New Shayari in Hindi || शायरी स्टेटस, न्यू शायरी इन हिंदी
New Shayari in Hindi:- दोस्तों यहां हमने कुछ प्यार भरी शायरियो का कलेक्शन आपके साथ शेयर करने जा रहे है। अगर आप भी अपने साथी के लिए अपने प्यार का इजहार करने के लिए नए तरीके खोज रहे हैं? इन अद्भुत प्रेम शायरियों को हिंदी में देखें। ये खूबसूरत कविताएँ आपको अपनी भावनाओं को पूरी तरह से संप्रेषित करने में मदद करेंगी! तो इंतज़ार क्यों? अभी पढ़ना शुरू करें और उन्हें अपने प्रियजन के साथ साझा करें! में आशा करता हूँ की आपको हमारी पोस्ट जरूर पसंद आएगी। अगर पसंद आये तो शेयर करना ना भूले।
New Shayari in Hindi – बेस्ट शायरी इन हिंदी
shayari in hindi two line
इश्क़ है या कुछ और ये पता नहीं,
पर जो तुमसे है किसी और से नहीं!
मै कैसे कहू की उसका साथ कैसा है,
वो एक शख्स पुरे कायनात जैसा है!
तेरा होना ही मेरे लिये खास है,
तू दूर ही सही मगर मेरे दिल के पास है!
मुझे तेरा साथ ज़िन्दगी भर नहीं चाहिये,
बल्कि जब तक तू साथ है तबतक ज़िन्दगी चाहिए!
तुझसे मोहब्बत कुछ अलग सी है मेरी,
तुझे खयालो में नहीं दुआओ में याद करते है!
shayari in hindi papa
दिल दिया है आपको जान भी देंगे,
रहो खुश हमेशा हम रब से दुआ करेंगे!
मत पूछना कभी दोबारा,
कि तुम मेरे क्या लगते हो,
जैसे दिल के लिए धड़कन जरूरी है
वैसे मेरी साँसों के लिए तुम जरूरी हो..!!
उसकी तलाश में जब मैंने भटकना छोड़ दिया,
यादों में उनकी खोकर मैंने तड़पना छोड़ दिया,
वो आये तो सही लेकिन उस वक़्त,
जब इस दिल ने उनके लिए धड़कना छोड़ दिया..!!
जाने कैसे समझाऊं तुम्हे मैं,
कि तुम्हारे बिना ज़ी नहीं पाऊँगा,
जो ना मिला तुम्हारा साथ मुझे,
घुट-घुट कर मर जाऊंगा..!!
गुज़र गई वो तारों वाली सुनहरी रात,
फिर याद आ गयी हमें तुम्हारी मीठी याद,
है दुआ कि हर पल हो तुम्हारी खुशियों से मुलाक़ात,
ख़ुदा करे हो मुस्कराहट के साथ तुम्हारे इस दिन की शुरुआत..!!
words for shayari in hindi – लव शायरी हिंदी में
झूठा लव और वफ़ा की कसमें,
साथ देने का वादा,
कितना झूठ बोलती है दुनिया,
सिर्फ समय बिताने के लिए..!!
समय के साथ बदल जाओ,
या फिर समय बदलना सीख लो,
कभी भी किस्मत को मत कोसो,
हर हाल में संभलना सीख लो..!!
बिखरे हुए ख़्वाबों और रूठे हुए अपनों ने मुझे उदास कर दिया,
वर्ना दुनिया वाले रोज मुझसे मेरे मुस्कुराने की वजह पूछते थे..!!
जाने क्यों मुझे रोना नहीं आता,
जाने क्यों अपना दर्द-ए-दिल बताया नहीं जाता,
लोग अक्सर साथ छोड़ देते हैं मेरा बीच राह में,
शायद मुझे ही रिश्ते निभाना नहीं आता..!!
काश कि आप यह समझ सकते,
कि इस कम्बखत काश से रोजाना कितना लड़ते हैं हम,
किसी ना किसी दिन तो पा ही लेंगे ए मंज़िल तुम्हे,
ठोकरें ज़हर तो नहीं जो खाकर मर जाएंगे हम..!!
Best Love Shayari In Hindi
वापस लौट आया है हवाओं का रुख मोड़ने वाला
दिल में फिर उतर रहा है दिल तोड़ने वाला
अपनों के बीच बेगाने हो गए हैं
प्यार के लम्हे अनजाने हो गए हैं
जहाँ पर फूल खिलते थे कभी
आज वहां पर वीरान हो गए हैं
जो शख्स तेरे तसव्वुर से हे महक जाये
सोचो तुम्हारे दीदार में उसका क्या होगा
हो तल्लुक तो रूह से हो
दिल तो अक्सर भर जाते हैं
यह भी पढ़े-
Best Shayari in Hindi on love 2022
Smartness Shayari 2022
Happiness Shayari in Hindi 2022
Dosti Status in Hindi 2022
New Shayari in Hindi:- मुझे उम्मीद है की आपको हमारा लेख प्यार वाली शायरी हिंदी में पढ़कर मजा आया होगा। अगर ऐसा है तो आप इन शायरियो को अपनी प्रेमिका के साथ शेयर करना ना भूले। हम ऐसे ही आपके लिए नई नई पोस्ट लाते रहेंगे। धन्यवाद।