Poem on Birthday in Hindi || जन्म दिन पर हिंदी कविताएं
Poem on Birthday in Hindi : – आज एक बार फिर Bihar News Hindi पर आप सभी का स्वागत है। आज हम आपके लिए आपके बर्थडे की कुछ शुभकामनाये लेकर आये है। आप ही नहीं हम सब के लिए हमारा जन्म दिन बेहद ख़ास होता है। और इस दिन हम का हम बड़ी बेसब्री से इंतज़ार करते है। इस दिन आपको अपने रिश्तेदार, दोस्त, वे अन्य लोगो से जन्मदिन की शुभकामनाये मिलती है। आपके लिए हम आज ऐसी ही कुछ मजेदार पोस्ट लाये है। जिससे आप भी अपने दोस्तों अपनी प्रेमिका को जन्मदिन की बधाई दे सकते हो। में उम्मीद करता हूँ की आपको हमारी पोस्ट पर लिखा लेख पसंद आएगा।
Poem on Birthday in Hindi – जन्मदिन पर कविता
short poem for birthday wishes
खुशियाँ रूपी दरिया में ही आपकी जीवन-कश्ती हो
सदा वही स्पर्श करे, जिस हवा में खुशबू बसती हो
जन्म-दिन के पन्नों में बस सुख से भरी कहानी हो
बार-बार ये दिन आए, जब तक सागर में पानी हो
घर-आँगन गुलज़ार रहे, दामन में बस अच्छाई हो
हृदय-तल से जन्म-दिवस पर बारम्बार बधाई हो
उच्च विचार हो, नेक इरादे, आपकी हर-एक बात अमल हो
हर पल मन हर्षाए जैसे झील में हँसता हुआ कमल हो
मुकद्दर आपसे खफ़ा ना हो, ख्वाहिशें हमेशा पूरी हो
चेहरे पर हो नूर सदा ही, अपनों से ना दूरी हो
बुरे कर्म को हाथ उठे ना, हर पल सदा भलाई हो
हृदय-तल से जन्म-दिवस पर बारम्बार बधाई हो
poem on mother birthday in hindi
जन्म दिन मुबारक हो माँ!
लो माँ… एक साल और बीत गया
ना हो पाया
इस साल भी
हमारा मिलन,
सोचा था…
इस जन्म दिन पर
मैं तुम्हारे साथ रहूँगी,
पर मेरी विवशता देखो,
नहीं आ पाई इस साल भी,
क्योंकि…
मैं निभा रही हूँ
उन कसमों को, उन वादों को
जो तुमने मुझे निभाने को कहा था…
परिवार के उन दायित्वों को
जो तुमने मुझे सिखाया था…
जब मैं विदा हो चली थी
उस घर से इस घर के लिये
पर माँ!
मैं माँ और पत्नी के साथ-साथ
इक बेटी भी हूँ ना…
मुझे भी तुम्हारी याद आती है
तुम्हारी वो सुकून भरी गोद
जब मैं टूटती या बिखरती हूँ
पर, फिर लग जाती हूँ
निभाने दायित्वों को
तुम्हारी ही दी हुई
शिक्षा को
तुम भी तो मुझे याद करती होगी माँ!
पर
तुम भी तो घिरी हो
दायित्वों के घेरे में,
पर, तुम कभी नहीं थकती।
लेकिन, मैं देख पाती हूँ
वो मायूसी
जो मेरे दूर रहने से छा जाती है
तुम्हारी आँखों में
पर, माँ ! तुम उदास मत होना
शायद अगले साल
तुम्हारे जन्मदिन पर मैं
तुम्हारे पास होऊँ
इसी इन्तजार में…
आज से ही गिनती हूँ दिन…
३६५ हाँ पूरे ३६५ दिन…
फिर मिलकर काटेगें केक
मैं खिलाऊँगी केक का टुकडा तुम्हें
जो अपनी देश की धरती से दूर रहकर
नहीं खिला पायी
और तुमने भी तो..
मेरे ही कारण
केक बनाना ही छोड़ दिया
और छोड़ दिया जन्म दिन मनाना भी
माँ ! अगले साल मनाएँगे जन्म दिन
सजायेंगे महफिल
और तुम
केक बनाकार रखना
और फिर
मेरा इन्तजार करना…
मेरा इन्तजार करना…
poem for daughter on her birthday in hindi
जब से तू आई है बिटिया
मेरे जीवन में बहार छाई है
सिर्फ बिटिया नही है तू
मेरे जीवन की परछाई है !!
आज के दिन जो मुझे मिला
वो खूबसूरत नजराना हो तुम
मुझे जिंदगी जीने का मिला
एक अर्थपूर्ण बहाना हो तुम !!
मेरे चेहरे पर जो खिले
वो प्यारी मुस्काना हो तुम
तेरे चेहरे को देख खिले
मेरे जीवन की वो बगिया हो तुम !!
तुझ से मिली मुझे प्रेरणा
जब हर पल तुम मुस्काती हो
मिलती मुझको नई ऊर्जा
जब खिल-खिलाकर मुझसे मिलती हो !!
फलो -फूलो तुम अमरबेल सी बढ़ती जाओ
धन-धान्य से परिपूर्ण हो ये जीवन तुम्हारा !!
चलो सदैव नेक राह पर लक्ष्य में बढ़ती जाओ
दिल से निकले यही दुआ बस, तुम हर जन्म मेरी बिटिया बन आओ |
poem for husband birthday in hindi
poem for sister birthday in hindi
जब तक चाँद चमकता होगा, नीलगगन की बाँहों में
तब तक फूल सितारे होंगे, आपके साथ पनाहों में
जब तक सूर्य दमकता होगा, आसमान की राहों में
तब तक आप जियेंगे ऐसे, जैसे फूल बहारों में।
Birthdays are a very special occasion for everyone. For us at Bihar News Hindi, it is an extra special day as we get to celebrate the poem on birthday in Hindi of our website with all of you. We wanted to take this opportunity to wish all of you a very Hindi poem on birthday! This is definitely a day worth celebrating! We hope that you enjoy this day with your loved ones and friends. May your birthday be filled with joy and happiness!