Slogans

Best 30+ Eye Donation Slogans in Hindi || नेत्र दान पर नारे

Eye Donation Slogans in Hindi:- नमस्कार दोस्तों आज एक बार फिर बिहार न्यूज़ हिंदी पर आप सभी का स्वागत है। आज हमने आप सभी के लिए नेत्र दान पर स्लोगन लिखे है। आप सभी जानते है की इस दुनिया में भगवान् ने सबको उसकी जरूरत के हिसाब से दिया है। और अगर उसमे से कुछ भी ख़राब हो गया तो हमारा जीवन जीना काफी मुश्किल हो जाता है। जैसे की नाक, आँख, कान इत्यादि इसलिए कई लोग मरने के बाद अपनी आखे दान कर देते है। अगर आप चाहते है की आपके मरने के बाद भी कोई ऐसा हो इस दुनिया मे जो आपकी आपको से देख सके। तो आप हमारे नेत्र दान नारे जरूर पड़ना। मुझे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट जरूर पसनद आएगी। 

Eye Donation Slogans in Hindi

Slogans on Eye Donation

मृतक देह कुछ नहीं खोती, नेत्रदान से मिले नई ज्योती!!


जीते-जीते रक्तदान, जाते-जाते अवयदान और जाने के बाद नेत्रदान-नेत्रदान!!


नेत्रदान करेगे दुनिया फिरसे देखेगे!!


जीवन का अमूल्य वरदान नेत्रहीन को नेत्रदान!!


इतना ही यतन बस कर लेना, ये नेत्र दान तुम कर देना!!


eye donation quotes in hindi

मरता है शरीर, अमर है आत्मा नेत्रदान से मिलता है स्वयं परमात्मा।


नेत्र दान से बड़ा कोई दान नहीं, जिसमें जीव निर्जीव होकर भी दुसरे के काम आ सकता है ।


जीवन का अमूल्य वरदान, नेत्रहीन को करे नेत्रदान.


नेत्रदान, नेत्रहीन के लिए वरदान.


नेत्रदान का संकल्प ले ताकि किसी का अँधेरा जीवन उजाले से भर जाएँ.


नेत्रदान पर हिंदी स्लोगन | Eye Donation Slogans

नेत्रदान महादान जो आपको बनाता है महान.


नेत्रदान कीजिये, मानवता के हित में काम कीजिये.


नेत्रदान मरके भी जिन्दा रहने का अनमोल वरदान हैं.


जाने से पहले किसी को दे दो जीवनदान, अमर रहना है तो कर दो नेत्रदान.


जीवन का इसमें सम्मान हैं, मरने के बाद जो करता नेत्रदान हैं.


slogan of eye donation

मरता है शरीर, अमर है आत्मा, नेत्रदान से मिलता है स्वयम परमात्मा.


मृतक देह कुछ नहीं खोती, नेत्रदान से मिले नई ज्योति.


आँखों से कीमती कोई रत्न नहीं हैं, इससे बड़ा कोई दान नहीं हैं.


नेत्रदान इंसान को बनाता है महान.


Read Best Slogan on eye donation in Hindi

Numerous people in our country are suffering from blindness and other eye problems because of the lack of a proper slogan on eye donation in Hindi Eye donation is the process of donating eyes after a person’s death. It is very important to donate eyes because by doing so we can help someone to see again. Eye donation not only helps the person who receives the Netradan, but it also helps the family of the donor. In this article, we have compiled some Eye Donation Slogans in Hindi, and eye donation Poster which you can share on social media or print out and put up somewhere to spread awareness about this cause.

 आपको हमारी पोस्ट Eye Donation Slogans in Hindi पर लिखा आर्टिकल केसा लगा में आशा करता हूँ की आप हमारे लिखे नारो से जरूर जागरूक हुए होंगे। दोस्तों ये पोस्ट अपने दोस्तों वे परिवार वालो को शेयर करना ना भूले। हम चाहते है की पूरी दुनिया नेत्र दान करने के प्रति जागरूक हो सके और इसके लिए कड़े कदम उठाये। धन्यवाद।

 

Nishant

If this is a news website related to Bihar and is in Hindi language, it's likely to provide news and information about events, politics, culture, and other topics relevant to the state of Bihar in India. To learn more about the website, you might consider visiting it directly and exploring its content, checking for an "About Us" or "Contact" page, or looking for reviews and mentions online.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!