Safety Poem in Hindi | 5+ सुरक्षा पर बहतरीन कविताएं
Safety Poem in Hindi: आज हम सुरक्षा पर कुछ चुनिंदा कविताएं लाये है आज सब इतने व्यस्त हो गए है की किसी को अपनी कोई फ़िक्र नहीं सब अपनी अपनी मस्ती में लगे हुए है सामने क्या हो रहा है क्या नहीं किसी को कोई मतलब नहीं लोग अपनी तो छोड़ो दुसरो की सुरक्षा का दायित्व भी भूल चुके है ऐसी ही कुछ कविताएं आज हम आप सभी के लिए लाये है ताकि आप अपनी जिम्मेदारियों को समझ सके और अपनी ही नहीं सभी की सुरक्षा का ध्यान रखे। में उम्मीद करता हूँ की आपको हमारा लेख पसंद आएगा।
सड़क सुरक्षा पर स्वरचित कविता हिन्दी मे | Safety Poem in Hindi Mai
hindi language road safety poem in hindi
बच्चो सड़क करो तुम ध्यान से पार,
देखो दाए बाए,
रखो सुरक्षा का ख्याल,
जान का है इसमें जोखिम,
बिना थामे किसी बड़े का हाथ,
सड़क मर करो तुम पार,
सड़क़ पर सावधान होक़र चलेगें
ग़ति सीमा क़ा हम ध्यान रखेगे
दुपहियां वाहन तभी ज़ब हेलमेट लग़ाएगें
सड़क सकेतों क़ा पालन क़रेगे।
ओवर-लोड वाहन ऩही चलाएगें
ओवर-टेक सम्भलक़र क़रेगें
अन्य वाहनो सें निश्चित दूरी ब़नाकर चलेगे
तभी तो हम दुर्घटना सें ब़चेंगे।
लाल पर रुकेगे, हरें पर चलेगें
पीलें पर सूझ-बूझ सें धीरेधीरें चलेगें
चौपाये वाहन मेंं सीट-बेल्ट लगाक़र चलेगें
अब़ हम दुर्घंटना को क़म करेगें।
Safety Poem Compition – सुरक्षा कविता
सावधानी से कार्य करो भई
घर सुरक्षित जाना है।
घर मे माँ इंतजार है करती
अपना मुख उन्हें दिखाना है
अपने लिए न ही सही
पर उनके लिए सुरक्षित रहना
किसी ने तुम्हे आगाज न किया
ये तुम फिर से न कहना।
एक ही लाठी तुम उनके जीवन की
तुम विश्वास आखरी हो
तेज चलाओ जब भी गाड़ी सोचना
तुम ही आस आखरी हो।
हर क्षेत्र में कही भी जाओ
सुरक्षा नियम का पालन करना
जब भी मन भटके इस से
एक बार बस घर वालो को सोचना।
धैर्य ओर अनुशासित रहकर
जब कार्य करना सीख जाओगे
उस दिन मेरे बंधु सखा तुम
सुरक्षित घर जा पाओगे
सुरक्षा नियम का पालन करना
कर्तव्य प्रथम हमारा है
सभी सुरक्षित रहे समाज मे
यह संकल्प हमारा है।।
Industrial Safety Poem in Hindi
सुरक्षा कर्त्तव्य है हमारा सुरक्षित हो हर कार्य हमारा
सुरक्षा का धर्म निभाना सुरक्षित रोज़ घर जाना
सुरक्षा के मापदंड का पालन है कर्त्तव्य हमारा
इससे सुरक्षित होगा हमारा परिवार सारा
हर कार्य के पहले जानो
सुरक्षा के हर मापदंड को पहचानो
सुरक्षित कार्य है कर्त्तव्य हमारा
बिना जाने सबको करो न कोई काम
इससे अपने कारखाने का हो सकता है नुकसान
अपने कार्य की हरदम करो समीक्षा
सुरक्षा से कार्य करने पर प्रबल होगी इच्छा
हमें लेना है यह संकल्प
सेफ्टी का कोई नहीं है विकल्प
सुतरक्षित हो कार्य कर्तव्य हमारा
यह है कर्तव्य हमारा
safety poem in hindi pdf
सावधानी से कार्य करो भई
घर सुरक्षित जाना है।
घर मे माँ इंतजार है करती
अपना मुख उन्हें दिखाना है
अपने लिए न ही सही
पर उनके लिए सुरक्षित रहना
किसी ने तुम्हे आगाज न किया
ये तुम फिर से न कहना।
एक ही लाठी तुम उनके जीवन की
तुम विश्वास आखरी हो
तेज चलाओ जब भी गाड़ी सोचना
तुम ही आस आखरी हो।
हर क्षेत्र में कही भी जाओ
सुरक्षा नियम का पालन करना
जब भी मन भटके इस से
एक बार बस घर वालो को सोचना।
धैर्य ओर अनुशासित रहकर
जब कार्य करना सीख जाओगे
उस दिन मेरे बंधु सखा तुम
सुरक्षित घर जा पाओगे
सुरक्षा नियम का पालन करना
कर्तव्य प्रथम हमारा है
सभी सुरक्षित रहे समाज मे
यह संकल्प हमारा है।।
Also Read-
दोस्तों आज की हमारी Safety Poem in Hindi परलिखे लेख का उदेश्य आपको यही बताना था की आप अपनी सुरक्षा की जिम्मेदारी स्वयं उठाये किसी के भरोसे न रहे। लेकिन इसका मतलब ये नहीं की आप किसी दूसरे की भी सुरक्षा ना करे आप दुसरो की जरूर सहायता करे। आप ये पोस्ट सोशल मीडिया पर जरूर शेयर करे ताकि लोग भी सुरक्षा के प्रति जागरूक हो सके धन्यवाद।