दोस्तों आप सभी ने अपना बचपन जरूर जिया है और बेशक बड़ा शानदार जिया होगा बचपन में हम सबको एक बात हमेशा सिकाई गई है। की अपने से बड़ो का सम्मान और छोटो से प्यार हमेशा करो लेकिन एक बात हमको कभी नहीं सिखाई गई की खुद से भी कभी प्यार कर लिया करो। दोस्तों ज़िंदगी के इस सफर में ऐसे काफ़ी दौर आते है जब हमको तन्हाइयो का सामना करना पड़ जाता है। अगर हमने बचपन से ही खुद से प्यार किया होता तो ऐसा दिन कभी नहीं आता हमको कभी तन्हाइयो का मुँह भी नहीं देखना पड़ता। जीवन में कोई भी कितना भी सागा क्यों ना हो माता पिता और परिवार वालो के आलावा इस दुनिया में तुम्हार अकोइ साथ नहीं देने वाला। इसलिए हमेशा खुद से प्यार करे दुनिया क्या सोचती है। ये तुम सोचना छोड़ दो। तो आइये चलते है हमारी आजकी पोस्ट Self love Quotes in Hindi पर मुझे उम्मीद है आपको हमारा लेख जरूर पसंद आएगा।
Best Self love Quotes in Hindi
Self-love in Hindi
चुनौतियों से डरना नहीं, बल्कि उनका सामना करना सीखो,
आसान व समतल सड़कें कभी भी किसी को अच्छा ड्राइवर नहीं बनातीं।
हम बेशक दिखते अकेले हैं, लेकिन अपने
आप में ही एक कारवां साथ लिए चलते हैं।
Shayari on self-love
मैं गलत हो सकता/सकती हूं, लेकिन नकारा नहीं।
खराब घड़ी भी दिन में एक बार सही समय बताती है।
सूरज और चांद की ख्वाहिश नहीं मुझे,
जहां दिल को सुकून मिले वहीं मेरे खुदा का दर है।
जिंदगी बेहद आसान हो अगर हर शख्स एक
दूसरे से और खुद से प्यार करने की कला सीख जाए।
आपको खुद पर आत्मविश्वास न हो, फिर भी
आत्मविश्वासी होने का नाटक कीजिए। एक दिन ऐसा
आएगा जब आपको खबर तक न होगी और आपको
अपने आप पर सबसे ज्यादा भरोसा होगा।
Self-love Quotes for Instagram
–
खटकती हूँ मैं इस दुनिया की नजरों में क्यूंकी में दुनिया के इशारो पर नहीं बल्कि खुद की शर्तो पर चलती हूँ ।
क्यू मांगु इस दुनिया में किसी का साथ
जब आए थे अकेले और जाना भी है अकेले ।
Self short love quotes
अगर आप अपने लिए एक बेहतर दुनिया
बनाने की चाह रखते हैं, तो सबसे पहले आपको
खुद पर विश्वास रख अपने से प्यार करना होगा।
कई बार टूटा/टूटी हूं, तब जाकर यह समझ
आया है कि खुद से प्यार करना समय की
जरूरत नहीं, जिंदगी जीने की पहली शर्त होती है।
लाखों दुकानें खुली हैं हर चौक चौराहे पर,
लेकिन खुशियां और प्यार खरीदने से नहीं मिलती।
भले ही मैं जिंदगी की दौड़ में सबसे पीछे
रह गया/गयी हूं, लेकिन उन्होंने मुझसे मेरी
जीत छीनी है, जीतने की मेरी हिम्मत नहीं।
कहते हैं कि दूसरों से हमें एक नजर में
भी प्यार हो जाता है। फिर खुद से प्यार
का हुनर सीखने में पूरी उम्र क्यों लग जाती है?
quotes on self love in Hindi
जो है उसी से शुरू करें, जहाँ है
वहां से शुरू करें, पर्फेक्ट मौके के
इंतजार ने करोड़ो सपनों को खत्म
कर दिया है.
कौन क्या सोचता है, इसकी परवाह
आप न कीजिए। लोगों की सोच पर
आपका कोई नियंत्रण नहीं है।
अकेला छोड़ ही रही हो तो
पहले इसकी वजह तो बता दो।
उसकी मुहब्बत के आगे मैंने अपने
गुरूर को बेचा नहीं खत तो लिखा
मैंने उसके नाम मगर उसे भेजा नहीं।
वो इंसान दुनिया जीतने की हिम्मत
रखता है,जो इंसान अकेले चलने की
हिम्मत रखता है।
Quotes on Self love in Hindi.
Self-love quotes in Hindi are important to read and understand quotes on self love in Hindi. We all go through tough times where we feel down and useless. During these times, it is important to remember that we must always love ourselves first and foremost. If we don’t have a love for ourselves, how can we expect others to love us? In this article, we will discuss the importance of self-love and why you should always strive to be a better person!
हां तो दोस्तों आजकी हमारी पोस्ट Self love Quotes in Hindi पर लिखा लेख पढ़कर केसा लगा। इस लेख को पढ़कर जरूर आप समझ गए होंगे की ये दुनिया किसी काम की नहीं। सदैव खुद से प्यार करे खुद को समय दे और एक बहेतर इंसान के रूप में उभरे ताकि जो लोग आपकी निंदा कर रहे है उन्हको मुँह तोड़ जवाब मिले। और हां आप इस पोस्ट को Social Media और Whatsapp पर अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करे। धन्यवाद।