Slogans

Republic Day Slogans In Hindi || गणतंत्र दिवस पर नारे

Republic Day Slogans In Hindi :- आज एक बार फिर आपका बिहार न्यूज़ हिंदी पर स्वागत है। दोस्तों आज हम आप सभी के लिए गणतंत्र दिवस पर नारे आर्टिकल लाये है। जैसा की आप सभी बचपन से विधालय में पढ़ते चले आये है। की 20 जनवरी 1950 को हमारे देश का सविधान लाहु हुआ था। आज हम सभी जो स्वतंत्र जीवन जी रहे है। वो इस सविधान और हमारे देश के लोकतंत्र की वजह से। और भारत के इस सविधान की वजह से हमारा देश दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंत्र बन चूका है। तो आइये जानते है गणतंत्र दिवस पर प्रसिद्ध नारे मुझे उम्मीद है। आपको हमारी पोस्ट पसंद आएगी।

Republic Day Slogans In Hindi – 26 जानवरी पर नारे

slogans on republic day In hindi


साम्राज्‍यवाद का नाश हो।

मारो फिरंगी को।


हम एक लोकतंत्र देश में रहते हैं इसका हमें गर्व है, परंतु क्या हम लोकतंत्र का सही अर्थ समझ पाए हैं?

हमारा स्वाभिमान और अभिमान है वीरो का बलिदान, उनका कृतज्ञ रहकर शीना तान के गणतंत्र दिवस मनाएंगे।

यह है बलिदानों की धरती, हर कोई करता इसे सलाम. बहती है यहाँ प्रेम की गंगा, हर दिल में बसता है भगवान.

आज फिर से गणतन्त्र दिवस आया है, जिसके लिए सेनानियों ने अपना खून बहाया है.

हमें जान से प्यारा यह गणतन्त्र हमारा है, याद रखेंगे शहीदों को जो बलिदान तुम्हारा है.

slogan for republic day in hindi

न तेरा देश, न मेरा देश. यह भूमि भारत है हम सभी का देश.

.

चलो फिर से खुद को जगाते है, देश के शहीदों के आगे अपना सिर झुकाते है.

हमको मिला है एक संविधान, जिसमे है हमारा सुखी विधान.

गाँधी जी का था यह सपना, हो गणतन्त्र देश भी अपना


आओ इस दिन का मजा उठाए,
हम सब मिलकर गणतन्त्र दिवस मनाएं।

republic day in hindi 10 lines


भारत हमारी माता है इसकी शान में हम गणतंत्र मनाएंगे
गणतंत्र दिवस मनाकर भारत माँ की पूरे विश्व में पहचान बनायेगे


खून की होली खेलने वाले वीरों को प्रणाम
आज दिन है हमारा आज दिन है उनका
आज गणतंत्र दिवस है हमारा


सारे जहां से अच्छा हिन्दोस्तान हमारा,
हम बुलबुले है, इसकी यह गुलदस्तां हमारा।


ना जीना है धर्म के नाम पर, ना मरना है जाति के नाम पर
इंसानियत ही हो धर्म हमारा, जीये और मरे तो सिर्फ वतन के नाम पर

speech on republic day in hindi with slogans


य भी पढ़े-

हां तो दोस्तों हमारी आजकी Republic Day Slogans In Hindi पोस्ट कैसी लगी। अगर आप भी देश भक्त है। और अपनी तरह लोगो को 26 जनवरी के प्रति जागरूक करना चाहते है। तो इस पोस्ट को शेयर करना ना भूले। धन्यवाद। 

Nishant

If this is a news website related to Bihar and is in Hindi language, it's likely to provide news and information about events, politics, culture, and other topics relevant to the state of Bihar in India. To learn more about the website, you might consider visiting it directly and exploring its content, checking for an "About Us" or "Contact" page, or looking for reviews and mentions online.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!