Farewell Shayari in Hindi for Teachers || 30+ फेयरवेल शायरिया
Farewell Shayari in Hindi for Teachers – दोस्तों जैसा की आप सब जानते है। की विदाई समारोह हमारे लिए ही नहीं सभी के लिए महत्वपूर्ण होता है। फिर छाए वो स्कूल का हो कॉलेज का हो या अपने घर से हो। ये वो लम्हा है जो हर कोई याद रखना चाहता है। विदाई समारोह जब हमारे विधालय में होता है। छाए वो टीचर का हो या हमारे सीनियरछात्रों का शायरी और कविआओ के आवश्यकता सबको पड़ती है। आपके इस विदाई समारोह को और भी ज्यादा शानदार बनाने के लिए हम आपके लिए विदाई पर कुछ शायरी, कविताओं का संग्रह लाये है। में उम्मीद करता हूँ की आपको ये कविताये जरूर पसंद आएगी।
Farewell Shayari in Hindi for Teachers – विदाई पर शायरी हिंदी में
Teachers Farewell Shayari
वो जो जाते हैं स्कूल उन रास्तों से जुदा हम हो गए
आज अपने स्कूल से विदा हम हो गये
विदाई की घड़ी है आई, सबके आँखों में आँसू है लाई,
आपकी पूरी हो हर अभिलाषा दुआ ये सबके जुबान पर है आई
न जाने कैसे सब थम सा गया है
ये लम्हा, ये मुलाकात, ये जज्बात,
जैसे कोई साजिश होने को है
मनो कोई अपना खोने को है
बिना बताए ही सही, लेकिन तुम चले तो गए हो
तबसे ये जाना कि दर्द को संभलके नहीं
बल्कि सजा के रखना मुमकिन है।
मेरे लफ़्ज़ों में क्या है!!
तरह-तरह से एक बस तुम्हारा ज़िक़्र!!!
एहसास करा देती है रूह, जिन की बातें नहीं होती
इश्क वो भी करते है जिन की, मुलाकातें नहीं होती
है विदाई की यह बेला, लगा है आंसुओं का रेला, पर है खुशी का साथ…
है आगे दुनिया बड़ी जहां मिलेगी आपको जीवन की नई सौगात।
कल न हम होंगे न कोई गिला होगा,
सिर्फ सिमटी हुई यादों का सिलसिला होगा,
जो लम्हें हैं चलो हंस के बिता लें ,
जाने कल जिंदगी का क्या फैसला होगा
यदि आप इतने हिम्मत वाले है कि अलविदा कह सकें,
तो आपका जीवन आपको एक नया हाय अवश्य कहेगी.
साथ-साथ जाते थे स्कूल लेकिन आज हम जुदाहो जायेंगे
रखना ख्याल अपना दोस्तों क्योंकिआज हमविदा होजायेंगे।
बहुत याद आयेंगे ये कॉलेज के दिन,
कैसे दिन गुजरेगी यारा तेरे बिन
खूबियां हम में इतनी तो नहीं ,
कि तुम्हें कभी याद आएंगे,
पर इतना तो ऐतबार है हमें खुद पर,
कि आप हमें कभी भूल नहीं पायेंगे
समुन्दर न हो तो कश्ती किस काम की
मजाक न हो तो मस्ती किस काम की
दोस्तों के लिए कुर्बान है ये जिंदगी,
अगर दोस्त न हो तो फिर ये जिंदगी किस काम की
विदा तो होना ही था आपको आज हो या कल
पर जुदा कभी मत होना ये वादा करो अब।
आप हमसे दूर नहीं जा रहे हैं, आप हमारे दिल के पास आ रहे हैं,
आप जहाँ में जहाँ भी रहे, मुस्कुराते और खिलखिलाते रहे।
एक गुज़ारिश
एक इल्तिजा
रुक जाओ ना।
College farewell Shayari in Hindi
यादों की झड़ी सी है आंखों में छाई
