Life Poetry in Hindi || ज़िंदगी पर कुछ शानदार कविताएं
नमस्कार, दोस्तों आज हम आप सभी के लिए हमारी पोस्ट पर Life Poetry in Hindi पर कुछ शानदार कविताओं का साग्रह लाये है जो आपको बेहद पसंद आने वाला है। ये सभी कविताएं महान कवियों ने अपने जीवन को आधार मान कर लिखी है जो आज सभी के लिए एक प्रेणा का स्त्रोत बन चुकी है। आज दुनिया में हम अपने निजी काम में इतने व्यस्त हो गए है की हम अपना जीवन जीने का तरीका ही भूल चुके है। में उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा लेख पसंद आएगा।
Life Poetry in Hindi – ज़िंदगी पर हिंदी में कविता
Poetry on Life Iin Hindi-
काश,जिंदगी सचमुच किताब होती
पढ़ सकता मैं कि आगे क्या होगा?
क्या पाऊँगा मैं और क्या दिल खोयेगा?
कब थोड़ी खुशी मिलेगी, कब दिल रोयेगा?
काश जिदंगी सचमुच किताब होती,
फाड़ सकता मैं उन लम्हों को
जिन्होने मुझे रुलाया है..
जोड़ता कुछ पन्ने जिनकी यादों ने मुझे हँसाया है…
खोया और कितना पाया है?
हिसाब तो लगा पाता कितना
काश जिदंगी सचमुच किताब होती,
वक्त से आँखें चुराकर पीछे चला जाता..
टूटे सपनों को फिर से अरमानों से सजाता
कुछ पल के लिये मैं भी मुस्कुराता,
काश, जिदंगी सचमुच किताब होती।
Hindi Poetry on Zindgi-
पूछा जो मैंने एक दिन खुदा से,
अंदर मेरे ये कैसा शोर है,
हंसा मुझ पर फिर बोला,
चाहतें तेरी कुछ और थी,
पर तेरा रास्ता कुछ और है,
रूह को संभालना था तुझे,
पर सूरत सँवारने पर तेरा जोर है,
खुला आसमान, चांद, तारे चाहत है तेरी,
पर बन्द दीवारों को सजाने पर तेरा जोर है,
सपने देखता है खुली फिजाओं के,
पर बड़े शहरों में बसने की कोशिश पुरजोर है..
Poetry About Life Hindi Mai-
छोटी सी है ज़िन्दगी
हर बात में खुश रहो…
जो चेहरा पास न हो,
उसकी आवाज़ में खुश रहो…
कोई रूठा हो आपसे,
उसके अंदाज़ में खुश रहो…
जो लौट के नहीं आने वाले,
उनकी याद में खुश रहो…
कल किसने देखा है…
अपने आज में खुश रहो…
Hindi Kavita on Life
सफर में धूप तो बहुत होगी तप सको तो चलो,
भीड़ तो बहुत होगी नई राह बना सको तो चलो।
माना कि मंजिल दूर है एक कदम बढ़ा सको तो चलो,
मुश्किल होगा सफर, भरोसा है खुद पर तो चलो।
हर पल हर दिन रंग बदल रही जिंदगी,
तुम अपना कोई नया रंग बना सको तो चलो।
राह में साथ नहीं मिलेगा अकेले चल सको तो चलो,
जिंदगी के कुछ मीठे लम्हे बुन सको तो चलो।
महफूज रास्तों की तलाश छोड़ दो धूप में तप सको तो चलो,
छोटी-छोटी खुशियों में जिंदगी ढूंढ सको तो चलो।
यही है ज़िन्दगी कुछ ख़्वाब चन्द उम्मीदें,
इन्हीं खिलौनों से तुम भी बहल सको तो चलो।
तुम ढूंढ रहे हो अंधेरो में रोशनी ,खुद रोशन कर सको तो चलो,
कहा रोक पायेगा रास्ता कोई जुनून बचा है तो चलो।
जलाकर खुद को रोशनी फैला सको तो चलो,
गम सह कर खुशियां बांट सको तो चलो।
खुद पर हंसकर दूसरों को हंसा सको तो चलो,
दूसरों को बदलने की चाह छोड़ कर, खुद बदल सको तो चलो।
Best Heart Touching Poetry on Life-
उसकी अहमियत बताना भी ज़रूरी है – हिंदी कविताउसकी अहमियत है क्या, बताना भी ज़रूरी है !
है उससे इश्क़ अग़र तो जताना भी ज़रूरी है !!
अब काम लफ़्फ़ाज़ी से तुम कब तक चलाओगे !
उसकी झील सी आंखों में डूब जाना भी ज़रूरी है !!
दिल के ज़ज़्बात तुम दिल मे दबा कर मत रखो !
उसको देख कर प्यार से मुस्कुराना भी ज़रूरी है !!
उसे ये बारहा कहना वो कितना ख़ूबसूरत है !
उसे नग्मे मोहब्बत के सुनाना भी ज़रूरी है !!
किसी भी हाल में तुम छोड़ना हाथ मत उसका !
किया है इश्क़ गर तुमने, निभाना भी ज़रूरी है !!
सहर अब रूठना तो इश्क़ में है लाज़मी लेकिन !
कभी महबूब गर रूठे तो मनाना भी ज़रूरी है !!
😊
दोस्तों ये पोस्ट बड़ी मेहनत से आप सभी के लिए लिखी गई है। में आशा करता हूँ की आपको हमारी पोस्ट Life Poetry in Hindi पर लिखा लेख पसंद आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इसे शेयर करना न भूले। और हम ऐसे ही आपके लिए तरह तरह की पोस्ट लाते रहेंगे। धन्यवाद।