Poem on Parents In Hindi || माता पिता पर 5+अनमोल कविताएं
दोस्तों आप सभी काफी अच्छी तरह से जानते है की माता पिता हमारी ज़िंदगी में क्या मायने रखते है माता पिता का होना जैसे भगवन का तुम्हारे पास होना। दोस्तों माता पिता ईश्वर की बनाई गई सबसे प्यारी रचनाओं में से एक है जो हर किसी को नसीब नहीं होते। एक पिता ही होता है जो अपने बेटे को अपने से आगे जाते देख आनंद का अनुभव करता है एक माता ही होती है जिसके लिए उसका बेटा एक हीरो होता है छाए दुनिया कुछ भी बोले उस माँ को कोई फरक नहीं पड़ता वे हमेशा अपने बच्चो को प्यार करती आई है।
हमारी ज़िंदगी में ऐसे काफी मोड़ आते है जब हम अपने माता पिता को बधाई तो देना चाहते है लेकिन कभी हिम्मत नहीं होती की गले लग कर माता पिता को बधाईया दे। माता पिता के प्रति हमारे दिल में जो प्यार है उसे हमने एक कागज़ में उतार दिया आपकी जो भावनाये है आप उसे एक कागज़ के माध्यम से अपने माता पिता को शेयर कर सकते है। ऐसी ही कुछ पोस्ट आज हम आपके साथ शेयर करने जा रहे है जैसे:- Poem on Parents In Hindi में उम्मीद करता हूँ की आपको ये लेख पसंद आएगा।
माता पिता पर कविता – Poem on Parents In Hindi
देव मिले है धरती पर
मात पिता के रूप
प्रभु सलाहमत रखना उनको
चाहे मुझे कष्ट मिले भरपूर
कितना सहन किया दर्द उन्होंने
रखा खुशहाल हमें
आज अगर वो कर्ज भूले हम
लानत है जीवनदान हमें.
उन देवो को दुःख देकर के
चैन कहाँ पर पाएगा
कितना भी धन अर्जित कर लो
सुख कभी न आएगा
मेरी दौलत मेरे माँ बाप है
इस दौलत पर मुझे गुरुर है
क्या देव भेजे है धरती पर
ये देवों के भी देव हैं.
आरजू है प्रभु से मेरी
जन्म जन्म मिले देव यहीं
न मिले अगर ये देव मुझे
मिले नहीं मुझे जीवन कहीं
Mummy papa par Kavita-
माता-पिता हमें ईश्वर का वरदान है,
वो हमारे जीवन में हमेंशा विद्यामान है,
हमें छांव में रखा खुद जलते रहे धूप में,
हमने देखा है फरिश्ता अपने माता-पिता के रूप में,
मां का आंचल ठंडी छांव सा लगता है,
पिता का प्यार सहारे की तरह साथ रहता है,
जो हमारे बुरे समय में हमेंशा साथ होते हैं,
वो कोई और नहीं बल्की हमारे मां बाप होते हैं,
माता पिता के प्यार का कोई मूल्य नहीं होता,
इनकी सेवा करने से बड़ा कोई तीर्थ स्थल नहीं होता,
जिसके होने से मैं खुद को मुकम्मल मानती हूं,
मेरे रब के बाद में बस अपने मां बाप को जानती हूं,
मेरी दुनिया में इतनी जो शोहरत है,
वो सिर्फ मेरे माता पिता की बदौलत है,
माँ बाप के प्यार को कभी ना भूलना,
नहीं तो पड जाएगा जीवन की कठिनाईयो में झूलना,
रखना हमेंशा अपने मां बाप को ऐसे घर में,
जैसे तुम रहते थे अपने मां बाप के घर में,
जीवन में हमें उनका सतकार करना,
कभी अपने मां बाप का बहिष्कार न करन
Poem on Mummy Papa In Hindi
रहें हमेशा हमारें साथ,
कभीं ना छोड़े हमारा हाथ,
है हुम उनक़े राज़दुलारे,
है हम उनक़े सबसे प्यारे!!
है हम उनके राज़कुमार,
हमसें करते है वो ब़हुत सारा प्यार,
हमेशा हमारा दयांं वह रख़ते,
क्या हम उनसें प्यार नही कर सक़ते?
अच्छा बुरा सब़ दिलाया,
बुरें से हमे लडना सिख़ाया,
हैंं एक फ़ूल,
जिसके है वो वनमाली!!
रख़ते रखते ख्याल हमारा,
उन्होने हमारा ज़ीवन है संवारा,
करते है रख़वाली हमारी,
क्योकि हमसे है उनके दुनियां सारी!!
आंसू बहाकर हमे हसाया है,
नीदें उडा के हमे सुलाया है,
डाटकर हंसाया अपने आप है,
दुनियां कहते उन्हे “माँ बाप” है!!
Best Poem on Parents In Hindi
में रह पाउ आपके बिना,
ये सोचना बेकार है,
मेरे ज़िन्दगी में आपके सिवा,
और कहा प्यार है,
आप लोगो ने बड़ा किया,
ज़िन्दगी जीने का सही सिल्हा दिया,
परेशानियों में मेरा साथ दिया,
ज़िन्दगी जीने का सही मार्ग दिया,
आपने मेरी ज़िन्दगी सवारी,
आपके बिना कैसे करलु जीने की तैयारी||
Poem on Parents Anniversary in Hindi
पापा का प्यार, माँ की दुलार,
दादी के हाथ का खाना,
दादा के साथ रोज घूम के आना,
रात को नानी की कहानी,
सुबह नाना को भी है अपनी मस्ती बतानी,
खेल खेलकर कर,
मेरे पता पिता के साथ है,
मुझे ज़िन्दगी बितानी,
प्यार की बौछार है,
चारो तरफ बस मेरे माँ बाप का प्यार है|
Read Best Parents Poem in Hindi
Parents Poem in Hindi:- There are no words that can truly describe how much I love and appreciate you. You have always been there for me, through good times and bad. You have never given up on me, even when I may have deserved it. I am so grateful to have you as my parents. I know that I would not be the person I am today without your love and support.
I am so proud to be your son/daughter. I know that I have been blessed with the best pita par poem in hindi in the world. I will never be able to repay you for all that you have done for me, but I promise to always make you proud.
दोस्तों में आशा करता हूँ की आपको हमारी पोस्ट Poem on Parents In Hindi पर लिखा आर्टिकल पसंद आया होगा और क्यों पसंद नहीं आएगा ये आर्टिकल माता पिता पर जो था आप सभी इन पोस्ट के माध्यम से अपने माता पिता को बधाईया दे सकते हो। जिससे उन्हें काफी खुसी मिलेगी और हां अपने माता पिता का हमेशा सम्मान करे वही है एक जो आपकी तर्रकी चाहते है। आप यह पोस्ट अपने माता पिता के साथ जरूर शेयर करे। धन्यवाद।