Best India Sayari in Hindi || देशभक्ति पर बेहतरीन शायरी
India Sayari:- दोस्तों आज हमने हिंदुस्तान पर शायरी लिखी है। जैसा की आप सभी जानते है की हमारे भारत देश साल 1947 को 15 अगस्त को आजादी मिली थी। इस दिन सभी एक दूसरे को आजादी के शुभ उपलक्ष में 15 अगस्त बधाई सन्देश, स्वतंत्रता दिवस शायरिया शेयर करते है। ऐसी ही कुछ शानदार शायरियो का संग्रह आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है। मुझे उम्मीद है की हमारे भारत देश पर लिखी ये सभी शायरी आपके दिल को छू जायेगी। तो आइये दिल छू जाने वाली कुछ शायरियो का संग्रह देखते है।
Best India Sayari in Hindi | देशभक्ति शायरी 2022
Shayari on India – देश भक्ति शायरी इमेज
देश की हिफाजत मरते दम तक करेंगे
दुश्मन की हर गोली का हम सामना करेंगे
आजाद हैं और आजाद ही रहेंगें
जय हिन्द !!
लड़े जंग वीरों की तरह,
जब खून खौल फौलाद हुआ |
मरते दम तक डटे रहे वो,
तब ही तो देश आजाद हुआ ||
चूमा था वीरों ने फांसी का फंदा
यूँ ही नहीं मिली थी आजादी खैरात में
दिलों की नफरत को निकालो
वतन के इन दुश्मनों को मारो
ये देश है खतरे में ए -मेरे -हमवतन
भारत माँ के सम्मान को बचा लो
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है
hindi shayari short
शहीदों की चिताओं पर लगेंगे हर बरस मेले,
वतन पे मर मिटनेवालों का बाकी यही निशां होगा
अनेकता में एकता ही इस देश की शान है,
इसीलिए मेरा भारत महान है
मैं भारतवर्ष का हरदम अमिट सम्मान करता हूँ
यहाँ की चांदनी मिट्टी का ही गुणगान करता हूँ,
मुझे चिंता नहीं है स्वर्ग जाकर मोक्ष पाने की,
तिरंगा हो कफ़न मेरा, बस यही अरमान रखता हूँ।
जो देश के लिए शहीद हुए
उनको मेरा सलाम है
अपने खूं से जिस जमीं को सींचा
उन बहादुरों को सलाम है..
hindi shayari instagram
खून से खेलेंगे होली,
अगर वतन मुश्किल में है
सरफ़रोशी की तमन्ना
अब हमारे दिल में है,
मैं मुल्क की हिफाजत करूँगा
ये मुल्क मेरी जान है
इसकी रक्षा के लिए
मेरा दिल और जां कुर्बान है।
ना सरकार मेरी है ना रौब मेरा है,
ना बड़ा सा नाम मेरा है,
मुझे तो एक छोटी सी बात का गौरव है,
मै हिन्दुस्तान का हूँ और हिन्दुस्तान मेरा है।
जय हिन्द
31 december shayari hindi
ऐ मेरे वतन के लोगों तुम खूब लगा लो नारा
ये शुभ दिन है हम सब का लहरा लो तिरंगा प्यारा
पर मत भूलो सीमा पर वीरों ने है प्राण गँवाए
कुछ याद उन्हें भी कर लो जो लौट के घर न आये।
ज़माने भर में मिलते हे आशिक कई,
मगर वतन से खूबसूरत कोई सनम नहीं होता,
india best shayari
नोटों में भी लिपट कर, सोने में सिमटकर मरे हे कई,
मगर तिरंगे से खूबसूरत कोई कफ़न नहीं होता।
आजादी की कभी शाम नहीं होने देंगे,
शहीदों की कुर्बानी बदनाम नहीं होने देंगे,
बची हो जो एक बूँद भी लहू की तब तक,
भारत माता का आँचल नीलाम नहीं होने देंगे।
जन्नत से बढकर वतन कर ले
जय हिंद जय हिंद, वंदेमातरम्
अमर शहीदों को नमन कर ले।
दिल हमारे एक हैं एक ही है हमारी जान,
हिंदुस्तान हमारा है हम हैं इसकी शान,
जान लुटा देंगे वतन पे हो जायेंगे कुर्बान,
इसलिए हम कहते हैं मेरा भारत महान।
यह भी पढ़े-
Army Shayari Status in Hindi 2022
Heart Touching Gulzar Shayari 2022
India Sayari:- दोस्तों बेशक आपको हमारी पोस्ट पसंद आई होगी और क्यों नहीं आएगी ये हमारे महान भारत देश पर जो थी। आप ये सभी शायरिया अपने दोस्तों वे परिवार वालो के साथ 15 अगस्त पर शेयर कर आजादी की शुभकामनाये दे सकते है। और हां अगर आपके जहन में कोई देशभक्ति शायरी है तो हमसे जरूर शेयर करना। धन्यवाद।