LIC Insurance Slogan in Hindi || 20+जीवन बिमा पर नारे
LIC Insurance Slogan in Hindi ): दोस्तों आज हमने इस आर्टिकल में जीवन बिमा से सबंधित कुछ प्रसिद्ध नारे आपके साथ शेयर करने जा रहे है। आज कल लोग अपनी मस्ती में इतने मगन हो गए है की उन्होको सामने क्या हो रहा हे उससे बिलकुल फरक नहीं पड़ता है। और लोगो की इसी लापरवाही की वजह से आज दुनियाभर में एक्क्सिडेंट की वारदात इतनी भड़ती जा रही है की हर एक आम इंसान को जीवन बिमा कराना बेहद जरुरी हो गया है। आइये हम अपनी पोस्ट की और चलते है और जीवन बिमा के कुछ सर्वश्रेष्ट नारे देखते है।
LIC Insurance Slogan in Hindi – जीवन बिमा पर नारे
Insurance Slogans in hindi | जीवन बीमा पर नारे हिंदी में
समय की है यह माँग, जरुरी है बीमा प्लान ।
इन्शुरेन्स कराये, खुशियाँ पायें।
जीवन की बस एक है सीमा, जरुरी है सुरक्षा बीमा।
जीवन में जरुरी साथ पाये, चलो अब इन्शुरेन्स कराये।
महँगा है अब स्वास्थ्य-चिकित्सा इसका एक निदान, बीमा हो परिवार में सबका यही जागरूकता की पहचान ।
अपना जीवन सुरक्षित बनाओ, जल्दी से इन्शुरेन्स कराओ।
इन्शुरेन्स का यह सहारा, मुसीबत में बने आसरा।
सुरक्षा की जब हो चाह, इन्शुरेन्स की पकड़िये राह।
हर चीज का होता है तोड़, इन्सुरेन्स का साथ बेजोड़।
चलो सब को जागरूक कराये, अपने परिवार का बीमा कराये।
जब जीवन हो आसान जीना, तो जरुर करवाए अपना बीमा।
बनाये खुद को और पॉवरफुल, बीमा तो है बहुत यूजफुल।
इन्शुरेन्स का यह सहारा, मुसीबत में बने आसरा।
गाड़ी हो या हो मकान, इन्शुरेन्स करवाना है आसान।
इंश्योरेंस है, तो सब सही है।
मुसीबत में बन जाता है सहारा, एलआईसी इंश्योरेंस हमारा।
कल नहीं आज करें अभी करें, इंश्योरेंस से जीवन सुरक्षित करें।
स्वास्थ्य है प्यारा तो मत बनाओ हेल्थ इंश्योरेंस से दूरी।
अपना और अपनों का सुरक्षित भविष्य बनाओ, अभी इंश्योरेंस कराओ।
सुनहरा कल चाहिए तो बीमा करवाइए।
समझदार व्यक्ति वही कहलाया जिसने बीमा करवाया।
Insurance का ही है कमाल, सुरक्षा और खुशियों का उपहार ।
एलआईसी हर वर्ग के लिए अच्छा है इसमें पैसा और परिवार दोनों की सुरक्षा है।
प्यार करना है तो एलआईसी जैसा करो जिंदगी के साथ भी जिंदगी के बाद भी।
एलआईसी बीमा कराओ, जन-धन दोनों की सुरक्षा पाओ।
Read Best LIC slogan Hindi
lic slogan Hindi:- LIC is something that is often overlooked by people. They think that it is unnecessary, or that they are too young to need it. However, the reality is that everyone should have life insurance. The reason for this is simple: accidents happen every day, and you never know when you might be in one. That’s why it’s important to have life insurance in case something happens and you need financial protection. In this post, we will discuss some of the Slogan of LIC in Hindi, the Best slogans of LIC, LIC slogan in Hindi (Life Insurance Corporation) India.
दोस्तों अगर आपको हमारी पोस्ट LIC Insurance Slogan in Hindi पर लिखा आर्टिकल पर जीवन बिमा के नारे पसंद आये है तो आप हमे कमेंट में जरूर बताये जिससे हम आपके लिए और मजेदार पोस्ट ला सके। धन्यवाद।