Best Diwali Quotes in Hindi – दिवाली पर 20+ सर्वश्रेष्ठ विचार
यहाँ हमने आप सभी के लिए Diwali Shayari in Hindi में आर्टिकल पोस्ट किया है। आप सभी जानते है की दिवाली भारत में एक लोकप्रिय त्योहार है जो हिंदुओं, सिखों और जैनियों द्वारा मनाया जाता है। त्योहार को “रोशनी का त्योहार” के रूप में भी जाना जाता है और इसे पांच दिनों तक मनाया जाता है। दीपावली कोट्स हिंदी में दूसरों को दीपावली की शुभकामना देने का एक लोकप्रिय तरीका है। दीपावली बुराई पर अच्छाई, अंधकार पर प्रकाश और अज्ञान पर ज्ञान की जीत का जश्न मनाने का समय है। यह परिवार, दोस्तों और समुदाय के बंधनों को मनाने का भी समय है। तो आइये आज हम सभी मिलकर इस लोकप्रिय त्यौहार को मनाये। हम आशा करते है की आपको हमारी पोस्ट जरूर पसंद आएगी।
Diwali Quotes in Hindi
Quotes for diwali in Hindi
पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।
“झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये
दीवाली आपके घर आँगन में, धन धान्य सुख
सम्रिधि और ईश्वर का अन्नत
आशीर्वाद लेकर आए..!! Happy Diwali”
दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली…
सड़कें चाहे कितनी भी कठिन क्यों न हो
आप यूँ ही अपना साहस बनाए रखना,
चाहे तुम हजार बार हारो
जीत की उम्मीद के दिये जलाये रखना।
“रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लेके साथ सीता मैया को राम जी हैं आये,
हर शहर लगे मनो अयोध्या हो, आओं हर द्वार
हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं !!
Wishing u very Happy Diwali”
Happy diwali wishes in Hindi message
सुख-समृधि आपको मिले इस दीवाली पर
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशियाँ मिले इस दीवाली पर…
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना
रौशन हो दीपक और सारा जग जगमगाये
लेकर साथ सीता जी को राम जी हैं आये
हर शहर सजा हो ऐसे जैसे अयोध्या हो
आओ हर द्वार हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलायें…
दीपावली आए तो दीप जलाए,
जली फुलझडि़यां सबको भाए,
आप आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।
Happy diwali quotes in Hindi
“है रोशनी का यह त्यौहार, लाये हर चेहरें पर मुस्कान,
सुख और समृध्दि की बहार, समेट लो सारी खुशियाँ,
अपनों का साथ और प्यार,
इस पावन पर्व को दिवाली का प्यार !!”
दीप जलें तो रौशन आपका जहान हो
पूरा आपका हर एक अरमान हो
माँ लक्ष्मी जी की कृपा बनी रहे आप पर हर दम
ऐसा शुभ दीपावली का आपका त्यौहार हो…
दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी
आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे………..
“दिवाली की हार्दिक बधाई”
“रोशनी से हो रोशन हर लम्हा आप का,
हर रोशनी स्सजे इस साल आपके आँगन
में यह दिवाली आपके लिए मंगलमय हो!!”
Diwali wishes in hindi short
दिवाली है रौशनी का त्यौहार लाये हर चेहरे पर मुस्कान
सुख और समृधि की बहार समेट
लो सारी खुशियाँ अपनों का साथ और प्यार
मुबारक हो आप सब को दीपावली का पावन त्यौहार…
हर घर में सद्व्यवहार हो,
माँ लक्ष्मी का देवरा,
हर शाम हो सुनहरी,
और महके हर सवेरा।
“आजसे आपके यहाँ धन की
बरसात हो माँ laxmi का वास हो,
संकटों का नाश हो, हर दिल पे आपका राज हो,
उन्नती का सर पे ताज हो,
Wish you a very Happy Diwali”
आयी है दिवाली देखो संग लायी है ढेरों खुशियाँ देखो
यहाँ-वहाँ जहाँ भी देखो जगमगाते दीप हैं देखो
पटाखों आतिशबाज़ी से चमक रहा आसमान है देखो
खुशियों का यह त्यौहार आयी है दिवाली देखो…
Diwali wishes messages in Hindi
फूल की शुरुआत कली से होती है,
ज़िन्दगी की शुरुआत प्यार से होती है,
प्यार की शुरुआत अपनों से होती है,
अपनों की शुरुआत आपसे होती है
“देवी महालक्ष्मी की क्रिपा से आपके घर में हमेशा
उमंग और आनंद की रौनक हो इस पावन मौके
पर आप सब को …
दिवाली की हार्दिक शुभकामनाये !!”
लक्ष्मी जी का आपके सिर हाथ हो
सरस्वती जी का साथ हो
गणेश जी का हृदय में निवास हो
आपके जीवन में खुशियों का प्रकाश ही प्रकाश हो…
दिपावाली पर्व है खुशियाओ का,
उज्जलो का, लक्ष्मी का और इस
दीपावाली आपकी जिंदगी खुशीओ से भरी हो,
दूनिया उज्जेलो से रोशन हो,
घर पर मां लक्ष्मी का आगमन हो,
“दिप जगमगाते रहें, सबका घर झिलमिलाते रहें,
साथ हों सब अपने, सब यूँही मुस्कुरातें रहें !!
Diwali Ke Tyohaar Ki Shubhkamnaayen!”
एक दुआ मांगते हैं हम अपने भगवान् से,
चाहते हैं आपकी ख़ुशी पूरे विश्वास से,
सब ज़रूरीते पूरी हो आपकी,
और आप मुस्कुराएं दिलो जान से।
Also Read –
Best 20+ Krishna Janmashtami Quotes
National Sports Day Quotes in Hindi
मित्रो मुझे उम्मीद है की आपको हमारे माध्यम से लिखा आर्टिकल Diwali Shayari in Hindi पर दीवाली कविताये वे दिवाली पपर शायरी पढ़कर मजा आया होगा। आप ये सभी दिवाली कोट्स अपने दोस्तों वे परिवार वालो के साथ दिवाली की बधाई देने के लिए भेजे सकते है। और हां हमे कमेंट में जरूर बताये की आपको हमारा आर्टिकल पढ़कर कैसा लगा।