Top 20+ Raksha Bandhan Shayari in Hindi – रक्षाबंधन पर बधाई संदेश
आज हमने आप सभी के लिए Raksha Bandhan Shayari पर ब्लॉग पोस्ट लिखी है ताकि आप इस रक्षाबंधन पर अपने भाई बहन को शायरी वे रक्षा बंधन बधाई सन्देश भेज शुभकामनाये दे सके, इस साल, रक्षा बंधन गुरुवार, 11 अगस्त को पड़ रहा है। यह त्योहार पूरी दुनिया में हिंदुओं द्वारा मनाया जाता है, लेकिन यह भारत और नेपाल में विशेष रूप से लोकप्रिय है। रक्षा बंधन पर भाई-बहन उपहारों का आदान-प्रदान करते हैं और एक साथ समय बिताते हैं।
बहनें अपने प्यार और सुरक्षा के प्रतीक के रूप में अपने भाइयों की कलाई के चारों ओर विशेष राखी के धागे बांधती हैं। बदले में, भाई अपनी बहनों की हमेशा देखभाल करने और उन्हें नुकसान से बचाने का वादा करते हैं। रक्षा बंधन एक खुशी का अवसर है जो भाई-बहनों के बीच विशेष बंधन का जश्न मनाता है। यह एक दूसरे के प्रति प्यार और कृतज्ञता व्यक्त करने का दिन है। रक्षा बंधन हमारे पूर्वजों और उनके भाई-बहनों के साथ उनके मजबूत बंधनों को याद करने का भी समय है। अब चलत है हमारे आर्टिकल की और मुझे उम्मीद है की आपको हमारी पोस्ट पसंद आएगी।
Raksha Bandhan Shayari in Hindi – रक्षा बंधन शायरी इन हिंदी
Raksha Bandhan Whasapp Status – रक्षा बंधन पर शायरी
तोड़े से भी ना टूटे, ये ऐसा मन बंधन है,
इस बंधन को सारी दुनिया कहती रक्षा बंधन है।
या रब मेरी दुआओं में इतना असर रहे,
फूलों भरा सदा मेरी बहन का घर रहे।
ये लम्हा कुछ खास है,
बहन के हाथ में भाई का हाथ है,
तेरा भाई हमेशा तेरे साथ है।
बहन का प्यार किसी दुआ से कम नहीं होता,
वो चाहे दूर भी हो तो गम नहीं होता,
अक्सर रिश्ते दूरियों से फीके पड़ जाते है,
पर भाई-बहन का प्यार कभी कम नहीं होता।
बिन राखी के हर भाई का सारा गौरव झूठा है,
बहन की मन्नत से, हर दुश्मन का सर टूटा है,
बिना दुआ के बहना की, भाग्य भाई का रूठा है,
रक्षाबंधन भाई बहन के रिश्ते का मान अनूठा है।
मेरी प्यारी बहना, तुम जल्दी घर आना,
और मेरे लिया सूंदर सी राखी लाना..!!
Raksha bandhan 2022 shayari in Hindi
राखी का त्यौहार है,
राखी बंधवाने को भाई तैयार है,
भाई बोला बहना मेरी अब तो राखी बांध दो,
बहना बोली कलाई पीछे करो,
पहले उपहार दो।
खुश किस्मत होती है वो बहन,
जिसके सर पर भाई का हाथ होता है,
हर परेशानी में उसके साथ होता है,
लड़ना झगड़ना फिर प्यार से मनाना,
तभी तो इस रिश्ते में इतना प्यार होता है।
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार,
नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक, मिले भाई को खुशियां हज़ार ।
खूबसूरत एक रिश्ता तेरा मेरा है,
जिस पर बस खुशियों का पेहरा है,
नज़र ना लगे कभी इस रिश्ते को,
क्योंकि दुनिया का सबसे प्यारा भाई मेरा है।
हैप्पी रक्षा बंधन भाई
बना रहे ये प्यार सदा,
रिश्तों का अहसास सदा,
कभी ना आये इसमें दूरी, राखी लाये खुशियाँ पूरी।
Best Raksha Bandhan Shayari SMS In Hindi – (भाई के लिए बहन की शायरी)
हर सावन में आती राखी,
बहना से मिलवाती राखी,
चाँद सितारों सी चमकीली, कलाई को भर जाती राखी!
भाई बहन के प्यार का बंधन,
है इस दुनिया में वरदान,
इसके जैसा दूजा कोई न रिश्ता, चाहें ढूंढ लो सारा जहान।
प्यार मैं जो कभी पकड़े जाओ..
देर ना करो, फ़ौरन भाई बहन बन जाओ..
बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार
नही मांगती बड़े उपहार
रिश्ता बना रहे सदियों तक
मिले भाई को खुशियाँ हज़ार
कच्चे धागों से बनी पक्की डोर हैं राखी
प्यार और मीठी शरारतों की होड़ हैं राखी
भाई की लम्बी उम्र की दुआ हैं राखी
बहन के प्यार का पवित्र धुआं हैं राखी
Shayari on Raksha Bandhan for brothers
वैसे तो है हम बाल ब्रह्मचारी, पर लड़की दिखी तो आँख मारी
पट गई तो हमारी, वरना..कर लेते है राखी की तैयारी..
हमारी खूबियों को अच्छे से जानती है बहनें,
हमारी कमियों को भी पहचानती है बहनें,
फिर भी हमें सबसे ज्यादा मानती है बहनें।
रेशम के धागों का है यह मजबूत बंधन
माथे पर चमके चावल रोली और चन्दन
प्यार से मिठाई खिलाये बहन प्यारी
देख इसे छलक उठीं आँखों भर आया मन..
रिश्ता हम भाई बहन का,
कभी मीठा कभी खट्टा, कभी रूठना कभी मनाना
कभी दोस्ती कभी झगड़ा, कभी रोना और कभी हँसना,
ये रिश्ता हैं प्यार का, सबसे अलग सबसे अनोखा..
यह भी पढ़े-
हां तो दोस्तों आजकी हमारी पोस्ट Raksha Bandhan Shayari पर भाई बहन का ये अनोखा प्यार देख कर केसा लगा। ये सभी भाई बहन शायरिया आप रक्षाबंधन पर शेयर कर सकते है। और अपने भाई बहन को रक्षाबंधन की बधाई दे सकते है। अगर हमारी पोस्ट आपको पसंद आई है तो शेयर करना ना भूले।