Sarkari Yojana

Pradhan Mantri Kasuhal Vikas Yojana (PMKVY) || पाठ्यक्रम, एप्लीकेशन फीस और ऑनलाइन पंजीयन

 

प्रधानमंत्री कौशन विकास योजना 2022

PMKVY :- नमस्कार, दोस्तों आज एक बार फिर बिहार न्यूज़ हिंदी पर आप सभी का स्वागत है। आज हम आप सभी के लिए एक सुचना लाये है। इस पोस्ट में आप सभी को प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना के बारे में जानकारी दी जायेगी। की इस योजना का लाभ कोन कैसे और किस तरह वे किस आयु के लोग सफलतापूर्वक उठा सकते है। जैसा की आप सभी को पता है की योजना का प्रारम्भ माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी ने साल 2015 में की थी इस योजना को प्रमुख उद्देश्य यही था की हमारे देश के वो युवा जो इस योजना का लाभ उठाने में इच्छुक है उन्हें प्रशिक्षण देना और उन्होके प्रशिक्षण योग्यता के हिसाब से उन्हें रोजगार उपलब्ध कराना। तो आइये जानते है इस योजना के बारे में सम्पूर्ण जानकारी। 

PM कौशल विकास योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी का कहना था की हमारे देश का हर एक युवा भारत देश का भविष्य है। आने वाले भारत देश की बुनियाद इन्होके कंधे पर टिकी है। इस मोहिम के तहत इस योजना का जो भी युवा लाभ उठता है। वे आने वाले 5 साल में इस योजना का भरपूर लाभ उठा सकता है। क्योकि इस योजना का उदेश्य यही है की आने वाले 5 साल में देश का हर युवा इस योजना का लाभ उठाये प्रशिक्षित हो और रपोजगार प्राप्त करे। अगर कोई युवा खुद का भी काम करना चाहता है तो सरकार उसकी सहायता करेगी। अब देखते है इस योजना में निर्धारित पाठ्यक्रम और एप्लीकेशन फॉर्म तो आइये देखते है विस्तार से।

Pradhan Mantri Kasuhal Vikas Yojana( फीस तथा एप्लीकेशन फॉर्म)

  • इस योजना के तहत देश का युवा अपनी इच्छा के अनुसार रोजगार का चयन कर सकता हे। 
  • आने वाले 5 सालो में इस योजना के तहत देश के बहौत से युवाओ को रोजगार मोहिया कराया जाएगा। 
  • कौशन विकास योजना के तहत युवाओ को रोजगार के साथ साथ ट्रेनिंग भी उपलब्ध कराई जायेगी
  • इस योजना को मुख्य उदेश्य है की देश को कोई भी युवा बेरोजगार ना रहे हर युवा इसका भरपूर लाभ उठाये। 
  • इस योजना का लाभ उठाने वाले युवाओ को सरकार ने प्रसिक्षण के साथ साथ पाठ्यक्रम की सुविधा भी उपलब्ध करवा राखी है। 

PM Koushal Vikas Yojana (PMKVY) 2022 आवेदन फीस-

इस योजना के तहत पाठ्यक्रम और एप्लीकेशन की फीस कुछ ज्यादा नहीं है कोई भी आम आदमी इस योजना का लाभ सुविधपूर्ण उठा सकता है। देश के नागरिको को देखते हुए इस योजना की एप्लीकेशन फीस पाठ्यक्रम के बराबर ही है। 

प्रधानमंत्री कौशल विकास योजना का पाठ्यक्रम – 

  1. स्किल कौंसिल फॉर पर्सन विथ डिसेबिलिटी कोर्स लिस्ट
  2. हॉस्पिटैलिटी तथा टूरिज्म कोर्स सूची
  3. टेक्सटाइल्स कोर्स सूची
  4. टेलीकॉम कोर्स लिस्ट
  5. सिक्योरिटी सर्विस कोर्स सूची
  6. रबर कोर्स सूची
  7. रिटेल कोर्स लिस्ट
  8. पावर इंडस्ट्री कोर्स लिस्ट
  9. प्लंबिंग कोर्स सूची
  10. माइनिंग कोर्स सूची
  11. एंटरटेनमेंट तथा मीडिया कोर्स लिस्ट
  12. लोजिस्टिक्स कोर्स सूची
  13. लाइफ साइंस कोर्स लिस्ट
  14. लीठेर कोर्स सूची
  15. आईटी कोर्स लिस्ट
  16. आयरन तथा स्टील कोर्स सूची
  17. भूमिकारूप व्यवस्था कोर्स लिस्ट
  18. स्वास्थ्य देखभाल कोर्स सूची
  19. ग्रीन जॉब्स कोर्स लिस्ट
  20. जेम्स तथा ज्वेलरी कोर्स सूची
  21. फर्नीचर तथा फिटिंग कोर्स
  22. फ़ूड प्रोसेसिंग इंडस्ट्री कोर्स
  23. इलेक्ट्रॉनिक्स कोर्स सूची
  24. निर्माण कोर्स सूची
  25. माल तथा पूंजी कोर्स लिस्ट
  26. बीमा, बैंकिंग तथा फाइनेंस कोर्स
  27. सुंदरता तथा वैलनेस सूची
  28. मोटर वाहन कोर्स लिस्ट
  29. परिधान कोर्स सूचि तथा
  30. कृषि कोर्स सूची आदि।

यह भी पढ़े- 

Nrega Job Card List || नरेगा जॉब कार्ड लिस्ट कैसे देखे

Online Ragistreshion Pradhan Mantri Kasuhal Vikas Yojana-

अगर आप भी इस योजना का लाभ उठाने के इच्छुक है। तो आज ही (PMKVY) की आधकारिक वेबसाइट पर जा कर आपको इसके पोर्टल पर लॉगिन करना होगा उसके बाद आप इस योजना के लिए रजिस्ट्रेशन करा सकते है। और देश का हर युवा इस योजना का लाभ उठा सकता है। छाए को कोई सा भी वर्ग हो ये योजना हर एक भारतीय के लिए एक सामान है।

The Pradhan Mantri Kaushal Vikas Yojna (PMKVY) is a flagship scheme of the Government of India that aims to provide skills-based training to Indian citizens. The scheme is open to all Indian citizens, regardless of their background or class. By registering for the scheme, you’ll be able to access a range of benefits that will help you develop your skills and find employment.

Nishant

If this is a news website related to Bihar and is in Hindi language, it's likely to provide news and information about events, politics, culture, and other topics relevant to the state of Bihar in India. To learn more about the website, you might consider visiting it directly and exploring its content, checking for an "About Us" or "Contact" page, or looking for reviews and mentions online.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!