Quotes

गणेश चतुर्थी पर 30+ कोट्स/स्टेटस – Ganesh Chaturthi Quotes in Hindi 2022

दोस्तों आज हमने आप सभी के लिए Ganesh Chaturthi quotes in Hindi पर लेख लिखा है जैसा की आप सभी जानते है की गणेश चतुर्थी को अब ज्यादा दिन शेष नहीं रह गए है हिंदुस्तान में गणेश चतुर्थी हिंदू धर्म में सबसे लोकप्रिय त्योहारों में से एक है। यह हाथी के सिर वाले भगवान गणेश के जन्मदिन का प्रतीक है, जो व्यापक रूप से बाधाओं के निवारण के रूप में प्रतिष्ठित हैं।

यह त्यौहार प्रतिवर्ष शुक्ल पक्ष के चौथे दिन (चंद्र मास का उज्ज्वल आधा) मनाया जाता है, जो आमतौर पर अगस्त या सितंबर में पड़ता है। इस बार गणेश चतुर्थी 31 अगस्त 2022 को मनाई जाएगी।

त्योहार के दौरान, भक्त भगवान गणेश की पूजा करते हैं और विशेष अनुष्ठान करते हैं, उनका आशीर्वाद लेते हैं और उनकी सुरक्षा के लिए धन्यवाद देते हैं। उत्सव का समापन गणेश विसर्जन नामक एक भव्य जुलूस के साथ होता है, जिसके दौरान भगवान गणेश के विशाल पुतलों को पास के पानी में ले जाया जाता है और विसर्जित किया जाता है। तो आइये इस विसर्जन का आनंद ले और गणेश चतुर्थी का त्यौहार मिलकर बनाये हमारे ये सभी विचार आपको जरूर पसंद आएंगे।

Ganesh chaturthi quotes in Hindi – गणेश चतुर्थी स्टेटस इन हिंदी
Ganesh ji shayari Hindi – गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं संदेश

ओम गं गणपतये नमो नमः
श्री सिद्धी विनायक नमो नमः
अष्टविनायक नमो नमः
गणपति बप्पा मौर्या
Happy Ganesh Chaturthi

गणपति जी का सर पर हाथ हो,
हमेशा उनका साथ हो,
खुशियों का हो बसेरा,
करे शुरुआत बप्पा के गुणवान से मंगल फिर हर काम हो।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

भक्ति का है नाम गणेशा,
शक्ति का है नाम गणेशा,
खुशियों का है नाम गणेशा,
सुख का हे धाम गणेशा।
Happy Ganesh Chaturthi

गणेश जी से आपको नूर मिले,
खुशियाँ आपको भरपूर मिले,
कोई कभी ना आए परेशानी,
सुख आपको जीवन में संपूर्ण मिले।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

दिल से जो भी मांगोगे मिलेगा,
ये गणेश जी का दरबार है,
देवों के देव वक्रतुंडा महाकाया को
अपने हर भक्त से प्यार है।
Happy Ganesh Chaturthi

त्वमेव माता च पिता त्वमेव,
त्वमेव बन्धुश्च सखा त्वमेव,
त्वमेव विद्या द्रविणं त्वमेव,
त्वमेव सर्व मम देवदेव।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

रूप बड़ा निराला,
गणपति मेरा बड़ा प्यार,
जब कभी भी कोई आई मुसीबत,
मेरे बप्पा ने पल में हल कर डाला।
Happy Ganesh Chaturthi

गणेश जी की ज्योति से नूर मिलता हैं,
सबके दिलों को सुरूर मिलता हैं,
जो भी जाता है गणेश जी के द्वार,
उसे कुछ ना कुछ ज़रूर मिलता हैं।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनाए

Ganesh Chaturthi 2022 Wishes

“रासायनिक मुक्त गणेश प्रतिमा का

उपयोग करके जल और

वायु प्रदूषण को बचाएं।”

हैप्पी गणेश चतुर्थी

भक्ति गणपति। शक्ति गणपति।

सिद्दी गणपति, लक्ष्मी गणपति

महा गणपति, देवो में श्रेष्ठ मेरे गणपति

हैप्पी गणेश चतुर्थी

आपका और खुशियों का

जनम जनम का साथ हो,

आपकी तरक्की की

हर एक की जुबान पर बात हो


“आते बड़ी धूम से गणपति जी,

जाते बड़ी धूम से गणपति जी,

आखिर सबसे पहले आकर

हमारे दिलों में बस जाते हैं गणपति जी।।

गणेश चतुर्थी की शुभकामनायें!”


आज से “GM” मतलब

“Ganpati Bappa Morya”

और “GN” मतलब

“Ganeshay Namah”

ganesh chaturthi shayari in hindi

पहला प्यार मतलब मेरी माँ ?? और दूसरे

मतलब मेरे गणपति बप्पा … ?? ।। गणपती बाप्पा मोरया ।।


Life बहोत Beautiful ? है…बस गणपती का प्रसाद ?

उसके ?? हाथ से मिलना चाहिए…? ।। गणपती बप्पा मोरया


पग में फूल खिले, हर ख़ुशी आपको मिले,
कभी न हो दुखों का सामना,
यही मेरी गणेश चतुर्थी की शुभकामना।
गणपति बाप्पा मोरया।
Happy Ganesh Chaturthi

रूप बड़ा निराला, गणपति मेरा बड़ा प्यार।
जब कभी भी कोई आई मुसीबत, मेरे बप्पा ने पल में हाल कर डाला।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।

रिद्धि-सिद्धि के तुम दाता,
दीन दुखियों के भाग्य विधाता।
जय गणपति देवा।

एक, दो ,तीन ,चार, गणपति की जय जयकार।
पाँच, छः, सात, आठ, गणपति है सबके साथ।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।


Ganesh Chaturthi Whatsapp Status

भगवान गणेश जी आपको खुशियाँ सम्पूर्ण दे,
जो भी भक्ति इनकी करे उसे सुख-सम्पति भरपूर दे।
हैप्पी गणेश चतुर्थी।

सुख करता जय मोरया,
दुख हरता जय मोरया।
गणेश चतुर्थी की शुभकामनाएं।

ज़मीन पर आकाश झूम के बरसे, आपके ऊपर अपनों का प्यार बरसे।
भगवान गणेश जी से बस यही प्रार्थना हैं,
आप ख़ुशी के लिए नही, ख़ुशी आप के लिए तरसे।
गणेश चतुर्थी की हार्दिक शुभकामनायें।

यह भी पढ़े-

Ganesh Chaturthi is a Hindu festival that celebrates the birth of Lord Ganesh. The festival is observed every year on the fourth day of the Hindu month of Bhadrapada. Lord Ganesh is widely revered as the remover of obstacles and is invoked before undertaking any new venture. The festival usually lasts for 10 days, with elaborate feasts and processions held in honor of Lord Ganesh.

Ganesh Chaturthi quotes in Hindi:- हम आशा करते है को आप सभी को हमारे माध्यम से लिखी ये गणेश चतुर्थी कविताये कोट्स जरूर पसंद आये होंगे। अगर आपको हमारा आर्टिकल पसंद आया है तो इसे गणेश चतुर्थी वाले दिन अपने दोस्तों वे परिवार वालो के सात जरूर साझा करे। धन्यवाद।

Nishant

If this is a news website related to Bihar and is in Hindi language, it's likely to provide news and information about events, politics, culture, and other topics relevant to the state of Bihar in India. To learn more about the website, you might consider visiting it directly and exploring its content, checking for an "About Us" or "Contact" page, or looking for reviews and mentions online.

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button
error: Content is protected !!