Hasya Kavita in Hindi || हास्य कविता हिंदी में
Hasya Kavita in Hindi : – आज हम आ सभी के लिए कुछ मजेदार Funny kavita हिंदी में लाये है। ये सभी कविताएं काफी प्रसिद्ध कवियों के माध्यम से लिखी गई है। में उम्मीद करता हूँ। की आपको हमारी हिंदी हास्य कविता जरूर पसंद आएगी। तो आइये देखते है। इन महान कवियों की कुछ मजेदार कविताएं।
Best Hasya Kavita in Hindi – हास्य कविता हिंदी में
Hindi Comedy Poems
हम स्कूल रोज हैं जाते,
शिक्षक हमको पाठ पढ़ाते।
दिल बच्चों का कोरा कागज,
उस पर ज्ञान अमिट लिखवाते।
जाति-धर्म पर लड़े न कोई,
करना सबसे प्रेम सिखाते।
हमें सफलता कैसे पानी,
कैसे चढ़ना शिखर बताते।
सच तो ये है स्कूलों में,
अच्छा इक इंसान बनाते।
hasya kavi sammelan hindi
बड़े आलसी भालूराम,
सारे दिन करते आराम।
बेच खा गए नई किताबें
जूते, चप्पल और जुराबें,
मास्टर जी का डंडा खाकर,
क्यों रोते अब चालूराम?
हाथ हाथ पर रखकर बैठे,
रहते हैं ये दिन भर ऐंठे,
इसीलिए तो लोग इन्हें सब
कहते हैं अब टालूराम!
सबसे लड़ते और झगड़ते
दिन-दिन भर ये मन में कुढ़ते,
झल्लाते हैं, झुँझलाते हैं
बिना बात झगड़ालूराम!
hasya kavita hindi mein
डॉक्टर बोला-
दूसरों की तरह
क्यों नहीं जीते हो,
इतनी क्यों पीते हो?
वे बोले-
मैं तो दूसरों से भी
अच्छी तरह जीता हूँ,
सिर्फ़ एक पैग पीता हूँ।
एक पैग लेते ही
मैं नया आदमी
हो जाता हूँ,
फिर बाकी सारी बोतल
उस नए आदमी को ही
पिलाता हूँ।
short hasya kavita in hindi
बड़े आलसी भालूराम,
सारे दिन करते आराम।
बेच खा गए नई किताबें
जूते, चप्पल और जुराबें,
मास्टर जी का डंडा खाकर,
क्यों रोते अब चालूराम?
हाथ हाथ पर रखकर बैठे,
रहते हैं ये दिन भर ऐंठे,
इसीलिए तो लोग इन्हें सब
कहते हैं अब टालूराम!
सबसे लड़ते और झगड़ते
दिन-दिन भर ये मन में कुढ़ते,
झल्लाते हैं, झुँझलाते हैं
बिना बात झगड़ालूराम!
यह भी पढ़े- Hindi Diwas Par Hasya Kavita || हिंदी दिवस पर हास्य कविताएं
If you like hindi hasya kavita, then definitely pay attention to the website. hasya kavita in hindi are very good collection here. What is the name of the website Hasya Kavita in Hindi. (hasya kavita hindi)
A very good collection of humorous poems has been made here, which you will definitely like. After reading comedy poems you will get a Bahrain star of happiness lane in your life. Humor poems come only, but they help you to change your thinking and bring happiness in your life.
हां तो दोस्तों आपक हास्य कविताएं कैसी लगी। में आशा करता हूँ की हमारी हिंदी कविताओं ने आपका जरूर मनोरंजन किया होगा। अगर आपको Hasya Kavita in Hindi अच्छी लगी तो इन्हे शेयर करना ना भूले। धन्यवाद।