Sad Poems in Hindi || ये शायरी पढ़कर आप अकेलापन भूल जाओगे।
नमस्कार, दोस्तों एक बार फिर आपका Bihar News Hindi पर स्वागत है। आजकी हमरी पोस्ट उन लोगो पर आधारित है जो ज़िंदगी की तन्हाइयो सामना कर रहे है उन्होको समझ नहीं आ रहा की वो क्या कर रहे है और क्या नहीं। दोस्तों ज़िंदगी में ऐसे सफर ऐसे मोड़ भी आते है जब भगवन हमारे जीवन को सुख से भर देता है। लेकिन एक बात हमेशा याद रखना की भगवन सुख देने के साथ साथ दुःख भी देता है कोई भी बड़ी सफलता से पहले दुखो का सामना जरूर करना पड़ता है। इसलिए ज़िंदगी में कभी हार ना माने हमेशा अपने काम करो और लोगो को दिखा दो की आप किसी से काम नहीं अपनी इस तन्हाई अकेलेपन को अपनी ताकत में बदल दो। तो आइये आपका समय बर्बाद किये बिना हम अपनी Sad Poems in Hindi पोस्ट की और चलते है।
Sad Poems in Hindi – दर्द भरी कविताएं
Sad Poem in Hindi – जीवन पर दुःख भरी कविताएं
इस खत के जरिये , तुम्हें एक फरमान कहते है
हाँ हम तुम्हें अब बेईमान कहते है
यु तो कोई हमारी जान न ले सका
और जो जान ले गया, उसी को हम जान कहते है
जिंदगी अपनी खुली किताब कर दी थी
खता ये हुई कि, मुहब्बत बे हिसाब करदी थी
वक़्त पे साबित कर दिया करो
बाद मे कोई एतवर नही करता
जो दिल से खुब सुरत न हो
उसे कोई प्यार नही करता
ये मुहब्बत का काफिला है
यहाँ हाथ थामे चल करो
जो हाथ छूट जाये तो कोई इंतजार नहीं करता
Best Sad Poem Hindi-
काश तुम कुछ न कहते तो अच्छा होता
हम जज़्बातों न बहते तो अच्छा होता
काश ये दिल तुम पे आय न होता
काश तुम आजनवी होते तो अच्छा होता
काश हम एक दूजे को पसन्द हि न आये होते
वो साथ रहने के सपने सजाये न होते
न मै सेर पढता तेरी खूबसूरती पर
और ना हि तेरे नाम के दर्द मेरे दिल मे होते
तुम मे तुम हम मे हम रहते तो अच्छा रहता
काश तुम्हारे दिल मे नमी रहती तो अच्छा रहता
जाने क्यु तुम्हें खुद से जादा जान लिया
काश तुम अजनबी रहते तो अच्छा रहता
काश उस रोज तुमने मेरा पहला फोन न उठाया होता
काश उस रोज मेरे फोन मे नेटवक ही न होता
तुम हम से दूर हि रहते तो अच्छा रहता
तुम बे कसुर हि रहते तो अच्छा रहता
प्यार किया है इस कदर अब भुलाये नहीं भुलाते
काश तुम अजनबी रहते तो अच्छा रहता
काश तुम ने वो सडक किनारे मेरा हाथ ना पकडा होता
काश तुम ने मुझे अपनी झूठी मुहब्बत मे न जकडा होता
अगर तुम ने पहले हि सब सच्चाई बता दी होती
ना ये आंखें नम होती ना ये रोने धोने का लफडा होता
उस सड्क पर तुम अकेले हि चलते तो अच्छा होता
इन नन्ही आंखो मे सपने न पलते तो अच्छा होता
गुस्सा आता है खुद पे कि क्यु तुम से मुलाकात कि
काश तुम अजनबी होते तो अच्छा होता
heart touching love poems in hindi-
एक बार फिर में रातो को रोया,
दुखो का गुब्बारा फिर मुझे भिगोया,
आंसुओ के समुन्दर में,
फिर मेरी पलकों ने हाथ धोये,
यादो ने फिर,
जख्मी घाव नमक से धोये,
चीख चीख कर मेने,
सारे गम झेले,
जख्मी थे जो घाव,
उनकी फिर हल्दी पेले,
सू गया फिर,
साथ में आंसुओ का गुलदस्ता लेके,
तुम नहीं समझोगे,
मेने कितने दुःख हैं झेले||
Alone Sad Poems in Hindi-
वो मेरे जख्मों का हिसाब रखते हैं
जिनके जख्मों पर हमने मरहम लगाया है
मेरी उदासी का सबब पूछने वालों ने
मेरे दिल के जख्मों को और बढ़ाया है
बहुत दर्द है मेरे सीने में अब भी
मेरे अपनो ने ही मुझे गिराया है
हम तो आज आसमाँ पर होते
मुझे लोगों ने जमीं पर लाया है
किसकी शिकायत करूँ मैं दुनिया से
दुनिया वालों ने मुझे आजमाया है
मैं तो भटका हुआ मुसाफिर हूँ
चल दूँगा पल दो पल में दुनिया से
मुझे जिंदगी की इस भटकन ने बड़ा सताया है
मेरा दर्द कोई और नही ये मेरा खुद का साया है।
कल्याणी तिवारी
Sad love Poems in Hindi-
तु गई पर तेरी याद ना गई
आँखों आँखों की वो बात ना गई
जिसको कहकर तुम बैठाया करते
अपने बाँहों के झूलों में मौज कराया करते
अब तेरी सिवाय देखे भी तो किसे पगली
तु अपनी होते होते निकली जंगली
बस ढूंढते हैं अब तुझे चहुंओर
पता ना चले कब गुजरी रात कब हुई भोर
चल आ इस शराफत का मंजर दिखा
जो मैंने सिखाया वह प्यार दिखा
इतनी भी ना तु खुदगर्ज बन
हाँ ना बना मुझे तेरा सनम
पर दिखा तो दे एक बार मुखड़ा
मैं भी रो लूँ चेहरा देख दुखड़ा
अब दूरिया बहुत ज्यादा हो गई
तुझे पाने की चाह में ही तु खो गई
आप यह भी पढ़ सकते है-
Loneliness can be tough, but it doesn’t have to be a bad thing. In fact, it can be the perfect opportunity to focus on your goals and work towards something great. Use your loneliness as motivation to succeed, and you’ll find that anything is possible. I Hope you this article post like- sad poems about life in hindi, So don’t let anyone or anything hold you back – go out there and achieve your dreams. Who knows, you might just surprise yourself.
दोस्तों मे आशा करता हूँ की आपको हमारी Sad Poems in Hindi पर लिखा लेख पसंद आया होगा इस लेख में आपको समझ तो आ गया होगा की इस पोस्ट में लिखा लेख आपको क्या समझना चाहता है। दोस्तों लाइफ में किसी भी तरह की परिस्तिथि आ जाए आप कभी अपने आपको अकेला मत समझना। अगर आपको ऐसा लगे की आप अकेले तो तो आप हमारी दर्द भरी कविताओं, उदासी अकेलापन शायरी, अकेलापन शायरी, पर पोस्ट देख सकते है। अगर आपको भी कविताये लिखने का शोक है तो हमे कमेंट बॉक्स में जरूर शेयर करे। धन्यवाद।