Best Diwali Quotes in Hindi – लेटेस्ट 30+ दिवाली कोट्स
आप सभी को बिहार न्यूज़ हिंदी की तरफ से दिवाली के ढेर सारी शुभकामनाये। जैसा की आप सभी को पता है की अब दिवाली आने में कुछ ज्यादा समय शेष नहीं रह गया है। इस साल दिवाली Monday, 24 October 2022 को बड़ी धूम धाम से मनाई जायेगी। दिवाली का ये पर्व हिन्दू धर्म में बड़ा धार्मिक पर्व माना जाता है। इस दिन सभी भगवन श्री राम के अयोध्या आने की ख़ुशी में दिवाली का ये शुभ पर्व रौशनी वे अपने घरो के बहार दिए जलाकर भगवन राम का स्वागत करते है। और बम पटाको ये ये दिन एक ख़ास दिन बन जाता है। इसलिए आज हमने आप सभी के लिए Diwali Quotes in Hindi में पोस्ट की है ताकि आप सभी इस सभी कोट्स, शायरियो के माध्यम से लोगो को दिवाली की बधाईया दे सके। अब चलते है हमारे आर्टिकल की तरफ मुझे उम्मीद है की आपको हमारा लेख पसंद आएगा।
Best Diwali Quotes in Hindi – दीपावली की शुभकामना सन्देश
Quotes on Diwali in Hindi – दीपावली कोट्स इन हिंदी
पटाखों की आवाज से गूँज रहा संसार,
दीपक की रौशनी और अपनों का प्यार,
मुबारक हो आपको दीपावली का त्यौहार।
“झिलमिलते दीपों की आभा से प्रकाशित ये
दीवाली आपके घर आँगन में, धन धान्य सुख
सम्रिधि और ईश्वर का अन्नत
आशीर्वाद लेकर आए..!! Happy Diwali”
दीप से दीप जले तो हो दीपावली
उदास चेहरे खिलें तो हो दीपावली
बाहर की सफाई तो हो चुकी बहुत
दिल से दिल मिले तो हो दीपावली…
सड़कें चाहे कितनी भी कठिन क्यों न हो
आप यूँ ही अपना साहस बनाए रखना,
चाहे तुम हजार बार हारो
जीत की उम्मीद के दिये जलाये रखना।
Diwali wishes in Hindi status
“रोशन हो दीपक और सारा जग जगमगाए,
लेके साथ सीता मैया को राम जी हैं आये,
हर शहर लगे मनो अयोध्या हो, आओं हर द्वार
हर गली हर मोड़ पे हम दीप जलाएं !!
Wishing u very Happy Diwali”
सुख-समृधि आपको मिले इस दीवाली पर
दुख से मुक्ति मिले इस दीवाली पर
माँ लक्ष्मी का आशीर्वाद हो आपके साथ
और लाखों खुशियाँ मिले इस दीवाली पर…
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना
सड़कें चाहे कितनी भी कठिन क्यों न हो
आप यूँ ही अपना साहस बनाए रखना,
चाहे तुम हजार बार हारो
जीत की उम्मीद के दिये जलाये रखना।
Diwali wishes in Hindi short
दियों की रोशनी से झिलमिलाता आँगन हो,
पटाखों की गूँज से आकाश रोशन हो,
ऐसे आये के यह दिवाली,
हर तरफ़ खुशियों का मौसम हो।
दीपावली आए तो दीप जलाए,
जली फुलझडि़यां सबको भाए,
आप आप सभी को दीपावली की शुभकामनाएं।
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना,
जीवन में नई खुशियों को लाना,
दुख दर्द अपने भूल कर,
सबको गले लगाना,
और प्यार से ये दीवाली मनाना
दीवाली पर्व है खुशियों का,
उजालों का, माँ लक्ष्मी का
इस दीवाली आपकी जिंदगी खुशियों से भरी हो,
दुनिया उजालों से रोशन हो,
घर पर माँ लक्ष्मी का आगमन हो
Diwali quotes in Hindi for love
दीप जलते जगमगाते रहे,
हम आपको आप हमें याद आते रहे,
जब तक ज़िन्दगी है, दुआ है हमारी
आप यूँ ही दीये की तरह जगमगाते रहे………..
“दिवाली की हार्दिक बधाई”
गुल ने गुलशन से गुलफाम भेजा है,
सितारों ने गगन से पैगाम भेजा है,
मुबारक हो आपको ये दिवाली,
हमने तह दिल से ये पैगाम भेजा है।
याद आता है आपका दिलकश मुस्कुराना,
कोई बात बुरी लगी हो तो दिल से मिटाना,
हम आपका इस दिवाली करेंगे इंतज़ार,
आकर बस एक दिया मेरे साथ भी जलाना
दीवाली के इस मंगल अवसर पर,
आप सभी की मनोकामना पूरी हों,
खुशियाँ आपके कदम चूमे,
इसी कामना के साथ आप सभी को दिवाली की ढेरों बधाई.
देख तुम्हारी आँखों में,
हर ख़ुशी भुला देने का दिल करता है,
बस सिमट के तुम्हारी बाहों में
दीपक की भांति जगमगाने का मन करता है.
मुस्कुराते हँसते दीप तुम जलाना
जीवन में नई खुशियों को लाना
दुःख दर्द अपने भूलकर
सबको गले लगाना, सबको गले लगाना
आपको इस दिवाली की शुभकामनाएं
इक दीया दिवाली पर मोहब्बत के नाम का जलाएंगे,
जिन्दगी ने जो दी है खुशियाँ उसे जी भर के मनाएंगे,,
मुद्दतों बाद आज हम मिले हैं आप से कुछ इस तरह
सारे गमों को भुलाकर हम तुम में खो जायेंगे
Also Read –
हां तो दोस्तों आपको हमारी ब्लॉग पोस्ट Diwali Quotes in Hindi पर दिवाली के ऊपर सुविचार वे कोट्स पढ़कर कैसा लगा। आप ये सभी कविताये अपने दोस्तों वे परिवार वालो के साथ शेयर करना ना भूले। और हां हमे कमेंट में जरूर बताये की आपको हमारी कोनसी श्री कोट्स पसंद आई ताकि हम आप सभी के लिए ऐसे ही तरह तरह की पोस्ट लाते रहे। धन्यवाद।