Best 30+ Jealous Quotes In Hindi 2022(इर्ष्या पर अनमोल विचार)
Jealousy Status in Hindi:- मित्रो आज हमने आप सभी के लिए कुछ मजेदार आर्टिकल लिखा है। हर किसी की ज़िंदगी में कोई न कोई ऐसा जरूर होता है। जो किसी न किसी से जलता है। या सामने वाले को देख कर जलन होती है। इसलिए आज हमने आप सभी के लिए जलन शायरी वे कुछ मजेदार कोट्स लिखे है। इससे पहले हमने Frustrated Quotes in Hindi पर पोस्ट की थी।
तो आइये अब चलते है हमारे ब्लॉग की और अगर आपको हमारी पोस्ट पसंद आये तो शेयर करना ना भूले। और जहा तक मुझे उम्मीद है आपको हमारा आर्टिकल पढ़कर जरूर मजा आएगा।
Best Jealousy Status in Hindi
New Jealousy Status For Whatsapp
#इंसान सिर्फ आग से नहीं जलता,
कुछ लोग तो हमारे #अंदाज से जल जाते हैं।
“#ईर्ष्या# की सबसे अच्छी दवा है #आशा।”
अगर #व्यक्ति सभी के अच्छे गुणों से #इर्षा करने की बजाए# सबके अच्छे गुणों को अपने अंदर लाने का प्रयास करना शुरू कर देगा तो, वह #सम्पूर्ण विश्व का सबसे महान #व्यक्ति बन जाएगा।
Jealous Shayari for Girlfriend in Hindi
#ईर्ष्या पर समय बर्बाद मत करो. कभी आप #आगे हैं, तो कभी पीछे.
वो तो खामखा इतने जले जा रहें हैं, पर उनको क्या पता हाले दिल, हम भी कितना मरे जा रहे हैं,
#इर्षा उस #विष के सामान है, जो आपको और आपके #आदर्शों को नाश कर देता है।
#इर्ष्या और द्वेष उस अग्नि की तरह होते है जिसे #जंगल स्वयं उत्पन्न करता है और फिर उसमें जलकर भी #ख़ाक हो जाता हैं. ऐसे आत्म विनाश का #दोषः दूसरों पर मढ़ना उचित नही होता हैं.
Jealousy Shayari Hindi
अपने #प्रेमी के मित्र से #इर्षा करना प्रेम नहीं है।
#इर्ष्या कब्र की भांति निर्दय होती हैं, इसमें कोयले अग्नि के कोयले होते हैं.
एक सक्षम और #आत्मविश्वासी व्यक्ति किसी भी चीज़ से #ईर्ष्या करने में असमर्थ होता है. #ईर्ष्या निरपवाद रूप से एक विक्षिप्त असुरक्षा की भावना का लक्षण है.
ना किसी से ईर्ष्या, ना किसी से होड़
मेरी अपनी मंजिल, मेरी अपनी दौड़.
इंसान पल भर में कितना बदल जाता है,
जब वह ईर्ष्या की आग में जल जाता है.
ईर्ष्या कभी अकेले नही आती है,
संग में और भी कई बुराईयाँ लाती है.
आग से जल जाना उतना तकलीफ नहीं देता है,
जितना तकलीफ़ एक ईर्ष्यालु व्यक्ति पाता है.
Shayari for Jealous Person in Hindi
दोस्त फेल हो जाये तो दुःख होता है,
पर दोस्त टॉप कर जाये तो बहुत दुःख होता है.
आप ईर्ष्या की आग में जल रहे है,
अगर दूसरो को दुःख में देखकर खुश हो रहे है.
उतने अच्छे से तो घर का काम भी नहीं करती है,
जितने अच्छे से एक औरत दुसरे औरत से ईर्ष्या करती है.
ईर्ष्या जब मन में बसती है,
तो सारी खुशियाँ धीरे-धीरे मरती है.
जैसे लोहे को जंग वैसे ही ईर्ष्या मनुष्य को नष्ट करती है,
भले ही ईर्ष्यालु मर जाये लेकिन ईर्ष्या कभी नहीं मरती है.
बुद्धिहीन ईर्ष्यावश दुःख पाते है,
बुद्धिमान ऐसे लोगो पर तरस खाते है.
ईर्ष्या दूसरों की ख़ुशी देख नहीं पाती है,
हो सकता है उसकी आँखे खराब हो पर आपकी नहीं है.
यह भी पढ़े –
हां तो दोस्तों आपको हमारी पोस्ट Jealousy Status in Hindi पर लिखा आर्टिकल जलन पर शायरी पढ़कर मजा आया या नहीं आप हमे कमेंट में जरूर बताये और हां आप ये शायरी वे कोट्स व्हाट्सप्प स्टेटस पर उस इंसान को लजाने के लिए लगा सकते है जिससे आपको जलन होती है। और हां शेयर करना ना भूले। धन्यवाद।