Shayari

हैप्पी रक्षाबंधन शायरियाँ 2022| Raksha Bandhan Shayari in Hindi

Raksha Bandhan Shayari in Hindi:’- आज हमने आप सभी के लिए बेस्ट रक्षा बंधन शायरियो का कलेक्शन शेयर किया है। जैसा की आप सभी जानते है की साल 2022 में रक्षा बंधन Thursday,11 August को बनाया जाएगा। रक्षा बंधन एक विशेष त्योहार है जो भाई-बहन के रिश्ते का जश्न मनाता है। यह एक ऐसा समय है जब भाई-बहन एक-दूसरे के लिए अपने प्यार का इजहार कर सकते हैं। यह रक्षा बंधन, अपनी बहन या भाई को कुछ रक्षा बंधन उद्धरण, रक्षा बंधन व्हाट्सएप स्थिति संदेश, रक्षा बंधन एसएमएस शायरी या रक्षा बंधन पाठ संदेश क्यों नहीं भेजते? ये संदेश उन्हें खुश कर देंगे, और वे आने वाले वर्षों के लिए आपके प्यार की यादों को संजोए रखेंगे!

Best Raksha Bandhan Shayari

Shayari on Raksha Bandhan in Hindi

साथ पले और साथ बढ़े हैं,
खूब मिला बचपन में प्यार।
भाई बहन का प्यार बढ़ाने आया ये त्यौहार,
Happy Raksha Bandhan to all!!

सबसे प्यारी मेरी बहना, सुख में दुःख में साथ रहना,
जीवन की खुशिया है तुमसे, तुम हो तो फिर क्या कहना।

ये धागा नहीं वादा है,
बहन का भाई पर भरोसा है।

उसका हुसन गया कलेजा चीर,
नयनों से छूटा एक तीर,
वो मुस्कराई, नज़दीक आई और
बोली “राखी बन्धवाले मेरे वीर”

raksha bandhan shayari 2022

चंदन की लकड़ी फूलों का हार
अगस्त का महीना सावन की फुहार
भैया की कलाई बहन का प्यार
मुबारक हो आपको रक्षाबंधन का त्योहार
Happy Raksha Bandhan

अपनी खुशियों को भाईयों पर वार देती है,
बहने तो ताउम्र बस स्नेह और प्यार देती है!
लड़ता है भाई बेशक़ वजह बेवजह बहन से,
पर बहन से नोक-झोंक ही उसे करार देती है!

मांगी थी दुआ हमने रबसे,
देना मुझे एक प्यारी “बहन” जो अलग हो सबसे।
उस खुदा ने दे दी हमें एक प्यारी सी “बहन”
और कहा-संभालो इसे ये “अनमोल” है सबसे।

राखी कर देती है, सारे गिले-शिकवे दूर…
इतनी ताकतवर होती है कच्चे धागों की पावन डोर।
शुभ राखी!!

raksha bandhan best shayari

रक्षा-बन्धन का त्योहार है,
हर तरफ खुशियों की बौछार है,
बँधा एक धागे में भाई-बहन का प्यार है।

दूसरे की बहन के बारे में उतना ही बोलो,
जितना खुद की बहिन के बारे में सुन सको..!!

यूँ तो राखी में हर किसी की कलाई भरी होती है,
पर बहन न होने का दर्द उससे पूछो,
जिसकी कलाई राखी के दिन सूनी पड़ी होती है..!!

बहन की विदाई हो जाती हैं,
पर वो कभी भी दिल से भुलाई नही जाती हैं..!!

Raksha bandhan shayari for brothers

राखी का त्योंहार आया खुशियों की बहार लाया,
आज ये दुआ करते हैं हम भैया खुश रहो तुम हर दम..!!

ज़िन्दगी भर साथ गुज़रे हुए वह ज़माने याद रहते हैं,
बदलते दौर में कुछ चेहरे और रिश्ते याद रहते हैं..!!

बहन चाहे सिर्फ प्यार दुलार नहीं मांगती बड़े उपहार,
रिश्ता बने रहे सदियों तक मिले भाई को खुशियां हज़ार..!!

raksha bandhan shayari for sister

फूलों का तारों का सबका कहना हैं,
दुनिया में सबसे अच्छे मेरे भैया हैं..!!

बांधे भाई की कलाई पे धागा और लेती हैं ये वादा,
राखी की लाज भैया निभाना इस बहना को भूल ना जाना..!

यह भी पढ़े –

आपको हमारे माध्यम से लिखा गया आर्टिकल Raksha Bandhan Shayari in Hindi पर रक्षाबंधन शायरी इन हिंदी पढ़कर कैसा लगा। ये सभी शायरिया हमने आप सभी के लिए लिखी है क्योकि रक्षाबंधन भी बेहद करीब है इसलिए आप इन सभी बेस्ट रक्षाबंधन शायरी स्टेटस के माध्यम से अपने भाई या बहन को रक्षाबंधन की बधैया दे सकते है। और अगर हमारी पोस्ट आपको पसंद आई है तो शेयर करना ना भूले। धन्यवाद।

Nishant

If this is a news website related to Bihar and is in Hindi language, it's likely to provide news and information about events, politics, culture, and other topics relevant to the state of Bihar in India. To learn more about the website, you might consider visiting it directly and exploring its content, checking for an "About Us" or "Contact" page, or looking for reviews and mentions online.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!