friendship in Hindi – दोस्ती पर हिंदी में कविता
जिनके साथ दुनिया में ख़ुशी के पल दुगने हो जाये,
और हर मुश्किल चुटकियो में सुलझ जाए,
जिनसे भले मिले हम साल में दो बार,
पर होते है वो लम्हे बहुत शानदार,
और हमे रहता है हर बार उनसे फिर जल्द मिलने का इंतज़ार,
उन्ही से तो मिलती है खुशियां, हिम्मत, और सहारा हर बार,
और जिनके साथ हम एक ही बात पे हसे बार बार,
उन्ही को कहते है दोस्त-यार||
Best Poem on Friendship kavita
खुदगर्जी की कोई जगह नहीं होती है यहाँ पे,
ना ही बेवफाई का होता है कुछ काम…
हर मुश्किल के समय,
याद नाम है बस कुछ जिगर के टुकड़ो के नाम…
दिन का सवेरा इन्ही से होता है,
और इन्ही से खत्म होती है हमारी हर एक श्याम…
इनकी बाते ऐसी नशीली होती है,
जैसे लगता है किसीने पिला दी हो हमे जाम…
हर लड़ाई में साथ खड़े रहते हैं ये,
मरने मिटने को हमेशा तैयार रहते हैं ये…
इन चंद व्यक्ति की नाम हमेशा जुबान पर आता है,
हर इंसान इन्हे दोस्त कहता है||
Heart Touching Poem on Friendship-
भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
सड़क पर तू पिटे पर गलती मेरी हो…
भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
के रोया में करूँ और आँखे तेरी गीली हो…
भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
खाना में खाऊं और पेट तेरा भरा हो…
भगवान करे हमारी दोस्ती इतनी गहरी हो,
की तू मेरे से हार जाए और जीत मेरी हो,
फिर भी तुझे लगे की जीत तेरी हो||
Short Poem on Friendship in Hindi
शाम है सुहानी सी,
और सुनो ये पेड़ भी कुछ कह रहा है,
दोस्त के साथ बीते हुए लम्हो का,
सिलसिला मुसलसल चल रहा है…
और आज उससे बात करते-करते,
सुबह से रात हो गई है,
जी हाँ दोस्तों ये अगली सुबह का,
नया सूरज उग रहा है||
Hindi Vaali Friendship kavita
कभी समंदर तो कभी आसमाँ है दोस्ती,
आज़ाद परिंदों की जान है दोस्ती।
कभी लहरों में फसे नाविक को,
बचा लेती दोस्ती।
कभी ख्वाबों को देकर पंख,
उचाईयां छू लेती दोस्ती।
प्यार का समुंदर है दोस्ती,
जिसमें दुःखों के आँसू छिप जाते है।
ख़ुशियों का पिटारा है दोस्ती,
जिसमें मुस्कुराहट के मोती बिखर जाते है।
कभी समंदर तो कभी आसमाँ है दोस्ती,
प्यार भरे रिश्ते का एक नाम है दोस्ती।
Friendship Poem on Whatsapp in Hindi
एक दिन जिंदगी ऐसे मुकाम पर पहुँच जाएँगी
दोस्ती तो सिर्फ़ यादों में ही रह जाएँगी।
हर बात दोस्तों की याद दिलायेंगी
और हँसते हँसते फिर आँख नम हो जाएँगी।
ऑफिस के रूम में क्लासरूम नज़र आएँगी
पैसे तो बहोत होंगा
लेकिन खर्चा करने के लम्हें काम हो जायेंगें।
जी लेंगे खुल के इस पल को मेरे दोस्त
क्यूँ के जिंदगी इस पल को फिर से नहीँ दोहराएँगी।
Dosti par kavita Hindi Mai
दोस्ती किस तरह निभाते हैं,मेरे दुश्मन मुझे सिखाते हैं
नापना चाहते हैं दरिया को,वो जो बरसात में नहाते हैं।
नज़रें मिला नही पाते,
वो मुझे जब भी आजमाते हैं।
ज़िन्दगी क्या डराएगी उनको
,मौत का जश्न जो मनाते हैं।
ख़्वाब भूले हैं रास्ता दिन में,
रात जाने कहाँ बिताते हैं।
Poeam for Best Friends in Hindi
दूर है तो क्या हुआ आज का दिन तो हमें याद है