आसानी से 10000 का लोन कैसे लें।
जैसा की हम जानते है की आज के इस आधुनिक और महंगाई के यूग में पैसो की अहमियत कितनी बढ़ चुकी है, कभी-कभी तो ऐसा लगता है की पैसो के बिना मनुष्य का जीवन यापन करना लगभग असंभव है, और यह कुछ तोर पर सही भी है। तो पैसो की इस दुविधा से निकलने के लिये हम लोन ले सकते है।
इस लेख में हम यह जानेंगे की 10000 का लोन कैसे लें। मुझी यकीन है अपने यह तो सुना ही होगा की आप आधार कार्ड से 10000 तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते है और यह सुनने के बाद अपने यह भी ज़रूर ही सोचो होगा की आधार कार्ड से 10000 का लोन कैसे मिलेगा तो आज हम इस लेख के माध्यम से जानेंगे की 10000 का लोन कैसे लें।
लोन क्यों लें।
हमारे जीवन में हमें कई ऐसे काम पड़ते है जिसके लिये हमें पैसो की जरुरत होते है, और उस समय हमारे पास पैसे ना हो तो सबसे अच्छा विकल्प है लोने लेना, जिसे बाद में हम धीरे-धीरे बिना किसी परेशानी के बाद में चूका सकते है।
लोन लेने से हम अपना पैसा तो धीरे धीरे चूका ही सकते है उसकी साथ ही लोन लेन की वजह से हमारे कई सरे काम भी आसान होजाते है। जैसी की अगर हमें अपनी (savigns) ख़तम नहीं करनी और हमें कुछ महंगा सामान खरीदना है तो उस समय हम लोन की और जा सकते है जिससे की हम वह सामान भी हासिल कर सकती है और हमें अपनी (savings) भी ख़तम करने की जरुरत नहीं पड़ेगी।
10000 का लोन कैसे लें।
अगर हम 10000 के लोन की बात करे तो यह सामान्य लोगो को छोटे-मोठे Business जैसे की रेडी, दुकान, इत्यादि लगाने के लिये आसानी से मिल जाता है। इसके अलावा 10000 का लोन Personal लोन के तोर पर अपने किसी निजी काम के लिये भी लिया जा सकता है। लोन के अंगार सभी प्रकार के लोने आजाते है जैसे की business loan, personal loan, Car loan, Home loan इत्यादि।
अगर हमें Bank से लोन लेना हो तो हमें जिस बैंक से लोन लेना चाहते है उसकी official website पर जाकर लोन apply फॉर्म भर कर लोन के लिये apply कर सकते है। इसके अलावा हम सीधा उस Bank की Hed branch पे जाकर लोन अप्लाई फॉर्म भर कर लोन के लिये apply कर सकते है, जिस बैंक से हम लोन लेना चाहते है।
10000 का लोन अगर हम कही भी लोन लेते है चाहे वो सहरो में लिया जाए या फिर ग्रामीण क्षेत्रों में लिया जाए वह Personal loan ही कहलाता है। शायद अब तक आपको यह पता चल गया होगा की Bank से Online और Offline तरह से 10000 का लोन कैसे लें।
10000 रूपए का Online लोन कैसे अप्लाई करे ?
अगर आप भी 10000 रूपए तक का Online लोन अप्लाई करना चाहते हो तो नीचे दिये गए बिन्दुओ को पालन करो।
- सबसे पहले हमें अपने फ़ोन में गूगल प्ले-स्टोर से mPokket install करके उसपे अपना मोबाइल नंबर दर्ज करना होगा।
- उसके बाद अपनी जानकारी दर्ज करनी होंगे जैसे की नाम, पता, खाता नंबर और अन्य निजी जानकारिया दर्ज करके KYC के लिये अपने दस्तावेज upload करने होगा।
- उसके बाद आपको अपनी Application form के Approve होने का इंतजार करना होगा।
- Application form approve होने के बाद mPokket की तरफ से आपके उसी account में 10000 रूपए आजाएंगे जिसको अपने अपने Basic जानकारियो वाले फॉर्म में भरा था।
कुछ इस तरह आप इस application की सहायता से अपनी जरुरत अनुसार 10000 तक का लोन आसानी से प्राप्त कर सकते है और बाद में इसे 3% के ब्याज के साथ चूका सकते हो।