रक्षा बंधन पर बधाई सन्देश | Happy Raksha Bandhan Wishes in Hindi
Welcome to the Happy Raksha Bandhan Wishes post, through this article you can wish your family many wishes. I hope you like our article, thank you.
Raksha Bandhan Wishes
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता है,
दूरियां कितनी भी हो,
भाई बहन का प्यार कम नहीं होता है|
चंदन की डोरी,
फूलों का हार,
देखो-देखो फिर से आया,
यह प्यारा राखी का त्यौहार,
जिसमें नज़र आता है,
भाई बहन का प्यार||
#कभी बहनें हमसे लड़ती है, कभी हमसे झगड़ती हैं
लेकिन बहनें ही, हमारे सबसे करीब होती हैं
इसलिए तो बिना कहे, बहनें हमारी सारी बातें समझती हैं।
रक्षाबंधन की शुभकामनाये 2021
#ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाए 2021
#विश्वास का धागा, प्यार का धागा,
खुशियों का धागा, यादों का धागा,
दोस्ती का धागा, मन का धागा,
भाई की कलाई पर बहन ने प्रेम से बांधा।
रक्षाबंधन की बहुत-बहुत शुभकामनाएं
#रक्षा का ये बंधन कुछ यूं निभाना वीरे!
अपमान ना करना किसी महिला का
अपना पुरुषत्व दिखाना वीरे!
गर फिसल जाए नजर जो तेरी
अपनी बहन को याद कर लेना वीरे
रक्षा का ये बंधन वीरे……!!
#होली colorful होती है,
दिवाली lightfull होती है,
और राखी है जो Powerfull होती है।
#खुश किस्मत होती हैं वो बहन
जिनके सिर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है
लड़ना-झगड़ना फिर प्यार से मनाना
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
हैप्पी रक्षाबंधन
#ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथों में भाई का हाथ है,
ओ! बहना तेरे लिए मेरे पास कुछ खास है,
तेरे सुकून की खातिर मेरी बहना,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
रक्षाबंधन की शुभकामनाए 2021
#रक्षा बंधन पर कर रही बहनें इंतज़ार
सीमा पर बैठा हुआ है भाई, भेजा हुआ है तार
भारत माँ की सेवा में छूटा हर त्यौहार…
रक्षा बंधन की शुभ कामनाएँ!
#रिश्ता है जन्मों का हमारा, भरोसे का और प्यार भरा,
चलो भैया, इसे बांधे राखी के अटूट बंधन में!!
रक्षाबंधन की शुभकामनाये 2021
#बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है
पर बहन-भाई का प्यार कभी कम नहीं होता….