30+ Army Shayari Status in Hindi 2022 || इंडियन आर्मी पर शायरी
Army Shayari:- नमस्कार, दोस्तों कैसे हो आज एक बार फिर बिहार न्यूज़ हिंदी पर आपका स्वागत है। आज हम आप सभी के लिए इंडियन आर्मी पर शायरी, आर्मी स्टेटस(Indian Army par shayari and Army Status) का एक शानदार संग्रह आपके साथ शेयर करने जा रहे है। आज हम में महफूज है तो उसकी वजह है इंडियन आर्मी जो हमारे देश और हमारे लिए रात और दिन भर बॉर्डर पर हमारे देश की सुरक्षा करती है। इसलिए आज हमने इंडियन आर्मी के सम्मान में कुछ शायरियो का कलेक्शन आपके साथ शेयर किया है। मुझे उम्मीद है की आपको इंडियन आर्मी के ऊपर शायरी पोस्ट जरूर पसंद आएगी।
Army Shayari in Hindi – इंडियन आर्मी पर शायरी
Shayari on Indian Army – इंडियन आर्मी के ऊपर शायरी इन हिंदी
(1)
ना किसी हुस्न की चाहत हे
मेरा तिरंगा ही मेरी ताकत हे
में तो आशिक हु इस तिरंगे का
और मेरा महबूब मेरा भारत हे
(2)
तन की मोहब्बत में
खुद को हम तपाये बैठे हे
मरेंगे अपने वतन के लिए
ये शर्त हम लगाए बैठे हे
” I Love India “
(3)
कुछ नशा तिरंगे की आन का हे
कुछ नशा मातृभूमि की शान का हे
हम लहरायेंगे तिरंगा हर जगह
नशा ये हिंदुस्तान की शान का हे
(4)
ना कोई दर्द
ना कोई आराम
बस जिंदगी हे
देश के नाम
(5)
कश्मीर में गर्मी नहीं होती
मुंबई में सर्दी नहीं होती
हम भी घर जाकर हर त्यौहार मानते
अगर हमारे जिस्म में ये वर्दी न होती
(6)
आर्मी तो हे देश की शान
जिन्दादिली हे जिसकी पहचान
(7)
न झुकने दिया तिरंगे को
न युद्ध कभी ये हारे हे
भारत माता के विरो ने
दुश्मनो को चुन – चुन करके मारा हे
(8)
अपनी मंजिल से भटक जाएंगे
तो कैसे जित पाओगे
क़ामयाबी की उम्र में इश्क लड़ाओगे
तो एक फौजी कैसे बन पाओगे। .
(9)
हम चेन से सो सके
इसलिए वो आज सो गया
वो एक फौजी था
जो आज शहीद हो गया
(10)
Army Status in Hindi
जिगर वालो का डर से
कोई वास्ता नहीं होता
हम वहाँ भी क़दम रखते हे
जहाँ कोई रास्ता नहीं होता
(11)
यु मूड – मूड के मत देख पगली
फौजी दिल हे मेरा
तुझे खुशियों का घर बसाना हे
और मुझे सरहद पर जाना हे
(12)
सलामी हे उस तिरंगे को
जिस पर मुझे शान हे
सर हमेंशा ऊँचा रखना इसका
जब तक दिल में जान हे
Shayari on Army Soldiers
(13)
फ़ौजी की मौत पर परिवार को दुःख कम और गर्व ज्यादा होता हैं,
ऐसे सपूतो को जन्म देकर माँ का कोख भी धन्य हो जाता हैं.
जिसकी वजह से पूरा हिन्दुस्तान चैन से सोता हैं,
कड़ी ठंड, गर्मी और बरसात में अपना धैर्य न खोता हैं।
(14)
कभी ठंड में ठिठुर कर देख लेना,
कभी तपती धूप में जल के देख लेना,
कैसे होती हैं हिफ़ाजत मुल्क की,
कभी सरहद पर चल के देख लेना।
(15)
जब हम तुम अपने महबूब की आँखों में खोये थे,
जब हम तुम खोयी मोहब्बत के किस्सों में खोये थे,
सरहद पर कोई अपना वादा निभा रहा था,
वो माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा था.
fauji Whatsapp Status
(16)
मिलते नही जो हक वो लिए जाते हैं,
है आजाद हम पर गुलाम किये जाते हैं,
उन सिपाहियों को रात-दिन नमन करो,
मौत के साए में जो जिए जाते हैं.
(17)
सीमा नहीं बना करतीं हैं काग़ज़ खींची लकीरों से,
ये घटती-बढ़ती रहती हैं वीरों की शमशीरों से.
(17)
हर पल हम सच्चे भारतीय बनकर देश के प्रति अपना फर्ज निभायेंगे.
जरूरत पड़ी तो लहू का एक-एक कतरा देकर इस धरती का कर्ज चुकायेंगे.
(18)
सरहद पर एक फौजी अपना वादा निभा रहा हैं,
वो धरती माँ की मोहब्बत का कर्ज चुका रहा हैं.
(19)
अपना घर छोड़ कर, सरहद को अपना ठिकाना बना लिया,
जान हथेली पर रखकर, देश की हिफाजत को अपना धर्म बना लिया.
(20)
army shayari hindi
मेरे जज्बातों से मेरा कलम इस कदर वाकिफ हो जाता हैं,
मैं इश्क भी लिखना चाहूँ तो इन्कलाब लिखा जाता हैं.
(21)
मरने के बाद भी जिसके नाम मे जान हैं,
ऐसे जाबाज़ सैनिक हमारे भारत की शान है
देश के उन वीर जवानों को सलाम
(22)
जो सुरक्षा का एहसास दिलाते हैं,
जो हथेली पर रखकर जान,
हमारी हिफाजत का जिम्मा उठाते हैं.
(23)
चीर के बहा दूं लहू दुश्मन के सीने का ,
यही तो मजा है फौजी होकर जीने का.
जय हिन्द
(24)
तन की मोहब्बत में, खुद को तपाये बैठे हैं,
मरेंगे वतन के लिए, शर्त मौत से लगाये बैठे हैं
जय हिन्द
Fauji Status in Hindi
(25)
फौजी भी कमाल के होते हैं,
जेब के छोटे बटुए में परिवार,
और दिल मे सारा हिंदुस्तान रखते हैं,
चंदन, वंदन , अभिनंदन Indian Army
जय हिन्द
(26)
जिनमे अकेले चलने के हौसले होते हैं ।
एक दिन उन्ही के पीछे काफिले होते हैं ।।
सेना है तो हम हैं
जय हिन्द
(27)
जो पूरी रात जागते हो, यो जरूरी कोणी के वो आशिक हो.
कुछ देश प मिटन आले फौजी भी होया करै.
जय हिन्द
Shayari For Army Man
(28)
या तो मै तिरंगा गाड़ कै आऊंगा.
या फेर तिरंगा मै लिपट कै आऊंगा .
(29)
आसान कोनी फौजी बनना,
दूसरा की खुशियां खातर मरना पड़ा करै।
दोस्तों आपको हमारी पोस्ट Army Shayari पर लिखा लेख केसा लगा। अगर आपके घर में या आपके परिवार में कोई इंडियन आर्मी में है। तो आप उन्होको ये शायरिया जरूर शेयर करना। क्योकि आर्मी शायरी स्टेटस हमने ख़ास सभी फौजी भाइयो के सम्मान में लिखी है। अगर आपके जहन में कोई शायरी है आर्मी वालो पर तो आप हमसे आप हमे जरूर शेयर करे। धन्यवाद।