हो रही है आज आपकी विदाई
हम करते है ईश्वर से प्रार्थना
पूरी हो जीवन की हर कामना।
फिक्र करूं या जिक्र करूं
आपके बिना ये सफर कैसे पूरा करूं।
दिमाग को समझाऊं तो मन नहीं समझता
दिल को समझाऊं तो आंखें रो पड़ती है।
जीवन की कश्ती डगमग थी किनारे लगा दिया
जमीं से उठाकर सिहासन पर बिठा दिया
और क्या तारीफ करूं आपकी आपने तो
खुद को मिटा कर हमें बना दिया।
कभी-कभी जिंदगी के कुछ पल कितने खास बन जाते है
कि वो हमसे हमेशा के लिए जुड़ जाते है
ना चाहते हुए भी वह हमसे दूर चले जाते है
सिर्फ कुछ यादें इस जहन में कुछ इस कदर समा जाती है
कि जिंदगी के हर मोड़ पर वो लम्हे याद आते है।
School farewell Shayari in Hindi
बस रुँधे कंठ है, यूँ विकल कर दिया
दिल हुआ तरबतर, मन तरल कर दिया
आपकी ये जुदाई, कठिन हो गई
इस विदाई ने हमको, सजल कर दिया।
भोर गमगीन होकर खबर लाई है
दिन भी बेचैन है, धूप घबराई है
आपको हम विदाई दे दे,
मगर दिल सुबकने लगा, आंख भर आई है।
आज मिलेगे, कल मिलेंगे
विदा हो जाओगे आज आप
ना जाने फिर कब मिलेंगे।
कोर पलकों की भीगी, तुम्हारे लिए
हो सोहबत सभी की, तुम्हारे लिए
आपकी शोहरते, इत्र बनकर उड़े
हर खुशी को जमीं की, तुम्हारे लिए।
काश जिंदगी को हम पीछे मोड़ सकते
कतरा कतरा वक्त गुजर जाएगा
रूह का दामं भी साथ छोड़ जाएगा
पल दो पल साथ गुजार लो आज यारों
कल का क्या भरोसा जाने कौन कहां चला जाएगा।
farewell Shayari in Hindi for Seniors
विदाई का ये दिन है, माहौल थोड़ा गमगिन
लेकिन दुआ है रब से, आप यूं ही हंसते रहो,
महकते रहो, सबके दिल में बसते रहो।
आपका हर पल इंतजार करेंगे हम
आप कर दे इशारा तो, जन्नत भी छोड़ आएंगे हम
आपकी हर खुशी है हमको मंज़ूर है
पर विदा आपको, हम ना कर पायेंगें।
विदा तो आप हो रहे हो इस कॉलेज से
बस आंखों के सामने से जा रहे हो
दिल से कैसे निकल के जाओगे आप।
था आपका साथ तो बेहिचक चल पड़े हम
गिर भी पड़े हम तो साथ खड़े नजर आए हो आप
जिन से सीखा है जिंदगी जीना कैसे कर दें विदा
क्या बड़ी बात है, हम अगर रो पड़े।
Also Read-
Shayari is one of the most popular ways to express emotions in India. Whether it’s happiness, sadness, love, or anger, people often turn to shayaris to communicate their feelings. And what better way to say goodbye to a beloved teacher than with a heartfelt farewell Shayari in Hindi, college farewell Shayari in Hindi?
दोस्तों अगर आपको हमारी आजकी पोस्ट Farewell Shayari in Hindi for Teachers पर लिखा पोस्ट आपको बेहद पसंद आया होगा। अगर आप इन शायरियो का उपयोग अपने विदाई समारहो में करोगे तो यक़ीनन हमको बेहद ख़ुशी होगी। और हम ऐसे ही आपके लिए तरह तरह के पोस्ट लाते रहेंगे। धन्यवाद।